Ind vs South Africa, Virat Kohli, Beuran Hendricks: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद् हो गया था जबकि दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से जीता था। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कहा सुनी देखने को मिली।

दरअसल इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज बेयर्न हेंड्रिक्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इस दौरान वे भारतीय बल्लेबाजों से पंगे लेते नजर आए। अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को पवेलियन भेजने के बाद हेंड्रिक्स आक्रामक हो गए और रोहित के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान विराट कोहली पर हावी होने लगे। अपने दूसरे ओवर में हेंड्रिक्स एक रन के दौरान कोहली से सामना खड़े हो गए और उन्हें घूरने लगे। कप्तान कोहली ने भी इसका करारा जवाब दिया और हेंड्रिक्‍स को कंधे से धक्‍का दे दिया। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई विवाद नहीं हुआ।

बता दें इस मैच में भारत की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 134 रनों का मामूली स्कोर बनाया, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 19 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डी कॉक52 गेंदों में 79 रन ठोके। वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (36) ने बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने तीन, बीजोर्न फॉर्नट्यून और ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने दो-दो जबकि तबरेज शम्सी ने एक विकेट लिया।