India vs United States: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25 वें मैच में बुधवार (12 जून) को भारत ने अमेरिका को हरा दिया। इसके साथ ही उसने सुपर-8 में जगह बना ली। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाए। नितिश कुमार ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने 9 रन देकर 4 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 24 रन देकर 1 विकेट लिए। 111 रन के टारगेट के जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 और शिवम दुबे ने 31 रन बनाए। सौरभ नेत्रवलकर ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। अली खान ने 31 रन देकर 1 विकेट लिए। अमेरिका की टीम भले ही मैच हार गई, लेकिन उसने लड़ने का जज्बा दिखाया। भारत ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल चोट के कारण यह मैच नहीं खेले। आरोन जोंस ने कप्तानी की। अमेरिका की टीम में 2 बदलाव हुए।
India vs USA T20 World Cup LIVE Match: Watch Here
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका की यह पहली हार है। इससे पहले उसने पाकिस्तान और कनाडा को हराया। वह सुपर-8 की रेस में है। इसके लिए उसे अगले मैच में आयरलैंड को हराना होगा। मैच हारने पर भी वह सुपर-8 में पहुंच सकता है। बशर्ते पाकिस्तान या कनाडा के 4 अंक न हों। 4 अंक हों भी तो नेट रन रेट उससे बेहतर न हो। भारत-अमेरिका मैच के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क लेग भी समाप्त हो गया। भारत को अपना आखिरी लीग मैच कनाडा से 15 जून को खेलना है।
IND vs USA Playing 11 Today Match
ICC Men's T20 World Cup, 2024
USA
110/8 (20.0)
India
111/3 (18.2)
Match Ended ( Day – Match 25 )
India beat USA by 7 wickets
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में जो खतरनाक ऊपर-नीचे उछाल देखने को मिलता था, अब उतना नहीं दिख रहा है। हालांकि, इस पिच पर अब भी रन बनाना काफी मुश्किल है। भारत-अमेरिका मैच के भी लो स्कोरिंग होने की उम्मीद है।
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका यानी अमेरिका की बात करें तो उसने अब तक 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उसने 17 में जीत हासिल की है, जबकि 10 मैच गंवाए हैं। उसने टाई होने के बाद 2 मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक में पराजय का मुंह देखना पड़ा।
भारत और अमेरिका के बीच अब तक एक भी टी20 मैच नहीं खेला गया है। हां, भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 221 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उसने 142 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि 68 मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है। एक मैच टाई रहा, जबकि 4 अन्य मैच को टाई होने के बाद टाईब्रेकर में जीता। छह मैच बेनतीजा रहे हैं।
अमेरिका की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज गौस, एरोन जोंस, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नॉस्टुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
अमेरिकी टीम: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीस गौस, एरोन जोंस, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नॉस्टुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, निसर्ग पटेल, शायन जहांगीर, मिलिंद कुमार, शैडली वैन शल्कविक।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल।
भारत-अमेरिका में से जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह सुपर-8 में जगह बना लेगी। भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया, लेकिन वह अमेरिका को हल्के में नहीं लेगा। वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को हराया है। दोनों टीमों के बीच पहली बार आमना-सामना होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25 वां मैच बुधवार (12 जून) को अमेरिका और भारत के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप-ए की दोनों टीमें अभी तक अजेय हैं।
