भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर गौतम गंभीर का कार्यकाल शानदार तरीके से शुरू हुआ। नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में मेन इन ब्लू ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया। गंभीर को राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया। उन्हें 2027 के अंत तक टीम के लिए कोच बनाया गया है।

राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पद पर बने न रहने का फैसला करने के बाद गंभीर को इस पद की जिम्मेदारी दी गई। उनके मेंटर रहते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चैंपियन बनी। हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर और 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता जोगिंदर शर्मा का मानना ​​है कि गंभीर लंबे समय तक मुख्य कोच के तौर पर नहीं टिक पाएंगे।

गौतम गंभीर के अपने ही कुछ फैसले होते हैं

यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर गौतम गंभीर को लेकर कहा, “गौतम गंभीर टीम को संभालने वाला है, लेकिन पर मेरा ये मानना है कि गौतम गंभीर ज्यादा लंबे समय तर टिक नहीं पाएगा। क्योंकि गौतम गंभीर के अपने ही कुछ फैसले होते हैं। हो सकता है किसी प्लेयर से मन मुटाव हो जाए। मैं विराट कोहली की बात नहीं कर रहा हूं। गौतम गंभीर के फैसले कई बार ऐसे हो जाते हैं कि दूसरों को पसंद नहीं आते।”

गौतम गंभीर सीधी बात करने वाला है

शुभांकर मिश्रा ने कहा, “गौतम गंभीर सीधी बात करने वाला है। वो किस के पास जाने वाला नहीं है। गौतम गंभीर चापलूसी करने वाला नहीं है। उसको क्रेडिट देने वाले हम लोग हैं। वो अपना काम करता है, सच्चे दिल से करता है। बड़ी ईमानदारी करता है।” श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 3-0 से जीतने के बाद नए कोच गंभीर ने कम स्कोर वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सुपर ओवर में जीत के लिए सूर्यकुमार की टीम की प्रशंसा की। इससे सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप हो गया। गंभीर ने साथ ही तेज टर्न वाली पिचों पर लगातार सुधार की भी बात कही।