India vs Sri Lanka, 2nd T20I Match: भारत ने श्रीलंका 3 मैच की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। पल्लीकेले स्थित पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने कुसल परेरा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन बनाए।
श्रीलंका ने इस मैच में पहला विकेट कुसल मेंडिस के रूप में गंवाया और उन्हें 10 रन पर अर्शदीप सिंह ने आउट किया। पथुम निसांका ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए और उन्हें रवि बिश्नोई ने LBW आउट किया। कामिन्दु मेंडिस ने 26 रन बनाए और हार्दिक पांड्या का शिकार बने। कुसल परेरा ने 34 गेंदों पर 53 रन बनाए और हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए। रवि बिश्नोई ने शनाका और हसरंगा दोनों को डक पर बोल्ड आउट कर दिया। असलंका को अर्शदीप सिंह ने 14 रन पर आउट कर दिया। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई ने 3 जबकि अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए। श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने सबसे बड़ी 53 रन की पारी खेली।
पल्लीकेले में बारिश रुकने के बाद भारत को 8 ओवर में 78 रन का टारगेट मिला। भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। बारिश के कारण भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 ओवर में 78 रन का टारगेट मिला। इसे उसने 3 विकेट खोकर 6.3 ओवर में मैच जीत लिया। यशस्वी जायसवाल ने 30, सूर्यकुमार यादव ने 26 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 22 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषभ पंत 2 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए महेश तीक्ष्णा, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट लिए।
India in Sri Lanka, 3 T20I Series, 2024
Sri Lanka
161/9 (20.0)
India
81/3 (6.3)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
India beat Sri Lanka by 7 wickets (DLS method)
दूसरे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन से शुभमन गिल बाहर हो गए और उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया। शुभमन गिल गर्दन में ऐंठन की वजह से इस मैच में नहीं खेले। इस मैच में बारिश की वजह से टॉस 6.30 की जगह 7.15 पर किया गया और मैच 7.45 पर शुरू हुआ।
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
India vs Sri Lanka 2nd T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असालंका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महेश तीक्षना, मथीशा पथिराना, असिता फर्नांडो।
कवर्स पूरी तरह से हटा दिए गए हैं और ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में लगे हुए हैं। मैदान से पानी को हटाने के लिए रस्सियों और सुपर सोपर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। टॉस अब ज्यादा दूर नहीं है।
भारत-श्रीलंका दूसरे मैच से ठीक पहले कुछ देर बारिश हुई थी, लेकिन फिर वो रुक गई, लेकिन आउट फील्ड गीली होने की वजह से टॉस अपने तय समय यानी शाम 6.30 बजे नहीं हो पाया। फिलहाल बारिश रुकने के बाद कवर्स हटा लिए गए हैं, लेकिन कुछ हिस्से अभी भी कवर किए गए हैं।
भारत-श्रीलंका दूसरे टी20 मुकाबले के लिए कुछ ही देर में यानी शाम 6.30 बजे टॉस होगा और फिर मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। वहीं दूसरी तरफ महिला एशिया कप टी20 2024 के फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया और पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
भारत ने श्रीलंका की टीम को पहले मैच में हरा दिया था और अगर सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया ने दूसरा मैच जीत लिया तो 3 मैचों की सीरीज में मेहमान टीम 2-0 की अपराजेय बढ़त बना लेगी और सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। इस सीरीज का तीसरा मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ पहले मैच में श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका ने शानदार पारी खेली थी और 48 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 79 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को मुसीबत में डाल दिया था। निसांका ने बेखौफ बल्लेबाजी की थी और भारतीय गेंदबाजों पर जमकर रन बनाए थे। दूसरे मैच में टीम इंडिया को इस बल्लेबाज से सावधान रहने की जरूरत होगी।
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 43 रन से मिली शानदार जीत के बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह की बदलाव की संभावना नहीं दिखती है। पहले मैच में भारत ने रियान पराग पर भरोसा दिखाया था, लेकिन वो बल्लेबाजी में कुछ नहीं कर पाए थे, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल कर दिया और सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दूसरे मैच में वो प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं।
पहले मैच में 26 गेंद पर 58 रन बनाने से पहले भी सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 6 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने तीन बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं और एक शतक भी लगाया है।
मौजूदा श्रीलंकाई टीम में दासुन शनाका के नाम भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 विकेट (22 मैचों में 14) हैं। चरित असालंका ने शनिवार को खेले गए भारत बनाम श्रीलंका पहले टी20 मैच में उनका गेंद से इस्तेमाल नहीं किया।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चरित असालंका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंकाई टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरित असालंका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, अविष्का फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, डुनिथ वेल्लागे, चामिंडु विक्रमसिंघे।
भारतीय टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, खलील अहमद , शिवम दुबे।
नमस्कार। भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी20 मैच के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। आज भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 उसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां कल यानी 27 जुलाई को यानी पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया था। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मैच के लाइव स्कोर और सभी अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए।
