Ind vs Ban 1st T20: टी-20 इंटरनैशवल में पहली बार बांग्लादेश ने भारत को हराने का काम किया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से हराया। 149 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और लिटन दास पहले ही ओवर में दीपक चहर के शिकार बने। 7 के स्कोर पर उनका कैच केएल राहुल ने पकड़ा। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद सौम्या सरकार और मोहम्मद नईम के बीच अहम 46 रन की साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को मैच में बनाए रखा। युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद नईम को शिखऱ धवन के हाथों कैच आउट करा भारत को दूसरी सफलता दिलाई। मोहम्मद नईम 26 रन बनाकर आउट हुए। खलील अहमद ने 17वें ओवर में सौम्या सरकार को बोल्ड कर भारत को एक बार फिर मैच में लाने का काम किया। लेकिन रहीम के अर्धशतक की पारी के आगे सब बेकार साबित हुआ।
भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे अधिक 41 रन बनाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित 5 गेंदों में 9 रन बनाकर शहाबुल इस्लाम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। केएल राहुल और शिखर धवन के बीच 26 रन की साझेदारी को अमीनुल इस्लाम ने तोड़ा। अमीनुल इस्लाम की गेंद पर राहुल महमूदुल्लाह को आसान सा कैच थमा बैठे। इसके बाद अमीनुल इस्लाम ने श्रेयस अय्यर को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। वहीं शिखर धवन 42 गेंद में 41 रन बनाकर रन आउट हो गए।
अपना पहला मैच खेल रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें। शिवम दुबे महज एक रन बनाकर कैच आउट हो गए। ऋषभ पंत अंतिम के ओवरों में तेज गति से रन बनाने की कोशिश में आउट हुए। पंत 27 रन बनाकर शहाबुल इस्लाम की गेंद पर कैच आउट हो गए। बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया था।


19वें ओवर में लगातार चार चौके जड़कर मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश को जीत के बेहद करीब पहुंचाया। इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
क्रुणाल पंड्या ने चहल की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर एक आसान सा कैच छोड़ दिया। बांग्लादेश को जीत के लिए 14 गेंद में 28 रन चाहिए।
बांग्लादेश को जीत के लिए 20 गेंद में 37 रन की जरूरत है। बांग्लादेश के हाथ में आठ विकेट है, ऐसे में मैच का पलड़ा बांग्लादेश के पक्ष में दिखाई पड़ रहा है।
खलील अहमद अभी तक महंगे रहे हैं। भारत को अगर इस मैच को जीतना है तो खलील को अपनी लाइन लेंथ में सुधार लाना होगा। इसी बीच बांग्लादेश 100 रन पूरे किए।
क्रुणाल पंड्या 2 ओवर में 14 रन दे चुके हैं। भारतीय स्पिनरों ने अभी तक बेहद कम रन खर्चे हैं, वहीं तेज गेंदबाजों ने रन देने का काम किया।
ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे एक बार फिर बड़ी गलती की। पंत ने कप्तान रोहित को रिव्यू के लिए अप्रोच किया, जो कि गलत साबित हुआ।
युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद नईम को शिखऱ धवन के हाथों कैच आउट करा भारत को दूसरी सफलता दिलाई। मोहम्मद नईम 26 रन बनाकर आउट हुए।
सौम्या सरकार और मोहम्मद नईम के बीच 36 गेंद में 44 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम ने पचास का आकड़ा पार कर लिया है। भारत की मुश्किलें यहां से बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद बांग्लदेश ने जबरदस्त वापसी की। सौम्या सरकार ने छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) धुंध अपने चरम पर है और सुबह तक स्टेडियम के आसपास के क्षेत्रों में एक्यूआई 900 से अधिक था। सुबह हल्की बारिश होने के कारण इसमें सुधार हुआ और यह 550 के आसपास पहुंच गया। यह एक्यूआई भी खतरनाक माना जाता है लेकिन मैच रेफरी रंजन मदुगले ने परिस्थितियों का आकलन करने के बाद मैच जारी रखने के लिए हरी झंडी दिखा दी। इसके बावजूद तय नहीं था कि मैच हो पाएगा क्योंकि दृश्यता एक मसला था, लेकिन दर्शकों के लिए यह मायने नहीं रखता था। वे चार बजे से ही स्टेडियम में पहुंचने लग गए और शाम सात बजे मैच शुरू होने तक स्टेडियम का अधिकतर हिस्सा भर चुका था।
दीपक चहर ने पहले ही ओवर में लिटन दास को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। पहले ओवर से 9 रन आए और एक विकेट भी।
शहाबुल इस्लाम के ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने छक्का जड़कर टीम को 130 के पार पहुंचाया। भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा है।
शहाबुल इस्लाम 19 वां ओवर लेकर आए। पहली गेंद पर ऋषभ पंत ने दो रन बटोरे। दूसरी गेंद पर वह कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत टाइम नहीं कर पाए और 27 रन बनाकर आउट हो गए।
शुरुआती गेंदों को संभलकर खेलने वाले पंत ने अब शॉट लगाना शुरू कर दिया है। अंतिम तीन ओवर का खेल बचा हुआ है। भारत -110/5
शिवम दुबे के आउट होने के बाद बारतीय बल्लेबाजी कमजोर पड़ गई है। ऋषभ पंत एक छोर पर खड़े हैं, लेकिन दूसरी ओर उन्हें किसी का साथ नहीं मिल पा रहा।
शिवम दुबे बल्लेबाजी करने आए हैं। इंडिया ए के लिए दुबे अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। ऐसे में आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
पिछले 4 ओवर में भारत ने 23 रन बनाए हैं। अय्यर के मैदान से जाने के बाद रन रेट में गिरावट हुई। धवन बेहद धीमा खेल रहे हैं।
श्रेयस अय्यर तेज गति से रन बना रहे हैं। अय्यर ने एक चौका और दो छक्के की मदद से 12 गेंद में 22 रन बना लिए हैं। भारत ने 10 ओवर में दो विकेट पर 69 रन बनाए हैं।
केएल राहुल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं। आते ही उन्होंने जोरदार छक्का लगाकर अपनी फॉर्म का परिचय दिया।
केएल राहुल 16 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। राहुल अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। पिछले पांच ओवर में भारत ने 25 रन बनाए हैं।
धवन और राहुल के बीच 15 गेंदों में 11 रन की साझेदारी हो चुकी है। धवन यहां धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। चौथे ओवर से सिर्फ 4 रन आए।
रोहित 9 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रोहित ने डीआरएस का इस्तेमाल करते हुए अपना विकेट बचाना चाहा, लेकिन अंपायर कॉल्स के कारण उन्हें पवेलियन जाना पड़ा।
शहाबुल इस्लाम पहला ओवर लेकर आए। पारी की पहली ही गेंद पर रोहित ने चौका जड़कर अपना और टीम का खाता खोला।
रोहित शर्मा (कप्तान),शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , शिवम दूबे, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल।
चहल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर थे और अब वह अपनी जगह मजबूत करने पर ध्यान देंगे। जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो उन्हें शाकिब की बड़ी कमी खलेगी जिन्हें भ्रष्ट संपर्क की सूचना नहीं देने के कारण आईसीसी ने दो साल के लिए निलंबित कर रखा है।
हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर शिवम दुबे के पास खुद को साबित करने का यह बेहतरीन मौका है। दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज और बायें हाथ के बल्लेबाज दुबे की 'बिग हिटर' बनने की क्षमता की भी यह परीक्षा होगी।