India vs West Indies A, 3-day Practice Match, IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज ए के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले हुआ यह मुकाबला इसलिए भी अहम था, क्योंकि भारत और वेस्टइंडीज ने काफी समय से टेस्ट मैच नहीं खेला था। इस मैच में भारत के लिए खास उपलब्धि चेतेश्वर पुजारा का शतक रहा। हालांकि, वे मैच के दौरान चोटिल भी हो गए।
चेतेश्वर ने अपना आखिरी टेस्ट इस साल 3 जनवरी को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसमें उन्होंने 193 रन की पारी खेली थी। करीब साढ़े सात महीने बाद टेस्ट खेल रहे पुजारा का यह शतक दर्शाता है कि वे टीम इंडिया के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं हैं। पुजारा के नाम 68 टेस्ट मैच में 18 शतक हैं। ऐसे में अभ्यास मैच में उनका चोटिल होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने पहली पारी 5 विकेट पर 297 रन बनाकर घोषित की। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 181 रन पर ही सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी भी 5 विकेट पर 188 रन बनाकर घोषित की। इस तरह वेस्टइंडीज को मैच के तीसरे और आखिरी दिन 305 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में वह 21 ओवर में 3 विकेट पर 47 रन ही बना पाई।
भारत की ओर से पुजारा के अलावा रोहित शर्मा ने 68, हनुमा विहारी ने 37 और 64, अजिंक्य रहाणे ने 1 और 54 रन की पारी खेली। इस मैच में टीम इंडिया की कमान रहाणे के ही हाथों में थी। वेस्टइंडीज की ओर से कावेम हॉज ने (51 और 5) और कप्तान जाहमार हैमिल्टन ने 33 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में इशांत शर्मा, उमेश यादव और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज के लिए जोनाथा कार्टर और आकिम फ्रेजर ने 3-3, जबकि रोमारियो शेफर्ड और खैरी पिएरे ने 1-1 विकेट झटके।


भारतीय टीम तीसरे दिन लंच होने तक दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाने में सफल रही। इसके साथ ही भारत ने 290 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली।
अजिंक्य रहाणे अर्धशतक बनाने के बाद आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। रहाणे के बाद ऋद्धिमान साहा मैदान पर आए हैं। भारत ने 62 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं।
ऋषभ पंत के बाद बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा पवेलियन लौट चुके हैं। जडेजा तेजी से रन बनाने की कोशिश में आउट हुए। इसी बीच रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
ऋषभ पंत के पास आझ फिर अपनी बल्लेबाजी से बड़े स्कोर करने का मौका था, लेकिन वह 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। पंत के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है।
विहारी को Fraser ने एलबीडब्ल्यू आउट कर विंडीज को तीसरी सफलता दिलाई। विंडीज की कोशिश यहां एक और विकेट झटकने की होगी। विहारी 64 रन बनाकर आउट हुए।
40 ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। विहारी 61 तो वहीं रहाणे 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रहाणे ने अब तक 95 गेंदों का सामना किया है। दूसरी तरफ विहारी को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और उन्होंने अब तक अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया है। विहारी ने 87 गेंदोें में अपना अर्धशतक पूरा किया।
जहां तक कुलदीप की बात है तो तीन विकेट लेने से उन्होंने अपना दावा मजबूत कर दिया है। अगर भारत दो स्पिनरों के साथ खेलता है तो उनको जगह मिलना तय है। भारत जब दोबारा बल्लेबाजी के लिये उतरा तो टीम प्रबंधन ने रहाणे को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने का सही फैसला किया लेकिन 35 ओवर के दौरान वह संघर्ष ही करते रहे।
इस बीच जसप्रीत बुमराह ने भी 11 ओवर किये। उमेश यादव टेस्ट टीम के लिये शीर्ष तीन गेंदबाजों में शामिल नहीं है लेकिन उन्होंने भी कैरेबियाई टीम का मध्यक्रम झकझोरा। इस प्रदर्शन के बावजूद अगर भारत पहले टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है तो बुमराह, शमी और ईशांत के रहते हुए उमेश को अंतिम एकादश में मौका मिलना मुश्किल है।
इससे पहले मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। ईशांत ने शुरू से ही सही लेंथ पकड़ ली थी। उन्होंने अपने पहले स्पैल में जेरेमी सोलोजानो (नौ) और ब्रैंडन किंग (चार) को पवेलियन भेजा।
पहली पारी में 116 रन की बढ़त लेने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 84 रन बनाकर अपनी बढ़त 200 रन पर पहुंचा दी है। हनुमा विहारी (नाबाद 48) अपने पूरे प्रवाह में दिखे जबकि पारी का आगाज करने के लिये भेजे गये कार्यवाहक कप्तान अंजिक्य रहाणे (नाबाद 20) संघर्ष करते हुए नजर आये।