India vs West Indies (Ind vs WI) 2nd ODI: टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज के दूसरे वनडे में रविवार को वेस्टइंडीज को 59 रन से हरा दिया। विराट कोहली ने इस मैच में शतक जड़ा। यह उनके करियर का 42वां शतक है। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 19वां रन बनाते ही पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जावेद मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 पारियों में 1930 रन बनाए थे। कोहली ने यहां आंकड़ा महज 34 पारियों में ही छू लिया।
भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए बारिश से बाधित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चौथी जीत हासिल की है। उसे पिछली बार वेस्टइंडीज के हाथों 2018 में पुणे के मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 279 रन बनाए। विराट कोहली टीम और मैच के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 125 गेंद पर 120 रन बनाए। वे मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 53 रन देकर 3 विकेट लिए।
डकवर्थ लुईस के नियम के आधार पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 46 ओवर में 270 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, उसके सभी बल्लेबाज 42 ओवर में 210 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के लिए यह मुकाबला खास रहा। वे वनडे में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ब्रायन लारा के 10348 रन को पीछे छोड़ दिया। गेल के 10353 रन हो गए। गेल का यह 300वां वनडे था। उन्होंने 297 वनडे वेस्टइंडीज और 3 वनडे आईसीसी एकादश के लिए खेले हैं।
बल्लेबाज | मैच | रन |
क्रिस गेल | 297 | 10353 |
ब्रायन लारा | 295 | 10348 |
शिवनारायण चंद्रपॉल | 268 | 8778 |
डेसमंड हेन्स | 238 | 8648 |
विवियन रिचर्डस | 187 | 6721 |
India vs West Indies 2nd ODI Live Cricket Score Online, Ind vs WI Live Score
अय्यर 58 गेंदों में 61 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। लिहाजा अगले मैच में उन्हें नंबर चार की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से रोक दिया गया है। 42.2 ओवर का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 233 रन बना लिए हैं।
कप्तान कोहली को कार्लोस ब्रैथवेट ने 120 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। कोहली ने विंडीज के खिलाफ अपना 42वां वनडे शतक पूरा किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कोहली का 8वां शतक रहा।
किसी एक टीम के खिलाफ शतक लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली सचिन से बस एक कदम पीछे हैं। सचिन वनडे करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक 9 शतक लगाए हैं। वहीं विराट ने इस शतक के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 8 शतक पूरे किए।
कोहली और अय्यर के बीच 88 गेंदों में अहम 89 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच कोहली ने अपना शतक पूरा किया।
विराट कोहली ने होल्डर की गेंद पर पारी का पहला छक्का लगाया। इस छक्के के साथ वह 90 के स्कोर पर आ गए हैं।
विराट कोहली धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। कोहली ने 98 गेंदों में 82 रन बना लिए हैं। कोहली के पास आज शतक जड़ने का शानदार मौका है।
श्रेयस अय्यर के पास बड़ी पारी खेलने का मौका है। अय्यर की कोशिश विराट के साथ एक बड़ी साझेदारी बनाने की होगी। अय्यर और कोहली टीम को 200 के पार ले जाना चाहेंगे।
विराट कोहली अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं। कोहली 85 गेंदों में 67 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ऋषभ पंत खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। एक बार फिर वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर रोस्टन चेज ने एक छोर से लगाम लगाकर रखने का काम किया है। पंत ने चेज की गेंद पर दो रन लेकर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
ऋषभ पंत और विराट कोहली पारी को सिंगल के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज इस समय किसी तरह का जोखिम नहीं उठा रहे हैं।
कॉटरेल की गेंद पर ऋषभ पंत ने अपनी पारी का पहला चौका लगाया। पंत और कोहली यहां एक साझेदारी बनाने का प्रयास करेंगे।
रोहित शर्मा 34 गेंदों में 18 रन बनाकर निकलोस पूरन के हाथों रोस्टन चेज की गेंद पर कैच आउट हो गए। रोहित के रूप में भारत को बड़ा झटका लगा है।
कार्लोस ब्रैथवेट पारी का 13वां ओवर लेकर आए। इस ओवर से उन्होंने सिर्फ दो रन दिया। ब्रैथवेट और रोच ने बल्लेबाजों को रोकने का काम किया है।
60 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी कर कोहली-रोहित ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाज फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच 41 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस दौरान कोहली ने 27 रन बनाए।
कोहली ने 19 रन पूरा करते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली अब विंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन महज 2 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान पर आ चुके हैं। शेल्डन कॉटरेल की दूसरी गेंद पर धवन ने दो रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के इस तरह रद्द होने पर निराशा जताई थी। यह मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम 12 वर्षों में कोई वनडे नहीं हारी है।
दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर 19 रन बना लेते हैं तो वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद के नाम यह रिकॉर्ड था।
कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के दौरान विराट ने कहा कि वह नंबर चार पर ऋषभ पंत को मौका देना चाहते हैं।
भारत के लिए अंतिम टी-20 मैच में सबसे अधिक 65 रन बनाने वाले ऋषभ पंत वनडे में भी अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे। पंत को विंडीज के खिलाफ बचे हुए दो मुकाबलों में बड़ी पारी खेलनी होगी।
क्रिस गेल पहले वनडे में महज 4 रन ही बना सके थे, ऐसे में आज वह टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। गेल आज वनडे करियर का अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे।
शुरुआती ओवर्स में पिच की नमी का फायदा गेंदबाज उठा सकते हैं। कोहली वनडे मैचों में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 4 और चौके लगाते ही वनडे मैचों में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 200 चौके लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
पहला मैच बारिश में धुलने के बाद फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि आज टॉस समय पर होगा। मैच पूरे 50-50 ओवर के होने की उम्मीद जताई जा रही है।