ICC Women’s World Cup 2025, IND W vs BAN W : भारत और बांग्लादेश के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का 28वां और आखिरी लीग मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। लगातार बारिश से बाधित इस मैच को रद्द कर दिया गया। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ 30 अक्टूबर को होगा।
इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 27 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए और भारत को जीत के लिए डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 126 का टारगेट मिला। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 8.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे, लेकिन फिर से बारिश के बाद मैच को रोक दिया गया और इसके बाद उसे बिना किसी नतीजे के ही समाप्त घोषित कर दिया गया।
इस मैच को बारिश की वजह से देर से शुरू किया गया और उसे घटाकर पहले 43-43 ओवर का किया गया, लेकिन बीच में फिर से बारिश होने की वजह से (12.2 ओवर के बाद) इसे घटाकर 27-27 ओवर का किया गया था। इसके बावजूद ये मैच पूरा नहीं खेला जा सका और फिर इसे रद्द करना पड़ा। इस मैच के रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए।
भारत की पारी, मंधाना ने बनाए 34 रन
भारत के लिए इस मैच में ओपन करने स्मृति मंधाना और अमनजोत कौर आए थे। मंधाना ने 27 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली जबकि अमनजोत कौर ने 2 चौकों के साथ नाबाद 15 रन बनाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रन की शानदार साझेदारी हुई।
बांग्लादेश की पारी, शरमीन ने बनाए 36 रन
बांग्लादेश की ओपनर सुमैया अख्तर 2 रन बनाकर रेणुका सिंह जबकि रुबिया हैदर झेलिक 13 रन बनाकर दीप्ती शर्मा का शिकार बनीं। निगार सुल्ताना 9 रन के स्कोर पर रन आउट हो गईं। सोभना मोस्तरी ने 26 रन की पारी खेली और राधा यादव की गेंद पर आउट हुईं। नाहिदा 3 रन जबकि शरमीन अख्तर 36 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं।
राबिया खान ने 2 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। रितु मोनी ने 11 रन की पारी खेली। अमनजोत कौर ने शोरना को 2 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत के लिए राधा यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि श्री चरणी ने 2 तो वहीं रेणुका सिंह, दीप्ती शर्मा और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिए।
Women’s World Cup 2025 Semifinal Schedule, Venue, Timing Full Details
भारत की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राधा यादव, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
रुबया हैदर झेलिक, शरमीन अख्तर, सोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), शोरना अक्तर, रितु मोनी, राबिया खान, नाहिदा अक्तर, मारुफा अक्तर, निशिता अक्तर निशी, सुमैया अक्तर।
Womens World Cup 2025: सेमीफाइनल मुकाबलों का कार्यक्रम तैयार; तारीख, वेन्यू, समय, जानें सब कुछ एकसाथ
अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहेगा भारत
भारतीय टीम इस मैच को जीते या हारे, इससे अंक तालिका में उसकी पोजीशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। इस मैच में जीत के साथ अपने अंक भारत बढ़ा सकता है। भारतीय टीम ने अभी तक 6 में से तीन मैच जीते हैं और तीन हारे हैं। यहां चौथी जीत दर्ज करके भारत सेमीफाइनल के लिए अपने हौसले मजबूत कर सकता है।
लीग स्टेज का आखिरी मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मुकाबला लीग स्टेज का 28वां और आखिरी मैच है। इस मैच के बाद 29 अक्टूबर को सीधे सेमीफाइनल मुकाबला होगा। भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मैच 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले की सभी ताजा जानकारी के साथ स्कोर अपडेट भी जानने को मिलेगा। इस ब्लॉग में भारत-बांग्लादेश मैच के अलावा खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य खबरें भी आपको जानने को मिलेंगी।
