IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कोच राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री को लेकर एक बयान दिया है। उनका कहना है कि दोनों दिग्गजों की कोचिंग में बहुत अंतर है।

वर्चुलअ प्रेस कॉन्फ्रेंस में धवन ने दोनों कोच की खूबियों और अलग-अलग काबिलियतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया “उन दोनों की अपनी-अपनी खूबी हैं और दोनों काफी सकारात्मक इंसान हैं। मैंने रवि भाई के साथ काफी वक्त गुजारा है और उनका प्रोत्साहित करने का तरीका अलग है। रवि भाई की ऊर्जा काफी जोरदार है, वहीं राहुल भाई काफी शांत हैं, संयमित हैं और मजबूत भी हैं. हर किसी अपना-अपना तरीका है और मुझे उन दोनों के नेतृत्व में खेलने में मजा आता है।”

प्लेइंग इलेवन को लेकर भारतीय कप्तान का कहना है कि स्पिन गेंदबाजों को मौका मिलेगा। ऐसे में 2019 विश्वकप के 2 साल बाद एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहाल एक साथ खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा राहुल चहर को भी मौका मिल सकता है।

धवन ने कहा “”बेशक, कुलदीप और चहल के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। दोनों ने एक साथ कई सारे मैच खेले हैं और बेहतरीन गेंदबाजी भी की है। राहुल भी अच्छे स्पिनर हैं। हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं जो बेहतरीन फॉर्म में हैं।”

भारतीय टीम में भले ही कई स्टार खिलाड़ी नहीं है लेकिन उसके युवा खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब हैं और ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के छह मैचों की श्रृंखला रोमांचक होने की संभावना है।

किसी भी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में जीत प्रमुख होती है लेकिन इस दौरे में भारत कुछ नये संयोजन आजमा सकता है। श्रीलंकाई टीम में कोविड-19 के कुछ मामले आने के बाद यह श्रृंखला पांच दिन देर से शुरू हो रही है। श्रृंखला में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।