इंडिया चैंपियन टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका चैंपियन टीम के साथ करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इंडिया को इस सीजन का पहला मैच पाकिस्तान चैंपियन टीम से खेलना था, लेकिन इंडिया के खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के कारण इस मैच को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया था।
युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया की टीम एबी डिविलियर्स की टीम के साथ भिड़ेगी। एबी की साउथ अफ्रीका ने अब तक एक मैच जीते हैं और ये टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है जबकि इंडिया के पास एक अंक है और ये टीम चौथे स्थान पर मौजूद है। इंडिया को एक अंक पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द होने पर मिला था। इंडिया इस सीजन का पहला मैच जीतना चाहेगी और इस मैच का लाइव एक्शन आप इस तरह से देख सकते हैं।
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच कब खेला जाएगा?
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच 22 जुलाई, 2025 को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे शुरू होगा।
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच कहां खेला जाएगा?
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन ग्राउंड पर खेला जाएगा।
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच टीवी पर कैसे देखें?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स सीजन 2 के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स सीजन 2 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
इंडिया चैंपियंस टीम
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम
एशवेल प्रिंस, इमरान ताहिर, जैक्स रूडोल्फ, एबी डिविलियर्स (कप्तान), जस्टिन ओनटोंग, वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने वान विक, रूलोफ वान डेर मेरवे, रयान मैकलेरन, डेल स्टेन, अल्विरो पीटरसन, वेन पार्नेल, जोहान बोथा, हर्शल गिब्स, मर्चेंट डी लैंग।