IND vs SA 2nd T20 : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इसके बाद भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर 6 विकेट पर 124 रन बनाए और जीत के लिए मेजबान साउथ अफ्रीका को 125 रन का टारगेट दिया। जीत के लिए मिले टारगेट को साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गया। ट्रिस्टन स्टब्स को उनकी शानदार नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
साउथ अफ्रीका की पारी, वरुण चक्रवर्ती ने लिए 5 विकेट
रयान रिकेलटन ने 13 रन की पारी खेली और अर्शदीप सिंह की गेंद पर रिंकू सिंह ने उनका कैच पकड़ा। वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान एडन मार्करम को 3 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। रीजा हैंड्रिक्स को भी वरुण ने 24 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। वरुण ने यानसेन को 7 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत को पांचवीं सफलता भी वरुण ने दिलाई और उन्होंने क्लासेन को 2 रन पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करवा दिया। वरुण ने डेविड मिलर को डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वरुण ने इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए। वरुण ने अपनी गेंदबाजी के मैच पटल दिया था, लेकिन स्टब्स ने आखिरी वक्त पर नाबाद 47 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
भारत की पारी, संजू सैमसन डक पर आउट
भारत की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही और पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन डक पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और वो 4 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला नहीं चला और वो 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर LBW आउट हुए। तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली और मार्करम का शिकार बने। अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए और रन आउट हो गए। रिंकू सिंह ने 11 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक नाबाद 39 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन, गोराल्ड कोएत्जी, एडन मार्करम, एंडिले सिमेलाने और नकबायोमजी पीटर ने एक-एक विकेट लिए।
दूसरे मैच के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जबकि साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव किया गया। रीजा हेंड्रिक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर।
IND vs SA 2nd T20 LIVE Cricket Score: Watch Here
भारत की टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार विशक, रमनदीप सिंह, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका की टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स।
Sri Lanka in South Africa, 2 Test Series, 2024
South Africa
358(103.4)& 317(86.0)
Sri Lanka
328(99.2)& 238(69.1)
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
South Africa beat Sri Lanka by 109 runs
य
वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर मैच को पलट दिया था, लेकिन स्टब्स ने नाबाद 47 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से जीत दिला दी। अब 4 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। भारत के लिए वरुण ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जबकि अर्शदीप और रवि को एक-एक सफलता मिली।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंदों पर 25 रन बनाने हैं। इस टीम ने 17 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी स्टब्स और कोएत्जी मौजूद हैं। भारत को विकेट की तलाश है। मैच काफी क्लोज दिख रहा है।
भारतीय टीम को 7वीं सफलता रवि बिश्नोई ने दिलाई और उन्होंने सिमेलेन को 7 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 26 गेंदों पर 39 रन बनाने हैं। मैच पलट चुका है, लेकिन कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि अभी भारतीय टीम हावी दिख रही है।
साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 41 रन की जरूरत है। इस टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर है। भारत को जीत के लिए 4 विकेट और चाहिए। हार्दिक ने 3 ओवर में 22 रन दिए उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है।
डेविड मिलर इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें वरुण ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस मैच में ये वरुण का 5वां विकेट रहा। अब दवाब साफ तौर पर साउथ अफ्रीका पर है। वरुण ने इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए। ये टी20 इंटरनेशनल में वरुण का बेस्ट प्रदर्शन रहा। साउथ अफ्रीका ने 13 ओवर में 6 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं।
वरुण ने भारत को 5वीं सफलता दिलाई और क्लासेन को 2 रन के स्कोर पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करवा दिया। वरुण चक्रवर्ती का ये इस मैच में चौथा विकेट रहा।
वरुण चक्रवर्ती ने भारत को चौथी सफलता दिलाई और उन्होंने मार्को यानसेन को 7 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। साउथ अफ्रीका ने 11 ओवर में 4 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए इस टीम को 54 गेंदों पर 60 रन बनाने हैं।
साउथ अफ्रीका का टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी यानसेन के साथ स्टब्स मौजूद हैं। वरुण ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। रवि बिश्नोई ने एक ओवर में 8 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
भारतीय टीम को तीसरी सफलता भी वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई। वरुण ने रीजा को 24 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। ये वरुण का इस मैच में दूसरा विकेट रहा। अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 74 गेंदों पर 81 रन बनाने हैं। क्रीज पर मार्को यानसेन आ चुके हैं।
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने इस मैच में 8 गेंदों पर 3 रन बनाए और उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अब बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर स्टब्स आए हैं। प्रोटियाज ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 90 गेंदों पर 92 रन की जरूरत है। इस टीम ने 5 ओवर में एक विकेट पर 33 रन बना लिए हैं। इस टीम के लिए रन आसानी से आ रहे हैं। रीजा अभी 17 रन जबकि कप्तान मार्करम 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम को पहली सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई और उन्होंने रयान को 13 रन के स्कोर पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करवा दिया। साउथ अफ्रीका ने 3 ओवर के बाद एक विकेट पर 22 रन बना लिए हैं। अब एडेन मार्करम क्रीज पर आए हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत करने क्रीज पर रयान रिकेलटन और रीजा हेंड्रिक्स आए हैं। भारत के लिए पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका और इस ओवर में 7 रन बने।
भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाए। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक नाबाद 39 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन, गोराल्ड कोएत्जी, एडन मार्करम, एंडिले सिमेलाने और नकबायोमजी पीटर ने एक-एक विकेट लिए। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 125 रन बनाने हैं।
पहली पारी में 19 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या 33 जबकि अर्शदीप 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 22 गेंदों पर 31 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत के लिए लिहाज से ये काफी अहम है।
भारत ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या अभी क्रीज पर 19 रन बनाकर मौजूद हैं जबकि उनका साथ दे रहे अर्शदीप सिंह ने एक शानदार छ्क्के के साथ 6 रन बना लिए हैं। कोएत्जी ने 3 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिए हैं।
भारत के निचले क्रम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का भी बल्ला खामोश रहा और वो 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर नकबायोमजी पीटर की गेंद पर कैच आउट हो गए। भारत की तरफ से अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर अर्शदीप सिंह आए हैं। हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने 16 ओवर में 6 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम ने इस मैच में जिस तरह की शुरुआत सोची थी वैसी नहीं हो पाई और खराब शुरुआत की वजह से टीम इंडिया रन के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। भारत के शुरुआती 3 बल्लेबाजों ने निराश किया और इसका असर साफ तौर पर बाकी के बल्लेबाजों पर देखने को मिला। इस टीम ने 14 ओवर में 5 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं।
भारत ने 5वां विकेट अक्षर पटेल के रूप में गंवा दिया जिन्होंने 21 गेंदों पर 27 रन बनाए और रन आउट हो गए। भारत ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। रिंकू सिंह क्रीज पर आ चुके हैं।
भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल मौजूद हैं। टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर दिख रही है। केशव महाराज ने 2 ओवर में 14 रन दिए हैं और उन्हें कोई विकेट नहींं मिला है।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी काफी अच्छी हो रही है और टीम इंडिया ने अपना चौथा विकेट 45 के स्कोर पर गंवा दिया। तिलक वर्मा ने 20 रन की पारी खेली और मार्करम की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हुए। भारत ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अब अक्षर के साथ हार्दिक पांड्या मौजूद हैं।
भारतीय टीम ने 6 ओवर यानी पावरप्ले में 3 अहम विकेट गंवा दिए और इस दौरान इस टीम ने 34 रन बनाए। अभी क्रीज पर तिलक वर्मा के साथ अक्षर पटेल मौजूद हैं। भारतीय बल्लेबाज संजू, सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा पवेलियन लौट चुके हैं। भारतीय टीम खुलकर नहीं खेल पा रही है। साउथ अफ्रीका अभी हावी है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में 4 रन पर आउट हुए और भारत ने अपना तीसरा विकेट 15 के स्कोर पर गंवा दिया। अब पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल आए हैं। भारत ने 4 ओवर में 3 विकेट पर 15 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अक्षर के साथ तिलक वर्मा मौजूद हैं।
भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज दूसरे मैच में फेल रहे और इस टीम ने 3 ओवर में 2 विकेट पर 11 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम दवाब में दिख रही है। क्रीज पर अभी कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा मौजूद हैं।
अभिषेक शर्मा को इस मैच में एक जीवनदान मिला, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए और फिर गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 5 गेंदों पर 4 रन बनाए। अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तिलक वर्मा आए हैं। टीम इंडिया संघर्ष कर रही है।
पहले वनडे मैच में शतक लगाने वाले संजू सैमसन दूसरे मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए। संजू को इस मैच में मार्को यानसेन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। संजू ने 3 गेंदों का सामना किया। अब तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए हैं। भारत ने पहले ओवर में एक विकेट गंवा दिया और एक भी रन इस टीम के नहीं बने हैं।
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर।
इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं साउथ अफ्रीका की अंतिम ग्यारह में एक बदलाव किया गया।
दूसरे मैच के लिए कुछ देर में यानी शाम 7 बजे टॉस होगा। अब तक बारिश की संभावना नहीं है और ऐसा लग रहा है कि मैच अपने तय वक्त पर शुरू हो सकता है। टीम इंडिया अगर टॉस जीत जाती है तो शायद पहले बल्लेबाजी करें क्योंकि यहां पर बाद में स्पिनरों को मदद मिल सकती है और भारत इसका फायदा उठा सकता है।