ICC world t20 में ऑस्‍ट्रेलिया और इंडिया आमने-सामने हैं। टॉस गंवाकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की। ऑस्‍ट्रेलिया ने बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 160 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से फिंच ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। इसके अलावा मैक्‍सवेल ने 31 जबकि ख्‍वाजा ने 24 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलिया ने शुरुआत काफी तेज की थी। पहले 50 रन उन्‍होंने 4 ओवर में बनाए, लेकिन इसके बाद टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए।

LIVE SCORECARD जानने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

LIVE UPDATES:

भारत ने पांच गेंद रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया है।

19  ओवर के बाद भारत का स्कोर 157/4

एक और चौका, इस ओवर में  16 रन

डॉट बॉल…

कोहली ने एक औऱ चौका जड़ा

कोहली ने जड़ा एक और चौका

कोहली ने जड़ा चौका

पहली गेंद डॉट

18  ओवर के बाद भारत का स्कोर 141/4

कोहली ने जड़ा छक्का

16 गेंदों पर 31 रन

कोहली ने जड़ा एक और चौका 

कोहली ने जड़ा चौका

17  ओवर के बाद भारत का स्कोर 122/4

धोनी ने आखिरी गेंद पर जड़ा चौका

20 गेंदों पर 44 रन बनाने है भारत को, चौके-छ्क्कों की जरुरत

वाटसन के हाथों में बॉल, कोहली की हॉफ सेंचुरी

16  ओवर के बाद भारत का स्कोर 114/4

पांच गेंदों पर 10 रन

कोहली ने जड़ा चौका

कोहली ने रनों की रफ्तार बढ़ाई

15  ओवर के बाद भारत का स्कोर 102/4

भारत के 100 रन पूरे

अगली गेंद पर एक रन

धोनी ने जड़ा चौका

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 94/4

युवराज आउट

इस ओवर में पहली पांच गेंदों पर पांच रन 

पहली गेंद पर कोहली ने लिया सिंगल

13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 89/3

युवराज ने जड़ा छक्का

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 80/3

विरोट ने जड़ा छक्का

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68/3

इस ओवर में मात्र तीन रन

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 65/3

10 वां ओवर मैक्सवेल करा रहे हैं

युवराज के पैर में चोट, फीजियो कर रहे हैं मदद

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/3

युवराज के पैर की नस खीची, नए नियम के कारण रनर नहीं ले सकते

युवराज ने जड़ा चौका

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 50/3

रैना आउट , भारत मुश्किल स्थिती में

सात ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/2

रैना ने जड़ा चौका

इस ओवर में तीन गेंदों पर 1 रन

छह ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/2

शर्मा आउट, भारत को दूसरा झटका

पावर प्ले का आखिरी ओवर, वाटसन फेंक रहे हैं ओवर

पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/1

कोहली ने एक चौका और जड़ा

कोहली क्रीज पर, जड़ा चौका

चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 24/1

भारत को पहली झटका, धवन आउट

चौथे ओवर की शुरुआत शर्मा ने चौके से की

तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/0

तीसरी चौथी गेंद पर एक-एक रन

धवन ने जड़ा छक्का

हाजलेवुड के हाथों में गेंद

तीसरे ओवर की वाइड से शुरुआत

दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/0

इस ओवर में दो रन

कोल्टर फेंक रहे हैं दूसरा ओवर

पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0

चौथी गेंद पर एक रन, शर्मा क्रीज पर

हाजलेवुड कर रहे पहला ओवर, धवन ने दूसरी गेंद पर जड़ा चौका

भारतीय पारी की शुरुआत, धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर

पहली पारी के अपडेट्स देखने के लिए क्‍ल‍िक करें