India vs New Zealand, Ind vs NZ 1st T20 2020: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम मंगलवार को ऑकलैंड पहुंची और बुधवार को आराम किया। टीम ने गुरुवार को अभ्यास किया।
शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की चोटों के बावजूद वैकल्पिक खिलाड़ियों ने अपनी उपयोगिता साबित करके टीम को कमी नहीं खलने दी है। धवन के विकल्प के तौर पर केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद धवन के लौटने पर उनके साथ अच्छी सलामी जोड़ी बनाई जब रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। इस बार भी धवन की गैर मौजूदगी में रोहित और राहुल पारी की शुरूआत कर सकते हैं।
India vs New Zealand 1st T20 Live Score: Watch here
प्लेइंग इलेवन-
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लिस टिक्नर, हैमिश बेनेट।
India vs New Zealand 1st T20 Live – यहां जानिए मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग


न्यूजीलैंड ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले दो ओवर में ही 19 रन बना लिए हैं। कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ऋषभ पंत को पहले टी-20 मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। कप्तान कोहली ने मैच से पहले ही कहा था कि वह केएल राहुल को टी-20 में भी विकेकीपिंग करते हुए देखना चाहेंगे।
मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (सी), टिम सेफर्ट (डब्ल्यू), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लिस टिक्नर, हैमिश बेनेट
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (डब्ल्यू), विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी
इस मुकाबले के लिए अब दोनों ही टीमें तैयार हो गई हैं। थोड़ी देर में कप्तान विलियमसन और विराट कोहली टॉस के लिए मैदान में पहुंचेगे। देखना होगा कि सिक्का किसके पक्ष में गिरता है।
इस मुकाबले का टॉस अब से थोड़ी देर में होने जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस अहम रोल निभाएगा। जो भी टीम टॉस जीतेगी उसकी कोशिश होगी कि वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले।
शिखर धवन के चोटिल होने के बाद अब रोहित शर्मा और केएल राहुल पर अधिक जिम्मेदारी आ गई है। पारी को शुरू करने के लिए दोनों के ऊपर ठोस शुरुआत की जिम्मेदारी होगी।
इ मुकाबले में न्यूजीलैंड की पिच पर रविंद्र जडेजा काफी सफल हो सकते हैं। उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों धमाल मचा सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो टिम साउदी भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। उनकी स्विंग के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को खास रणनीति बनानी होगी।
इस मुकाबले में कुलदीप या चहल आखिर किसे मौका मिलेगा। अगर आंकड़ो और मौजूदा लय को देखें तो कुलदीप यादव का पलड़ा भारी दिख रहा है। ऐसे में उनके खेलने की उम्मीद इस मुकाबले में ज्यादा नजर आ रही है।
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के लिए गेंदबाजों का रोल अहम होने वाला है। इस मुकाबले में जिस भी टीम की गेंदबाजी अच्छी होगी उसका पलड़ा भारी होगी। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए जो सबसे बड़ी मुसीबत है वह है केन विलियमसन की बल्लेबाजी। विलियमसन कमाल की लय में दिख रहे हैं और भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।
श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह कमाल के फॉर्म में हैं। इस मुकाबले में भी उनकी जिम्मेदारी काफी ज्यादा है क्योंकि मध्यक्रम में उनका रोल काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे वनडे में अय्यर ने जबरदस्त खेल दिखाया था।
मैच से पहले कप्तान कोहली ने कहा कि केएल राहुल ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
ऑकलैंड में होने वाले इस पहले टी20 मुकाबले में विराट कोहली मनीष पांडे के नाम पर भरोसा जता सकते हैं। मनीष शानदार लय में हैं और उनके टीम में होने से बल्लेबाजी की गहराई और बढ़ जाएगी।
5 मैचों की यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए विश्वकप 2020 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम होने वाली है। भारत-न्यूजीलैंड दोनों की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इसका आगाज करें। ऐसे में रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।
टीम इंडिया ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 11 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है जबकि 8 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है।
न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया की 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका शिखर धवन के रूप में लगा है। धवन कंधे की चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया गया है।