India vs West Indies (Ind vs WI) 2nd Test 1st Day: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 264 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने के समय हनुमा विहारी 42 और ऋषभ पंत 27 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले मयंक अग्रवाल 55 और कप्तान विराट कोहली 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पिछले मैच के शतकवीर अजिंक्य रहाणे इस टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 24 रन के निजी स्कोर पर केमार रोच का शिकार बने।
इससे पहले भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी चुनी। उसने लंच तक केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा के रूप में दो विकेट गंवाए थे और केवल 72 रन बनाए थे। राहुल 13 रन बनाकर आउट हुए। जेसन होल्डर की गेंद पर रहकीम कॉर्नवाल ने उनका कैच पकड़ा। दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर के रूप में पहचान बनाने वाले रहकीम ने इस मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। कॉर्नवाल ने चेतेश्वर पुजारा (6) को आउट कर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिलाई।
टीम इंडिया ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वेस्टइंडीज ने टीम ने दो बदलाव किए। उसने 143 किलो और 6 फीट 5 इंच के रहकीम कॉर्नवाल के अलावा जहमार हैमिल्टन को अपने आखिरी एकादश में शामिल किया। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने राहुल, मयंक और विराट को पवेलियन भेजा।
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के का टेस्ट में पहले बल्लेबाजी का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। यह 28वां टेस्ट मैच है, जिसमें टीम इंडिया पहली बल्लेबाजी कर रही है। इससे पहले हुए 27 टेस्ट मैच में से 22 में टीम इंडिया ने जीती है, जबकि 4 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे हैं। विराट की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को एकमात्र हार पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में मिली थी।


दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 264 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने के समय हनुमा विहारी 42 और ऋषभ पंत 27 रन बनाकर नाबाद थे।
लंच से पहले भारत अब कोई और विकेट नहीं गंवाना चाहेगी। कप्तान कोहली 27 गेंदों में सिर्फ 2 रन ही बना सकें हैं। वहीं मयंक 74 गेंदों में 32 पर खेल रहे हैं।
रहकीम कर्नवाल ने अपने डेब्यू मैच में टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा का विकेट झटका। पुजारा 6 के स्कोर पर शमह ब्रूक्स को अपना कैच थमा बैठे।
15 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने एक विकेट खोकर 43 रन बना लिए हैं। टीम यहां से एक साझेदारी बनाना चाहेगी। चेतेश्वप पुजारा और मयंक अग्रवाल के पास यहां बड़ी पारी खेलने का मौका है।
केएल राहुल अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 13 के स्कोर के दौरान होल्डर की गेंद पर रहकीम कर्नवाल को अपना कैच थमा बैठे। भारत का स्कोर- 36/1
शैनॉन गैब्रियल और केमर रोच भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में अब तक नाकाम रहे हैं। दोनों ही गेंदबाजों के खिलाफ राहुल और मयंक संभलकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर-32/0(6)
पहले तीन ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 12 रन बना लिए हैं। राहुल और मयंक दोनों ही 4-4 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शैनॉन गैब्रियल और केमर रोच को पहले विकेट की तलाश।
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा,मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
विराट कोहली ने पिछले 10 टेस्ट मैच में 51.70 के औसत से 879 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतकीय पारियां खेलीं। एक मैच में वे 97 रन पर आउट हो गए थे।
यदि इस मैच को टीम इंडिया जीत जाती है तो उसे 60 अंक मिलेंगे। इससे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उसका दबदबा और बढ़ जाएगा। वह अंक तालिका में पहले से ही टॉप पर है।
विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।