उमेश यादव ने आज यहां अपना 100 वां विकेट हासिल किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के आठवें तेज गेंदबाज बने। उमेश ने अफगानिस्तान के रहमत शाह को पगबाधा आउट करके टेस्ट मैचों में विकेटों का सैकड़ा पूरा किया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के कुल 22 वें गेंदबाज हैं लेकिन अब तक कुल आठ भारतीय तेज गेंदबाज ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इस तरह से उमेश अब कपिल देव और जहीर खान जैसे गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गये हैं। कपिल ने 131 टेस्ट में 434 और जहीर ने 92 मैचों में 311 विकेट लिये।
टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों में इशांत शर्मा (236), जवागल श्रीनाथ (236), मोहम्मद शमी (110), करसन घावरी (109) और इरफान पठान (100) शामिल हैं। इस क्लब में शामिल अन्य सभी गेंदबाज स्पिनर हैं। इनमें अनिल कुंबले के नाम पर 619 विकेट दर्ज हैं।
गौरतलब है कि भारत ने उम्मीद के अनुरूप अफगानिस्तान की कमजोरियों का खुलासा करके आज यहां दूसरे दिन चाय के विश्राम तक 27.5 ओवर में 109 रन पर ढेर कर दिया जिससे इस एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के जल्दी समाप्त होने की संभावना बन गयी है। भारत ने पहली पारी में 365 रन की बड़ी बढ़त हासिल की जिससे भारतीय कप्तान अंजिक्य रहाणे ने अफगानिस्तान को फालोआन के लिये बुलाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखायी। इससे पहले आलराउंडर हार्दिक पंड्या की सतर्कता और आक्रामकता के मिश्रण वाली 71 रन की पारी से भारत ने अपनी पहली पारी में 474 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
बल्लेबाजी अफगानिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी रही है तथा उसके अनुभवहीन बल्लेबाजों के पास इशांत शर्मा (28 रन देकर दो विकेट) और उमेश यादव (18 रन देकर एक विकेट) की ंिस्वग और सीम से सामंजस्य बिठाने के लिये न तो तकनीक थी और न ही धैर्य। अफगानिस्तान का प्रत्येक बल्लेबाज सीमित ओवरों के ढांचे में ढला हुआ लग रहा था तथा टेस्ट क्रिकेट के लिये जरूरी संयम नहीं दिखा। इसका परिणाम यह रहा कि उसकी पूरी पारी एक सत्र में सिमट गयी और केवल मोहम्मद नबी (24) ही 20 रन की संख्या पार कर पाये।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन (27 रन देकर चार) और रविंद्र जडेजा (18 रन देकर दो) ने मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगायी जिससे मुकाबला एकतरफा बन गया है।
अफगानिस्तानी पारी के पतन की शुरुआत मोहम्मद शहजाद (14) के रन आउट होने से हुई। इसके बाद काउंटी से लौटे इशांत ने जावेद अहमदी का मिडिल स्टंप थर्राया। उमेश ने रहमत शाह को पगबाधा आउट करके टेस्ट मैचों में विकेटों का शतक पूरा किया। दिन की सबसे खूबसूरत गेंद इशांत ने विकेटकीपर बल्लेबाज अफसार जजाई (छह) को की। यह फुललेंथ गेंद जजाई का विकेट उखाड़ गयी। अश्विन ने इसके बाद विरोधी कप्तान असगर स्टेनिकजई (11) को अपनी आफ ब्रेक से चकमा दिया। इसके बाद भी विकेट गिरने का क्रम नहीं थमा।