IND vs WI 2nd Test Match Day 4: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच पर पकड़ बनी ली है। वह 2-0 से सीरीज जीतने के बैहद करीब है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चौथे दिन सोमवार (13 अक्टूबर) को खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 18 ओवर में 1 विकेट पर 63 रन बना लिए।

जीत के लिए 58 रन चाहिए। केएल राहुल 25 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर क्रीज पर। 54 रन की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हुए। जोमैल वारिकन को विकेट मिला।

IND vs WI 2nd Test Day 3 Highlights

इससे पहले वेस्टइंडीज फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 390 रन बनाकर आउट हुई। 120 रन की बढ़त हासिल की।कैरेबियाई टीम ने दूसरी पारी में गजब का आत्मसमर्पण दिखाया। इसके कारण न सिर्फ भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मजबूर हुआ बल्कि मैच के पांचवें दिन तक खिंच गया।

कैंपबेल और होप ने बेहतरीन शतक जड़कर वेस्टइंडीज को पारी की हार झेलकर शर्मसार होने से बचा लिया। इसके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने जायडन सील्स के साथ आखिरी विकेट के लिए 79 रन जोड़े और सुनिश्चित किया कि चौथे दिन मैच खत्म न हो।

Match Ended

West Indies in India, 2 Test Series, 2025

India 
518/5dec& 124/3(35.2)

vs

West Indies  
248(81.5)& 390(118.5)

Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
India beat West Indies by 7 wickets

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल 115 और शाई होप 103 रन बनाकर आउट हुए। जस्टिन ग्रीव्स 50 रन बनाकर नाबाद रहे। रस्टन चेज 40, टेविन इमलाच 12, जोमैल वारिकान 3, एंडरसन फिलिप 2 और खेरी पियर बगैर खाता खोले आउट हुए। तेगनारायण चंद्रपॉल 10 और अलिक अथानाज 7 रन बनाकर आउट हुए।

कुलदीप यादव औरर जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए। इससे पहले कुलदीप यादव के 5 विकेट के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रन पर आउट करके फॉलोऑन दे दिया। भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

Live Updates
19:03 (IST) 13 Oct 2025

Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी का फॉर्मेट, खिलाड़ियों, कप्तानों, टीमों और मैदानों की सूची और शेड्यूल

Ranji Trophy 2025, Match Schedule, Team Squad, Player List and Venue: रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी। प्रतिस्पर्धा में 38 टीमें होंगी, जिसमें गत चैंपियन विदर्भ को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। विदर्भ ने इस महीने की शुरुआत में नागपुर में घरेलू मैदान पर ईरानी कप जीता था। …अधिक जानकारी
17:03 (IST) 13 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म

दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने दूसरी पारी में 18 ओवर में 1 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 58 रन चाहिए। केएल राहुल 25 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर क्रीज पर। 54 रन की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हुए। जोमैल वारिकन को विकेट मिला।

16:39 (IST) 13 Oct 2025

India vs West Indies LIVE Score: भारत को जीत के लिए 82 रन चाहिए

भारत ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 39 रन बनाए। जीत के लिए 82 रन चाहिए। साई सुदर्शन 17 और केएल राहुल 14 रन बनाकर क्रीज पर। 30 रन की बढ़त हुई।

16:23 (IST) 13 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: साई-राहुल क्रीज पर

भारत ने 7 ओवर में 1 विकेट पर 26 रन बनाए। जीत के लिए 99 रन चाहिए। साई सुदर्शन 10 और केएल राहुल 8 रन बनाकर क्रीज पर। 17 रन की साझेदारी हुई।

16:00 (IST) 13 Oct 2025

India vs West Indies LIVE Score: यशस्वी जायसवाल को जोमैल वारिकन ने पवेलियन भेजा

यशस्वी जायसवाल को जोमैल वारिकन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बनाए। केएल राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 1.3 ओवर में 1 विकेट पर 9 रन बनाए। 112 रन चाहिए। साई सुदर्शन नए बल्लेबाज हैं।

15:57 (IST) 13 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: भारत की दूसरी पारी शुरू

भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल ने चौके से खाता खोला। केएल राहुल बगैर खाता खोले क्रीज पर। जायडन सील्स ने वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। भारत का स्कोर बगैर विकेट के 8 रन बनाए। जीत के लिए 113 रन चाहिए।

15:42 (IST) 13 Oct 2025

India vs West Indies LIVE Score: वेस्टइंडीज की दूसरी पारी

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल 115 और शाई होप 103 रन बनाकर आउट हुए। जस्टिन ग्रीव्स 50 रन बनाकर नाबाद रहे। रस्टन चेज 40, टेविन इमलाच 12, जोमैल वारिकान 3, एंडरसन फिलिप 2 और खेरी पियर बगैर खाता खोले आउट हुए। तेगनारायण चंद्रपॉल 10 और अलिक अथानाज 7 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए।

15:38 (IST) 13 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: भारत को मिला 121 का लक्ष्य

जसप्रीत बुमराह ने जायडन सील्स को आउट करके वेस्टइंडीज संघर्ष को समाप्त किया। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 390 रन बनाकर आउट हुए। 120 रन की बढ़त हासिल की। सील्स 32 रन बनाकर आउट हुए। ग्रीव्स 50 रन बनाकर आउट हुए।

15:22 (IST) 13 Oct 2025

India vs West Indies LIVE Score: सील्स-ग्रीव्स क्रीज पर

वेस्टइंडीज ने 115 ओवर में 9 विकेट पर 376 रन बनाए। 106 रन की बढ़त हुई। जस्टिन ग्रीव्स 44 और जायडन सील्स 24 रन बनाकर क्रीज पर। 65 रन की साझेदारी हुई।

15:06 (IST) 13 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: चायकाल के बाद खेल शुरू

दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन चायकाल के बाद खेल शुरू हो गया है। कुलदीप यादव ने मेडन से शुरुआत की। वेस्टइंडीज ने 110 ओवर में 9 विकेट पर 361 रन बनाए। 91 रन की बढ़त हुई।

14:42 (IST) 13 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन चायकाल

दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन चायकाल हो गया है। वेस्टइंडीज ने 109 ओवर में 9 विकेट पर 361 रन बनाए। 91 रन की बढ़त हुई। जायडन सील्स 18 और जस्टिन ग्रीव्स 35 रन बनार क्रीज पर। 73 गेंद पर 50 रन की साझेदारी हुई।

14:36 (IST) 13 Oct 2025

तेंदुलकर नंबर 6, कोहली आउट, स्मिथ-हेडेन ओपनर; 18,672 रन बनाने वाले बैटर ने चुनी ऑल-टाइम टेस्ट प्लेइंग इलेवन

इंटरनेशनल क्रिकेट में 16,000 से ज्यादा रन बनाने वाले बैटर ने ऑल-टाइम टेस्ट इलेवन का चयन किया जिसमें सचिन तेदुलकर को छठे स्थान पर रखा। …अधिक जानकारी
14:35 (IST) 13 Oct 2025
India vs West Indies LIVE Score: सील्स-ग्रीव्स क्रीज पर मौजूद

वेस्टइंडीज ने 107 ओवर में 9 विकेट पर 352 रन बनाए। 82 रन की बढ़त हुई। जस्टिन ग्रीव्स 28 और जायडन सील्स 16 रन बनाकर क्रीज पर। 41 रन की साझेदारी हुई।

14:23 (IST) 13 Oct 2025

India vs West Indies LIVE Score: चायकाल आधा घंटा आगे बढ़ा

दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन चायकाल आधा घंटा आगे बढ़ा दिया गया है। वेस्टइंडीज ने 9 विकेट पर 333 रन बनाए। 64 रन की बढ़त हुई। जस्टिन ग्रीव्स 23 और जायडन सील्स 7 रन बनाकर क्रीज पर।

13:54 (IST) 13 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन फिलिप को पवेलियन भेजा

जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन फिलिप को पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। जायडन सील्स नए बल्लेबाज हैं। जस्टिन ग्रीव्स 8 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 96.5 ओवर में 9 विकेट पर 311 रन।

13:42 (IST) 13 Oct 2025

India vs West Indies LIVE Score: जोमैल वारिकन को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा

जोमैल वारिकन को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। जस्टिन ग्रीव्स 6 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 94.2 ओवर में 8 विकेट पर 307 रन। बढ़त 37 रन की हुई। एंडरसन फिलिप नए बल्लेबाज हैं।

13:29 (IST) 13 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: खैरी पियर को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा

खैरी पियर को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। वह खाता नहीं खोल पाए। जोमैल वारिकन नए बल्लेबाज हैं। जस्टिन ग्रीव्स बगैर खाता खोले क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 91.5 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन। बढ़त 28 रन की हुई।

13:27 (IST) 13 Oct 2025

LIVE Cricket Score: रस्टन चेज को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा

रस्टन चेज को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 40 रन बनाए। जस्टिन ग्रीव्स बगैर खाता खोले क्रीज पर। खेरी पियर नए बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर 91.3 ओवर में 6 विकेट पर 298 रन। बढ़त 28 रन की हुई।

13:13 (IST) 13 Oct 2025

India vs West Indies LIVE Score: कुलदीप यादव ने टेविन इमलाच को पवेलियन भेजा

कुलदीप यादव ने टेविन इमलाच को पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 रन बनाए। रस्टन चेज 39 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 89.3 ओवर में 5 विकेट पर 293 रन। 23 रन की साझेदारी हुई।

12:55 (IST) 13 Oct 2025

शाई होप ने 8 साल का सूखा किया खत्म, हासिल की बड़ी उपलब्धि; भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की इज्जत बचाई

शाई होप ने 8 साल बाद शतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने 2017 में इंग्लैंड दौरे पर दोनों शतक जड़े थे। दोनों शतक उन्होंने एक ही टेस्ट में जड़ा था। …पूरी जानकारी
12:40 (IST) 13 Oct 2025

शाई होप को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा

शाई होप को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 103 रन बनाए। रस्टन चेज 30 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 271 रन। 1 रन बढ़त हुई।

12:37 (IST) 13 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: वेस्टइंडीज की टीम पारी की हार से बच गई

वेस्टइंडीज की टीम पारी की हार से बच गई है। उसने 83.1 ओवर में 3 विकेट पर 271 रन बनाए। 1 रन की बढ़त हासिल की। शाई होप 103 और रस्टन चेज 30 रन बनाकर क्रीज पर। 59 रन की साझेदारी हुई।

12:31 (IST) 13 Oct 2025

India vs West Indies LIVE Score: शाई होप ने शतक जड़ा

शाई होप ने शतक जड़ दिया है। वह 204 गेंद पर 102 रन बनाकर क्रीज पर। रस्टन चेज 29 रन बनाकर क्रीज प। वेस्टइंडीज ने 82 ओवर में 3 विकेट पर 269 रन बनाए। होप के टेस्ट करियर में 2000 रन भी पूरे हुए।

12:18 (IST) 13 Oct 2025

LIVE Cricket Score: लंच के बाद खेल शुरू

दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो गया है। शाई होप 96 और रस्टन चेज 24 रन बनाकर क्रीज पर। 45 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज ने 3 विकेट पर 257 रन बनाए।दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो गया है। शाई होप 96 और रस्टन चेज 24 रन बनाकर क्रीज पर। 45 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज ने 3 विकेट पर 257 रन बनाए।

11:33 (IST) 13 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक

दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने 78 ओवर में 3 विकेट पर 252 रन बनाए। भारत 18 रन से आगे। शाई होप 92 और रस्टन चेज 23 रन बनाकर क्रीज पर। 40 रन की साझेदारी हुई। इस सत्र में वेस्टइंडीज ने जॉन कैंपबेल का विकेट गंवाया। उन्होंने 115 रन बनाए।

11:18 (IST) 13 Oct 2025

India vs West Indies LIVE Score: होप-चेज क्रीज पर

वेस्टइंडीज ने 74 ओवर में 3 विकेट पर 244 रन बनाए। भारत 26 रन से आगे। शाई होप 88 और रस्टन चेज 19 रन बनाकर क्रीज पर। 32 रन की साझेदारी हुई।

11:01 (IST) 13 Oct 2025

LIVE Cricket Score: होप शतक के करीब

वेस्टइंडीज ने 69 ओवर में 3 विकेट पर 229 रन बनाए। भारत 41 रन से आगे। शाई होप 81 और रस्टन चेज 11 रन बनाकर क्रीज पर। 17 रन की साझेदारी हुई।

10:42 (IST) 13 Oct 2025

India vs West Indies LIVE Score: जॉन कैंपबेल को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा

जॉन कैंपबेल को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 115 रन बनाए। शाई होप 75 रन बनाकर क्रीज पर। 177 रनों की साझेदारी टूटी। रस्टन चेज नए बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज ने 63.3 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाए। भारत 58 रन से आगे।

10:32 (IST) 13 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: वेस्टइंडीज ने पहले एक घंटे में कोई विकेट नहीं खोया

वेस्टइंडीज ने पहले एक घंटे में कोई विकेट नहीं खोया है। जॉन कैंपबेल 111 और शाई होप 75 रन बनाकर क्रीज पर। 173 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज ने 63 ओवर में 2 विकेट पर 208 रन बनाए। भारत 62 रन से आगे।

10:22 (IST) 13 Oct 2025
IND vs WI: जॉन कैंपबेल ने जड़ा करियर का पहला शतक, भारत में वेस्टइंडीज का 23 साल का सूखा खत्म

भारत-वेस्टइंडीज के दिल्ली टेस्ट चौथे दिन तक खिंचने में जॉन कैंपबेल ने अहम भूमिका निभाई है। कैंपबेल को उनकी कड़ी मेहनत का फल चौथे दिन मिला। उन्होंने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। …यहां पढ़ें