Rohit Sharma Test Captaincy, IND vs AUS: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंडियन टेस्ट टीम (Indian Test Team)का कप्तान बने हुए एक साल का समय हो गया है, लेकिन इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं। टीम इंडिया (Team India) का ऑल फॉर्मेट कैप्टन बनने के बाद हिटमैन पिछले साल 3 टेस्ट मैच नहीं खेल पाए।
इंग्लैंड (England) के खिलाफ स्थगित 5वें टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का कारण नहीं खेल पाए। इस बाद टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे (India Tour of Bangladesh) पर दिसंबर 2022 में 2 टेस्ट खेली। अंगूठा चोटिल होने के कारण वह नहीं खेल पाए। इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और बांग्लादेश (Bangladesh) में केएल राहुल ने कप्तानी की। इंग्लैंड में टीम इंडिया का हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश में दोनों मैच जीती। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज की चुनौती है।
रोहित शर्मा के सामने चुनौती
विराट कोहली (Virat Kohli) के उत्तराधिकारी के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे पहली चुनौती वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)के फाइनल की टिकट बुक करने की होगी। विराट कोहली के दौर में टीम इंडिया (Team India)ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में धूल चटाई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।
रोहित शर्मा के करियर पर नजर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर ओपनर टीम को अच्छी शुरुआत देने की भी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने मार्च 2022 से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। कप्तान के तौर पर श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की 3 पारियों में उन्होंने 90 रन बनाए है। 46 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने अबतक 45 मैच में 46.13 के औसत से 3137 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।