भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी और अपने ट्विटर हैंडल पर भी जानकारी पोस्ट की। बोर्ड ने ट्वीट करके कहा, “टीम इंडिया के कप्तान श्री रोहित शर्मा शनिवार को किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह वर्तमान में टीम होटल में आइसोलेशन में हैं और बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में हैं।”

35 वर्षीय भारतीय कप्तान टेस्ट मैच खेल पाएंगे या नहीं अब यह उनके आरटी-पीसीआर टेस्ट और रिकवरी पर निर्भर करेगा। अगर रोहित टेस्ट नहीं खेलते हैं तो ऋषभ पंत या जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को टीम इंडिया की कमान मिल सकती हैं। हाल ही में आई मीडिय रिपोर्ट्स में कहा गया था कि केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान होंगे। चेतेश्वर पुजारा को भी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच से पहले 4 दिवसीय अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर से भिड़ने वाली टीम का हिस्सा थे। टेस्ट मैच 1 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। रोहित ने गुरुवार को पहली पारी में बल्लेबाजी की, लेकिन शनिवार को भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। अभ्यास मैच की पहली पारी में आउट होने से पहले उन्होंने 25 रन बनाए।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-0 से घरेलू टेस्ट सीरीज में हराया था। टेस्ट में वह पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे थे। रोहित की अनुपलब्धता से टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कौन करेगा? केएल राहुल पहले ही चोटिल हो गए हैं। अभ्यास मैच में दूसरी पारी में श्रीकर भरत ने ओपिंग की थी। इसके अलावा हनुमा विहारी भी एक विकल्प हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में ओपनिंग की थी।

इससे पहले पिछले हफ्ते स्पिनर आर अश्विन कोरोना से संक्रमित होने के बाद ब्रिटेन की उड़ान नहीं पकड़ पाए थे। वह बाद में लीसेस्टरशायर में अभ्यास मैच के दौरान टीम इंडिया से जुड़े, लेकिन चार दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते देखा गया। विराट कोहली के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।