आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके भारत के महान स्पिनर हरभजन सिंह इस साल किसी और टीम से खेलते नजर आएंगे। इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने भज्जी को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में रुपए में खरीदा है। हरभजन सिंह इस साल टूर्नामेंट का पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ ही खेलेंगे। मुंबई की टीम के लिए हरभजन सिंह कई बार कप्तानी भी कर चुके हैं, लिहाजा वह मुंबई की टीम को बेहद अच्छी तरफ समझते हैं। भले ही वह इस साल चेन्नई के लिए खेलते नजर आएं, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका जुनून आज भी पहले की तरह ही है। आईपीएल शुरू होने में अब 20 दिन रह गए हैं और ऐसे में टीम के खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले तैयारियों में जुट गए हैं। हरभजन सिंह भी नेट पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी का प्रैक्टिस करते नजर आए। भज्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो आईपीएल से पहले खुद को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतर करते नजर आ रहे हैं।
हरभजन सिंह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं। मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई बार टीम को अंतिम ओवरों में जिताने का काम किया है। यह काम वह चेन्नई के लिए भी बखूबी कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस विडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में वो लम्बे-लम्बे शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होने लिखा, ”वर्क मोड ऑन!”
धोनी की कप्तानी में खेलने को भज्जी बेताब हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए धोनी की कप्तानी में खेला है और वह बखूबी जानते हैं कि धोनी किस तरह के कप्तान हैं। भज्जी ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था, “धोनी के साथ खेलना मेरे लिए हमेशा से ही बहुत अच्छी बात रही है। मैं एक बार फिर उनके साथ मिलकर एक समान लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करूंगा।”
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स दो साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी कर रही है। पिछले सभी सीजन चेन्नई की टीम ने चैम्पियन की तरह खेला है, इस साल भी वह अपनी इमेज को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं, टीम में पुराने खिलाड़ियों के साथ शेन वॉटसन, हरभजन सिंह, सैम विलिंग्स और केदार जाधव जैसे कुछ नए खिलाड़ी भी हैं।