India vs South Africa 2nd Test Match Day 1 Match Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इस टीम ने 6 विकेट पर 247 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक मुथुसामी 25 रन जबकि वेरेन एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
Freedom Trophy, 2025
India
201(83.5)& 140(63.5)
South Africa
489(151.1)& 260/5dec
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
South Africa beat India by 408 runs
साउथ अफ्रीका की पहली पारी, स्टब्स ने बनाए 49 रन
एडन मार्करम 38 रन तो रियान रिकेल्टन 35 रन के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 41 रन की पारी खेली और जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 रन बनाए और कुलदीप का शिकार बने। वियान मुल्डर 13 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। खेल के पहले दिन पहली पारी में भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए जबकि बुमराह, सिराज और जडेजा को एक-एक सफलता मिली। मैच के पहले दिन 81.5 ओवर का ही खेल पाया।
मोहम्मद शमी का टी20 टीम में चयन, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान; देखें पूरा स्क्वाड
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच का सीधा लाइव प्रसारण, ऐसे देखें दूसरे टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्करम, रियान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेट कीपर), मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।
IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत को विकेट की तलाश
भारत की विकेट की तलाश जारी है। पहले 4 ओवर मे 11 रन बन चुके हैं। बुमराह और सिराज की कोशिश जारी है, लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज किसी तरह की गलती नहीं कर रहे हैं।
IND vs SA 2nd Test Live Score: साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू
साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू हो चुकी है और एडन मार्करम और रियान रिलेक्टन क्रीज पर हैं। प्रोटियाज ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से पहले ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका।
IND A vs BAN A: वैभव ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर ओवर में क्यों नहीं की बैटिंग, जितेश शर्मा ने बताया कारण और ली हार की जिम्मेदारी
IND vs SA 2nd Test Live Score: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्करम, रियान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेट कीपर), मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।
IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
IND vs SA 2nd Test Live Score: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीत लिया और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव किया गया।
IND vs SA 2nd Test Live Score: कुछ देर में होगा टॉस
भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच में अब से कुछ ही देर में यानी सुबह 8.30 बजे टॉस किया जाएगा। इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
IND vs S A 2nd Test Today Match: गुवाहाटी में कैसी रहेगी पिच
गुवाहाटी की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती क्योंकि पिच पर थोड़ी सी घास है, लेकिन मैच बढ़ने के साथ इस पिच पर स्पिनर को मदद मिल सकती है।
IND vs S A 2nd Test Today Match: गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच
गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इस मैच में पहले टी होगा और फिर लंच होगा। भारतीय टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी में मैच में लंच से पहले टी लिया जाएगा।
Asia Cup Rising Stars: वैभव सूर्यवंशी ने 98 गेंदों पर ठोके 239 रन, सबसे ज्यादा स्कोर करके भी जितेश-हर्ष से रह गए पीछे
IND vs S A 2nd Test Today Match: टेम्बा की नजर 11वीं जीत पर
टेम्बा बावुमा का टेस्ट में गजब का रिकॉर्ड है। कप्तानी करते हुए उन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। टेम्बा ने अब तक 11 टेस्ट में कप्तानी की है जिसमें से 10 मैच जीते हैं और एक ड्रॉ रहा था। अब उनकी नजर 11वीं जीत पर होगी।
IND vs S A 2nd Test Today Match: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल/नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
IND vs S A 2nd Test Today Match: साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश/लुंगी नगिडी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।
IND vs SA 2nd Test Today Match: 3 स्पिनर 2 तेज बॉलर
भारतीय प्लेइंग इलेवन में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर को शामिल किया जा सकता है। बुमराह और सिराज तेज गेंदबाज होंगे जबकि कुलदीप, जडेजा और सुंदर टीम में बतौर स्पिनर शामिल किए जा सकते हैं। तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका नितीश रेड्डी निभा सकते हैं।
IND vs SA 2nd Test Today Match: लुंगी नगिडी को मिल सकता है मौका
साउथ अफ्रीका की टीम में लुंगी नगिडी को जोड़ा गया है क्योंकि कसिगो रबाडा फिट नहीं थे। ऐसे में इस बात की संभावना है कि गुवाहाटी की पिच को देखते हुए नगिडी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी सकती है।
IND vs SA 2nd Test Today Match: नितीश रेड्डी को भी मौका मिलने की संभावना
गुवाहाटी की पिच को देखते हुए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को जगह दी जा सकती है। अगर नितीश प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो शायद अक्षर पटेल को ड्रॉप किया जा सकता है।
IND vs SA 2nd Test Today Match: साई सुदर्शन को मिलेगा मौका
शुभमन गिल बाहर होने की वजह से साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं या फिर उन्हें गिल की जगह यानी चौथे नंबर पर भेजा जाएगा।
IND vs SA 2nd Test Today Match: साउथ अफ्रीका का टीम
एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेट कीपर), मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, साइमन हार्मर, केशव महाराज, लुंगी नगिडी, जुबैर हमजा, सेनुरन मुथुसामी, डेवाल्ड ब्रेविस।
IND vs SA 2nd Test Today Match: भारत की टीम
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, आकाश दीप।
IND vs SA 2nd Test Today Match: भारत सीरीज में 1-0 से पीछे
भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कोलकाता में हार मिली थी और टीम इंडिया 0-1 से पीछे हो गई थी। भारतीय टीम पर वापसी को दवाब होगा। अगर भारतीय टीम को इसमें भी हार मिलती है तो इसका क्लीन स्वीप हो जाएगा।
IND vs SA 2nd Test Today Match: ऋषभ पंत करेंगे टीम की कप्तानी
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। पंत पहली बार बतौर कप्तान टेस्ट में उतरेंगे और वो भारत के 38वे टेस्ट कप्तान होंगे।
IND vs SA 2nd Test Today Match: बदल गई मैच की टाइमिंग
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा और ये मैच सुबह 9.30 की जगह 9.00 बजे ही शुरू किया जाएगा। टॉस का वक्त सुबह 8.30 बजे का होगा।
IND vs SA 2nd Test Today Match: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच
नमस्कार, जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज से भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है और इस मैच से जुड़े तमाम अपडेट्स हम आप तक पहुंचाएंगे साथ ही आप खेल और क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए भी हमारे साथ जुड़े रह सकते हैं।
