श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 26 जुलाई से 7 अगस्त के बीच 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके लिए गुरुवार (11 जुलाई) को शेड्यूल जारी किया गया। बता दें कि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम का यह पहला असाइनमेंट है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारत की टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत के साथ समाप्त हुआ।
श्रीलंका की टीम भी नए कोच के साथ होगी। क्रिस सिल्वरवुड के हटने के बाद सनथ जयसूर्या को श्रीलंका के लिए अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है। जुलाई के अंत में तीन टी20 और अगस्त के पहले हफ्ते में वनडे सीरीज खेली जाएगी। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम टी20 मैचों की मेजबानी करेगा। इसके बाद कोलंबो का आर. प्रेमदासा स्टेडियम एकदिवसीय मैचों की मेजबानी करेगा।
लगातार दो टी20
इस बीच जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में खेलने की उम्मीद है। दूसरा टी20 अगले ही दिन (27 जुलाई) को होगा, जबकि तीसरा और अंतिम मैच 29 जुलाई को होगा। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1 अगस्त से शुरू होगी, जबकि शेष दो मैच क्रमशः 4 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे।
भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल
T20I सीरीज के तीनों मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे।
पहला टी20 मैच – 26 जुलाई
दूसरा टी20 मैच – 27 जुलाई
तीसरा टी20 मैच – 29 जुलाई
वनडे सीरीज
वनडे सीरीज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेली जाएगी। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेले जाएंगे।
पहला वनडे – 1 अगस्त
दूसरा वनडे – 4 अगस्त
तीसरा वनडे- 7 अगस्त
