दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान संभाल रे ऋषभ पंत को कप्तान के रूप में अंतरराष्ट्रीय मैच जीतना बाकी है। केएल राहुल के चोटिल होने के कारण उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया। मैन इन ब्लू को पांच मैचों की सीरीज में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। तीसरे टी-20 मैच से पहले पंत की कप्तानी पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज मैच फंसन पर घबड़ा जाता है।

जाफर ने एक इंटरव्यू के दौरान ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, “हां, हमने आईपीएल में भी वह चीज देखी है। कहीं न कहीं मुझे लगता है कि वह जितना आगे बढ़ेंगे, वह उतना ही बेहतर होते जाएंगे। लेकिन इस समय मुझे लगता है कि जब मैच फंस जाता है, तो वह थोड़ा घबरा जाते हैं।” टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने कहा कि लगातार दो मैच हारने से सीरीज टीम इंडिया के हाथ से लगभग बाहर है। टीम को सीरीज में बने रहने के लिए शानदार क्रिकेट खेलना होगा।

जाफर ने कहा, “कुछ हद तक सीरीज भारत के हाथ से बाहर है। आप पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रहे हैं, तो अगले किसी मैच में छोटी सी गलती भी महंगी पड़ सकती है। मुझे लगता है कि भारत को यहां से शानदार क्रिकेट खेलना होगा। टॉस को छोड़ दें और बढ़िया स्कोर बनाएं।” बता दें कि टीम इंडिया को आज 14 जून को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी-20 खेलना है।

टीम इंडिया इस मैच को किसी भी तरह जीतना चाहेगी। हारने पर टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली,केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया ने अबतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन किया।

इस दौरान ऋषभ पंत की कप्तानी की काफी आलोचना हुई है। पहले मैच में उन्होंने युजवेंद्र चहल से पूरे ओवर नहीं कराए थे। इसके बाद दूसरे टी-20 में अक्षर पटेल को दिनेश कार्तिक से पहले बल्लेबाजी करने भेज दिया गया था। इन दोनों फैसलों की काफी आलोचना हुई। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।