चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में होना है। इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारतीय टीम के पास केवल 6 वनडे हैं। 2 अगस्त से शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज। ऐसे में इन छह वनडे मैचों को हल्के में नहीं लिया जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से ही भारतीय टीम मिशन मोड में होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी भी एक वजह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आराम नहीं लिया है। इस सीरीज से यह पता चलेगा कि गौतम गंभीर की अगुआई में नया टीम प्रबंधन के पास इस टूर्नामेंट के लिया क्या रोडमैप है। ऐसे में आइए जानते है वह तीन सवाल, जिसका जवाब चाहिए।

विकेटकीपर कौन

वनडे में केएल राहुल मौजूदा विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। भारत ने पिछला वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था। तब राहुल कप्तान और विकेटकीपर थे। इशान किशन के होने पर भी वह विकेटकीपर की भूमिका में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में खेले। मध्यक्रम में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान राहुल को फिर हैमस्ट्रिंग में समस्या हुई थी। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में उन्होंने विकेटकीपिंग की। ऐसे में सड़क दुर्घटना के बाद लगभग 2 साल बाद वनडे में वापसी कर रहे ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में वापसी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

राहुल और पंत में किसी एक के खेलने का मतलब है कि श्रेयस अय्यर मध्यक्रम में होंगे। अय्यर पिछले साल के विश्व कप और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शानदार वनडे फॉर्म में थे,लेकिन घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं देने के कारण वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए।

इसके बाद अय्यर ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 साल में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाई। अय्यर, पंत और राहुल तीनों को प्लेइंग 11 में एक साथ मौका मिल सकता है, लेकिन इसका मतलब यह होगा कि भारत सिर्फ पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ खेलेगा। ऐसा शायद ही हो।

बैटिंग ऑलराउंडर कौन?

भारत शीर्ष छह में ऐसे बल्लेबाजों की तलाश में है जो गेंदबाजी कर सकें। हार्दिक पांड्या के उपलब्ध न होने के कारण उनके पास चुनने के लिए दो विकल्प रियान पराग और शिवम दुबे हैं। दोनों श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में थे, जहां पराग ने तीन में से दो मैचों में अपने पूरे कोटे के ओवर फेंके,जबकि दुबे को एकमात्र मैच में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम के चलते आईपीएल 2024 में पराग सिर्फ तीन ओवर फेंक सके, लेकिन भारत ने श्रीलका का 3-0 से टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया तो पराग ने गेंदबाजी से प्रभावित किया। बेशक, टी20 और 50 ओवर के प्रारूप में गेंदबाजी एक जैसी नहीं होती। लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने लंबे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है।

2023-24 देवधर ट्रॉफी में 4.84 की इकॉनमी से पांच पारियों में 43.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए वे ईस्ट जोन के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 11 विकेट लिए थे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी फॉर्म को बरकरार रखा, जहां उन्होंने 11 विकेट चटकाए और 510 रन बनाए। इसमें लगातार सात बार पचास से अधिक का स्कोर शामिल है।

पराग को पिछले साल एशिया कप में इंडिया इमर्जिंग के लिए छठे गेंदबाज के रूप में भी नियमित रूप से इस्तेमाल किया गया था। इस बीच,दुबे ने अब तक का एकमात्र एकदिवसीय मैच पांच साल से अधिक समय पहले खेला था। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए स्पिन-हिटर की शानदार भूमिका निभाई। इससे उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला, लेकिन वह बहुत गेंदबाजी नहीं करते।

तेज गेंदबाजी विकल्प

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का भारत की प्लेइंग में होना लगभग तय है। इसलिए अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और हर्षित राणा में से कोई एक तीसरा तेज गेंदबाज होगा। साथ ही मुकेश कुमार और आवेश खान जैसे कई अन्य खिलाड़ी भी विकल्प हैं। अर्शदीप ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में नियमित रूप से खेले हैं, लेकिन अब तक उन्होंने केवल छह वनडे मैच खेले हैं। श्रीलंका में वह सिराज के साथी होंगे। ‘

अगर टीम प्रबंधन तीसरे फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज को खिलाने के लिए उत्सुक है,तो संभव है कि भारत हर्षित के रूप में एक नए खिलाड़ी को मैदान में उतार सकता है,जो अपनी तेज गति के साथ-साथ पिच कटर भी फेंक सकते हैं। राणा ने पिछले एक साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है,पिछले दो सत्रों में 50 ओवरों की विजय हजारे ट्रॉफी में 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं।

राणा की तरह, खलील ने राजस्थान के लिए नियमित रूप से विकेट लेने वाले गेंदबाज की भूमिका निभाई है। वह नई गेंद को दोनों तरफ स्विंग कर सकते है। उन्होंने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 17 विकेट चटकाकर यह दिखाया था। वह भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम में रिजर्व तेज गेंदबाज थे और जिम्बाब्वे और श्रीलंका में टी20 टीम में रहे हैं । इससे साफ है कि वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम की योजानाओं में हैं।