वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 यानी इस लीग के दूसरे सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया युवराज सिंह की कप्तानी में अपना पहला मैच पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलेगी। 20 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में ये मैच दोनों टीमों के बीच भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से खेला जाएगा।
इंडिया लीजेंड्स ने पहले सीजन का खिताब जीता था और फाइनल में पाकिस्तान की टीम को ही हराया था। हालांकि इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है और सोशल मीडिया पर इस मैच को नहीं कराने की बात कही जा रही है, लेकिन इन सारी टेंशन के बीच ये मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।
इंडिया टीम की कमान युवराज सिंह के हाथों में होगी और इसमें सुरेश रैना, शिखर धवन, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं मोहम्मद हफीज एक मजबूत पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करेंगे जिसमें शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सोहेल तनवीर और कामरान अकमल शामिल हैं। वैसे हफीज ने इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की थी, लेकिन देखना होगा क्या वो इंडिया के खिलाफ भी कप्तानी करते हैं या अफरीदी ये जिम्मेदारी संभालते हैं। आइए जानते हैं कि आप किस तरह से इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच कब खेला जाएगा?
इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच 20 जुलाई, 2025 को खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे शुरू होगा।
इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच कहां खेला जाएगा?
इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच टीवी पर कैसे देखें?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स सीजन 2 के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है।
इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स सीजन 2 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
इंडिया चैंपियंस टीम
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान।
पाकिस्तान चैंपियंस टीम
मोहम्मद हफीज (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शोएब मलिक, शरजील खान, आसिफ अली, उमर अमीन, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुम्मन रईस, शाहिद अफरीदी, इमाद वसीम, फवाद आलम, सोहैब मकसूद, सरफराज अहमद, यूनिस खान, मिस्बाह-उल-हक, अब्दुल रज्जाक, सईद अजमल।