India vs Sri Lanka 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 214 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में श्रीलंका 19.2 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई और उसे 43 रन से हार मिली।
India vs Sri Lanka 2nd T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20आई सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। भारतीय टी20 टीम के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद ये कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव की पहली जीत रही।
यहां पढ़ें पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन के सभी लाइव अपडेट्स
वहीं बतौर हेड कोच भारत के लिए अपनी पारी की शुरुआत करने वाले गौतम गंभीर की भी ये पहली जीत रही। सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।
सूर्यकुमार ने खेली 58 रन की पारी
भारत के लिए पारी की शुरुआत गिल और यशस्वी ने की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी हुई। गिल इस मैच में 34 रन जबकि यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपना अर्धशतक 22 गेंदों पर पूरा किया और श्रीलंका के खिलाफ टी20आई में ये उनका तीसरा अर्धशतक रहा। सूर्यकुमार ने 58 रन बनाए और आउट हुए।
India vs Sri Lanka 2nd T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here
हार्दिक पंड्या ने 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग रन नहीं बना पाए और 7 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। पंत अपने अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की तरफ से मथीसा पथिराना ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
पथुम निसांका ने लगाया अर्धशतक
श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 45 रन की शानदार पारी खेली और अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए। निसांका ने इस मैच में 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। निसांका ने 79 रन की पारी खेली और उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया। कुसल परेरा 20 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान चरित असलंका बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
रियान पराग ने मेंडिस को 12 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत के लिए इस मैच में रियान पराग ने 3 विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 तो वहीं मो. सिराज और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली।
इस मैच में श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे और संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया। टीम ने रियान पराग पर भरोसा दिखाया और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।
India in Sri Lanka, 3 T20I Series, 2024
Sri Lanka
170 (19.2)
India
213/7 (20.0)
Match Ended ( Day – 1st T20I )
India beat Sri Lanka by 43 runs
भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं और उन्होंने 13 गेंदों पर 27 रन बना लिए हैं। भारत ने 3 ओवर में 36 रन बना लिए हैं और कोई विकेट नहीं गिरा है। यशस्वी ने अब तक एक छक्का और 4 चौके लगाए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने काफी तेज शुरुआत की है और पहले दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं। गिल और यशस्वी दोनों ही लय में दिख रहे हैं और गिल ने 8 रन बनाए हैं जबकि यशस्वी ने 14 रन बना लिए हैं।
भारत के लिए पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल आए हैं जबकि श्रीलंका की तरफ से पहला ओवर मधुशंका ने फेंका। पहले ओवर में भारत ने 13 रन बनाए जिसमें गिल ने 2 चौके लगाए जबकि यशस्वी ने एक चौका लगाया।
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया इस टीम मैच में संजू सैमसन, शिवम दुबे, खलील अहमद और वाशिंगटन सुंदर को मौका नहीं दिया गया है।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है जबकि टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी।
भारत-श्रीलंका पहले मैच के लिए कुछ ही देर में टॉस होगा और फिर मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है और मौसम काफी अच्छा है ऐसे में मैच के पूरा होने की उम्मीद है।
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे को मौका मिलना संभव नहीं दिख रहा है। टीम में हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में मौजूद हैं और श्रीलंका की पिच के मिजाज को देखते हुए भारत तीन स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकता है। इस मैच में शायद दुबे की जगबह रिंकू सिंह को मौका मिले। दुबे के होने से टीम में 4 तेज गेंदबाज हो जाएंगे और भारत 4 तेज गेंदबाज के साथ उतरे ऐसा संभव नहीं लगता है।
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 29 टी20आई मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत को 20 मैचों में जीत मिली है जबकि 9 मैचों में श्रीलंका की टीम को हार मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था।
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह/शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और हर्षित राणा।
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद।
नमस्कार, जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और श्रीलंका के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। यह तीन मैचों की सीरीज है।
