IND vs WI 2nd Test Match Day 4: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच पर पकड़ बनी ली है। वह 2-0 से सीरीज जीतने के बैहद करीब है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चौथे दिन सोमवार (13 अक्टूबर) को खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 18 ओवर में 1 विकेट पर 63 रन बना लिए।

जीत के लिए 58 रन चाहिए। केएल राहुल 25 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर क्रीज पर। 54 रन की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हुए। जोमैल वारिकन को विकेट मिला।

IND vs WI 2nd Test Day 3 Highlights

इससे पहले वेस्टइंडीज फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 390 रन बनाकर आउट हुई। 120 रन की बढ़त हासिल की।कैरेबियाई टीम ने दूसरी पारी में गजब का आत्मसमर्पण दिखाया। इसके कारण न सिर्फ भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मजबूर हुआ बल्कि मैच के पांचवें दिन तक खिंच गया।

कैंपबेल और होप ने बेहतरीन शतक जड़कर वेस्टइंडीज को पारी की हार झेलकर शर्मसार होने से बचा लिया। इसके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने जायडन सील्स के साथ आखिरी विकेट के लिए 79 रन जोड़े और सुनिश्चित किया कि चौथे दिन मैच खत्म न हो।

Match Ended

West Indies in India, 2 Test Series, 2025

India 
518/5dec& 124/3(35.2)

vs

West Indies  
248(81.5)& 390(118.5)

Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
India beat West Indies by 7 wickets

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल 115 और शाई होप 103 रन बनाकर आउट हुए। जस्टिन ग्रीव्स 50 रन बनाकर नाबाद रहे। रस्टन चेज 40, टेविन इमलाच 12, जोमैल वारिकान 3, एंडरसन फिलिप 2 और खेरी पियर बगैर खाता खोले आउट हुए। तेगनारायण चंद्रपॉल 10 और अलिक अथानाज 7 रन बनाकर आउट हुए।

कुलदीप यादव औरर जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए। इससे पहले कुलदीप यादव के 5 विकेट के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रन पर आउट करके फॉलोऑन दे दिया। भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

Live Updates
10:13 (IST) 13 Oct 2025

LIVE Cricket Score: जॉन कैंपबेल ने छक्के से शतक पूरा किया

भारत को अभी भी तीसरे विकेट की तलाश है। वेस्टइंडीज ने चौथ दिन की शुरुआत अच्छी की है। 58 ओवर में 2 विकेट पर 195 रन बनाए। जॉन कैंपबेल ने छक्के से शतक पूरा किया। वह 177 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर क्रीज पर। शाई होप 74 रन बनाकर क्रीज पर। 160 रन की साझेदारी हुई।

09:35 (IST) 13 Oct 2025

India vs West Indies LIVE Score: भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू

भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन बनाए। भारत 93 रन से आगे। जॉन कैंपबेल 90 और शाई होप 67 रन बनाकर क्रीज पर। 142 रन की साझेदारी हुई। रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी की शुरुआत की। दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करेंगे।

09:07 (IST) 13 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score:वेस्टइंडीज ने दिखाया संघर्ष

भारत के खिलाफ पिछले तीन द्विपक्षीय दौरों पर छह टेस्ट मैचों में पहली बार वेस्टइंडीज ने चौथे दिन तक खेल को खींचा है।

08:14 (IST) 13 Oct 2025

India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: कैंपबेल-होप के बीच शतकीय साझेदारी

जॉन कैंपबेल 87 और शाई होप 66 रन के पास शतक जड़ने का बेहतरीन मौका है। दोनों 138 रन जोड़ चुके हैं। तेगनारायण चंद्रपॉल 10 और अलिक अथानाज 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को विकेट मिला।

07:32 (IST) 13 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: क्या भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरनी पड़ेगी

भारत ने पहली पारी 518/5 पर घोषित की। वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर आउट हो गई। फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 173/2 बना लिए। भारत अभी 95 रन से आगे है। अगर वेस्टइंडीज 95 रन के भीतर आउट नहीं होती है तो भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरना पड़ेगा।

07:26 (IST) 13 Oct 2025

नमस्कार!

नमस्कार! भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज टेस्ट मैच का चौथा दिन है। मैच और खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।