ICC Women’s World Cup 2025, IND W vs BAN W : भारत और बांग्लादेश के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का 28वां और आखिरी लीग मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। लगातार बारिश से बाधित इस मैच को रद्द कर दिया गया। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ 30 अक्टूबर को होगा।

इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 27 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए और भारत को जीत के लिए डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 126 का टारगेट मिला। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 8.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे, लेकिन फिर से बारिश के बाद मैच को रोक दिया गया और इसके बाद उसे बिना किसी नतीजे के ही समाप्त घोषित कर दिया गया।

Womens World Cup 2025 Points Table: भारत-बांग्लादेश मैच के बाद फाइनल अंकतालिका, इस नंबर पर रहा पाकिस्तान

इस मैच को बारिश की वजह से देर से शुरू किया गया और उसे घटाकर पहले 43-43 ओवर का किया गया, लेकिन बीच में फिर से बारिश होने की वजह से (12.2 ओवर के बाद) इसे घटाकर 27-27 ओवर का किया गया था। इसके बावजूद ये मैच पूरा नहीं खेला जा सका और फिर इसे रद्द करना पड़ा। इस मैच के रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए।

भारत की पारी, मंधाना ने बनाए 34 रन

भारत के लिए इस मैच में ओपन करने स्मृति मंधाना और अमनजोत कौर आए थे। मंधाना ने 27 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली जबकि अमनजोत कौर ने 2 चौकों के साथ नाबाद 15 रन बनाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रन की शानदार साझेदारी हुई।

बांग्लादेश की पारी, शरमीन ने बनाए 36 रन

बांग्लादेश की ओपनर सुमैया अख्तर 2 रन बनाकर रेणुका सिंह जबकि रुबिया हैदर झेलिक 13 रन बनाकर दीप्ती शर्मा का शिकार बनीं। निगार सुल्ताना 9 रन के स्कोर पर रन आउट हो गईं। सोभना मोस्तरी ने 26 रन की पारी खेली और राधा यादव की गेंद पर आउट हुईं। नाहिदा 3 रन जबकि शरमीन अख्तर 36 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं।

राबिया खान ने 2 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। रितु मोनी ने 11 रन की पारी खेली। अमनजोत कौर ने शोरना को 2 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत के लिए राधा यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि श्री चरणी ने 2 तो वहीं रेणुका सिंह, दीप्ती शर्मा और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिए।

Women’s World Cup 2025 Semifinal Schedule, Venue, Timing Full Details

भारत की प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राधा यादव, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी।

बांग्लादेश की प्लेइंग 11

रुबया हैदर झेलिक, शरमीन अख्तर, सोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), शोरना अक्तर, रितु मोनी, राबिया खान, नाहिदा अक्तर, मारुफा अक्तर, निशिता अक्तर निशी, सुमैया अक्तर।

Live Updates
22:32 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live Cricket Score: भारत-बांग्लादेश मैच रद्द

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया मैच लगातार बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। इस मैच के रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए। भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और अब उसका सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ 30 अक्टूबर को होगा।

22:08 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live Cricket Score: बारिश के कारण खेल रुका

भारत ने 8.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे तभी बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया। इस वक्त काफी तेज बारिश हो रही है और दोनों टीमों के खिलाड़ी पवेलियन लौट चुकी हैं। भारत को जीत के लिए अब 110 गेंदों पर 69 रन बनाने हैं।

21:57 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live Cricket Score: भारत का स्कोर 50 के पार

भारतीय टीम तेजी के साथ रन बना रही है और इस टीम ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना और अमनजोत कौर शानदार बैटिंग कर रही हैं और भारतीय टीम जीत की तरफ अग्रसर है।

21:45 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live Cricket Score: 4 ओवर में बने 33 रन

स्मृति मंधाना और अमनजोत कौर अब तेजी से बैटिंग कर रही हैं और भारत ने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं। चौथे ओवर में मंधाना ने 4 बेहतरीन चौके लगाए। भारत को जीत के लिए अब 138 गेदों पर 93 रन बनाने हैं।

21:34 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live: भारत की बैटिंग शुरू

भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है और मंधाना के साथ ओपनर करने के लिए क्रीज पर अमनजोत कौर आईं हैं। एक ओवर में भारत ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं।

21:16 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live: बांग्लादेश ने बनाए 119 रन

बारिश से बाधित इस मैच को 27 ओवर का कर दिया गया और बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 119 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 120 रन बनाने हैं। भारत के लिए राधा यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि श्री चरणी ने 2 तो वहीं रेणुका सिंह, दीप्ती शर्मा और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिए।

21:06 (IST) 26 Oct 2025
IND W vs BAN W Live: राधा यादव ने राबिया को किया आउट

राधा यादव ने 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर राबिया खान को 3 रन पर आउट कर दिया और बांग्लादेश की टीम को 8वां झटका दिया। बांग्लादेश की टीम ने 26 ओवर में 8 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं।

21:01 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live: शरमीन 36 रन पर आउट

शरमीन अच्छी बैटिंग कर रही थीं, लेकिन वो 36 रन के स्कोर पर श्रीचरणी की गेंद पर वो अपना कैच अरुंधती को थमा बैठीं और उनकी पारी का अंत हो गया। बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है और ये टीम बड़े स्कोर तक अब शायद ही पहुंच पाए।

20:58 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live: भारत को मिली छठी सफलता

भारत को छठी सफलता राधा यादव ने नाहिदा अख्तर को आउट करके दिलाई जिन्होंने 5 गेंदों पर 3 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की टीम ने 24 ओवर में 6 विकेट पर 101 रन बनाए हैं।

20:52 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live: बांग्लादेश को लगा 5वां झटका

बांग्लादेश ने 5वां विकेट शोरना के रूप में गंवा दिया जिन्हें अमनजोत कौर ने 2 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश की टीम बैकफुट पर दिख रही है।

20:49 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live: भारत को मिली चौथी सफलता

भारत को चौथी सफलता राधा यादव ने दिलाई और उन्होंने सोभना मोस्टारी को 26 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। बांग्लादेश की टीम ने 22 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। 5 ओवर का खेल और शेष बचा है।

20:45 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live: 21 ओवर मे बने 87 रन

बांग्लादेश की टीम ने 21 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए हैं और अब तक 87 रन बन चुके हैं। शरमीन अभी 32 रन जबकि शोभना 23 रन बनाकर खेल रही हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 30 गेंदों पर 36 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:22 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live: भारत को मिली तीसरी सफलता

भारत को तीसरी सफलता राधा यादव ने दिलाई। उन्होंने 9 रन पर बैटिंग कर रही विरोधी टीम की कप्तान निगार सुल्ताना को रन आउट कर दिया। बांग्लादेश ने 53 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया।

20:18 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live: बांग्लादेश का स्कोर 50 के पार

बांग्लादेश की टीम ने 16 ओवर के खेल में 2 विकेट गंवा दिए हैं जबकि इस टीम का स्कोर अब 50 के पार यानी 52 रन हो गया है। शमरीन और निगार के बीच तीसरे विकेट के लिए 18 रन की साझेदारी हो चुकी है। शमरीन अभी 24 रन बनाकर खेल रही हैं।

20:07 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live: शुरू हुआ मुकाबला

भारत-बांग्लादेश के बीच का मुकाबला शुरू हो गया है और भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत श्रीचरणी ने की। बांग्लादेश की तरफ से अभी शरमीन अख्तर और निगार सुल्ताना बल्लेबाजी कर रही हैं। बांग्लादेश की टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं।

20:04 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live: 5 ओवर का होगा पावरप्ले

दूसरी पारी में 5 ओवर का पावरप्ले होगा जबकि दो गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 6 ओवर गेंदबाजी करेंगी। इनिंग ब्रेक को घटाकर 15 मिनट का कर दिया गया है।

19:58 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live: 27 ओवर का होगा मैच

अब मैच की शुरुआत 8.05 बजे होगी और इसे 43 ओवर से घटाकर 27-27 ओवर का कर दिया गया है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। भारतीय टीम भी वार्मअप कर रही है।

19:49 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W Live: 20 ओवर के लिए कटृऑफ टाइम 9.05 तक

20 ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 9.05 बजे है। अगर इस समय तक मैच शुरू होता है तो फिर 20-20 ओवर का मैच खेला जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ इस वक्त आउटफील्ड का कुछ हिस्सा गीला है और उसे सुखाने की कोशिश की जा रही है जबकि मैदान का कुछ हिस्सा अभी भी ढका हुआ है।

19:30 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W: आउट फील्ड गीली होने की वजह से खेल में देरी

बारिश की वजह से काफी समय खराब हो चुका है और मैच के शुरू होनें में अभी भी वक्त लग सकता है। आउट फील्ड को सुखाने की कोशिश की जा रही है। जब मैच शुरू होगा तब कुछ ओवर्स घटाए जा सकते हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है तो वहीं बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।

19:19 (IST) 26 Oct 2025
LIVE IND W vs BAN W: कवर्स हटना शुरू

एक बार फिर से बारिश रुक गई है और कवर्स हटने लगे हैं। कम से कम 20,25 या 30 ओवर के खेल की उम्मीद जताई जा रही है। अब अगले अपडेट का इंतजार है। देखना होगा कि कितनी देर बारिश रुकती है और कितनी देर में खेल शुरू हो पाता है। हालांकि, ग्राउंड काफी गीला हो चुका है इसलिए काफी टाइम पानी सुखाने में लग सकता है।

19:07 (IST) 26 Oct 2025

LIVE IND W vs BAN W: नहीं रुकी बारिश

अभी तक बारिश नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में नहीं रुकी है। इस मुकाबले के तकरीबन 3 घंटे से ज्यादा अभी तक खराब हो चुके हैं। अगर थोड़ी देर और बारिश होती रही तो यह मुकाबला रद्द हो जाएगा और दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा।

18:51 (IST) 26 Oct 2025

Womens World Cup 2025: अगर बारिश के कारण धुला सेमीफाइनल तो कैसे निकलेगा नतीजा? क्या है रिजर्व डे का नियम

Women’s World Cup 2025 Semifinals And Final Reserve Day Rule: महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगातार बारिश बाधा बनती दिखी है। ऐसे में 29 और 30 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल और 2 नवंबर को होने वाले फाइनल में रिजर्व डे है या नहीं? …पूरी जानकारी
18:15 (IST) 26 Oct 2025

LIVE IND W vs BAN W: तेज बारिश शुरू

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब बारिश काफी तेज हो चुकी है। इसको देखते हुए मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वहीं अगर बारिश रुकी भी तो काफी टाइम मैदान को दोबारा तैयार करने में लग सकता है। यानी सेमीफाइनल भी भारत का 30 अक्टूबर को यहां होना है उसमें भी ऐसा हो सकता है।

17:54 (IST) 26 Oct 2025

LIVE IND W vs BAN W: बारिश ने फिर डाला खलल

बारिश के कारण एक बार फिर से मैच रुक गया है। बांग्लादेश की टीम 12.2 ओवर खेल पाई है और स्कोर है 39 रन पर 2 विकेट। पहले ही मैच 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ था और 43-43 ओवर का मैच रखा गया था। एक बार फिर बारिश आ चुकी है और अब कितनी देर का ब्रेक होता है देखने वाली बात होगी। यह तय है कि ओवर्स जरूर घटेंगे।

17:43 (IST) 26 Oct 2025

LIVE IND W vs BAN W: दीप्ति शर्मा को मिला विकेट

भारतीय टीम को दीप्ति शर्मा ने दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने रुबेया हैदर झेलिक को 13 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। भारत को पहली सफलता रेणुका ठाकुर ने पहले ओवर में दिलाई थी। बांग्लादेश का स्कोर 34/2

17:16 (IST) 26 Oct 2025
LIVE IND W vs BAN W: बांग्लादेश की धीमी शुरुआत

बांग्लादेश की टीमने पहले ओवर में ही विकेट गंवा दिया था। उसके बाद टीम की काफी धीमी शुरुआत रही है। चौथे ओवर में ही स्पिन देखने को मिली और दीप्ति शर्मा ने अपना पहला ओवर फेंका। बांग्लादेश का स्कोर 4 ओवर के बाद 7/1

17:06 (IST) 26 Oct 2025

LIVE IND W vs BAN W: रेणुका को मिला विकेट

रेणुका सिंह ठाकुर ने पहले ओवर में ही बांग्लादेश को पहला झटका दे दिया है। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सुमैया अक्तेर को 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। स्विंग होती ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर उन्होंने बल्ला चलाया और गेंद प्वॉइंट पर खड़ीं श्री चरणी के हाथों में गई। बांग्लादेश का स्कोर 3/1

17:02 (IST) 26 Oct 2025

LIVE IND W vs BAN W: रेणुका ठाकुर के हाथ में गेंद

भारत की गेंदबाजी शुरू हो गई है और रेणुका ठाकुर ने नई गेंद संभाली है। यह मुकाबला 43-43 ओवर का होगा। इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका में उमा छेत्री हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।

16:55 (IST) 26 Oct 2025

IND W vs BAN W: दोनों टीमों के राष्ट्रगान

अब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए लाइन अप हो चुकी हैं। बांग्लादेश के नेशनल एंथम से शुरुआत हुई। फिर भारत का राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद 5 बजे से मैच का लाइव एक्शन शुरू होने वाला है।

16:53 (IST) 26 Oct 2025

“एक आखिरी बार, विदाई लेते हुए…,” रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखी बड़ी बात

Rohit Sharma Instagram Story: रोहित शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बड़ी बात लिखी है। उन्होंने एयरपोर्ट पर जाते हुए अलविदा कहने के स्टाइल में फोटो शेयर की और खास कैप्शन लिखा। …अधिक जानकारी