भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार 24 नवंबर 2025 को मेहमान टीम ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 26 रन बनाए थे। रेयान रिकेल्टन 13 और एडेन मार्कराम 12 रन बनाकर क्रीज पर थे। इस तरह उसकी कुल बढ़त 314 रन की हो गई।

Match Ended

Freedom Trophy, 2025

India 
201(83.5)& 140(63.5)

vs

South Africa  
489(151.1)& 260/5dec

Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
South Africa beat India by 408 runs

इससे पहले कप्तान ऋषभ पंत सहित प्रमुख बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 201 रन पर सिमट गई और दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत शिकंजा कसकर शृंखला में क्लीन स्वीप करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत पहले ही गंवा चुका है।

भारत की पारी, यशस्वी का अर्धशतक

पहली पारी में 489 रन बनाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने 288 रन की बढ़त हासिल की। उसने भारत को फॉलोऑन देने की बजाय दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना उचित समझा। भारत की पहली पारी की बात करें तो एक समय उसका स्कोर एक विकेट पर 95 रन था, लेकिन बाद में उसने 27 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए।

T20 World Cup 2026 Schedule LIVE Streaming: Watch Here

साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और कप्तान ऋषभ पंत समेत अधिकतर भारतीय बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेल कर साउथ अफ्रीका को गिफ्ट में अपने विकेट दे दिए। साई सुदर्शन 15 रन पर पवेलियन लौटे। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरेल खाता नहीं खोल पाए। ऋषभ पंत 7 रन पर आउट हुए। नितीश रेड्डी ने भी पहली पारी में 10 रन पर सरेंडर कर दिया जबकि रविंद्र जडेजा 6 रन पर आउट हो गए।

इससे पहले केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए यशस्वी के साथ 65 रन की साझेदारी की और 22 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पहली पारी में 85 गेंदों पर पूरा किया और 58 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन की पारी खेली। कुलदीप यादव ने गजब का जज्बा दिखाया और 19 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह 5 रन पर आउट हुए।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन सबसे सफल गेंदबाज रहे। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 93 रन बनाने वाले इस तेज गेंदबाज ने 48 रन देकर छह विकेट लिए। उन्होंने अपने लंबे कद का अच्छा फायदा उठाकर भारतीय बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंदों से निशाना बनाया। ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर (64 रन पर 3 विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया। एडेन मार्कराम ने 5 कैच लेकर अहम भूमिका निभाई।

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहली पारी में मुथुसामी के शतक (109 रन) और मार्को यानसेन की 93 रन की तेज पारी की मदद से 489 रन बनाए थे। भारत के लिए पहली पारी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे, जबकि मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली थी।

Live Updates
09:25 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA 2nd Test Live Update: यशस्वी-राहुल की धैर्यभरी बैटिंग

यशस्वी और राहुल इस वक्त धैर्यभरी बैटिंग कर रहे हैं और इनिंग को बिल्ड करने पर उनकी नजर है जो सही भी है। दिन आगे बढ़ने के साथ रन बनाना आसान हो जाएगा। इस पिच पर रन बनाने के लिए टिककर खेलना होगा। बिना किसी विकेट के 28 रन बन चुके हैं।

09:10 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA: यशस्वी को करना होगा इंतजार, लिस्ट ए में 3 गुणा ज्यादा रन बनाने वाला कर सकता है रोहित के साथ ओपन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में यशस्वी के मुकाबले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन गुणा ज्यादा रन बनाने वाला बैटर रोहित के साथ ओपन कर सकता है। …पूरी जानकारी
09:00 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA 2nd Test Live Update: तीसरे दिन का खेल हुआ शुरू

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय ओपनर्स क्रीज पर हैं और दिन के गेंदबाजी की शुरुआत मार्को यानसेन ने की है। भारत अभी 480 रन पीछे है।

08:57 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA 2nd Test Live Update: कुछ देर में शुरू होगा मैच

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। अभी भारत की तरफ से यशस्वी और राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।

08:22 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA 2nd Test Live Update: तीन स्पिनर के साथ उतरा है साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे मैच में तीन स्पिनर के साथ उतरा है जो भारत के लिए और बड़ी समस्या है। कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के दो स्पिनरों ने भी भारत की बोलती बंद कर दी थी। हार्मर भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं तो केशव भी कम नहीं हैं।

07:55 (IST) 24 Nov 2025

Asia Cup Rising Stars: वैभव सूर्यवंशी इस नंबर पर, टॉप 5 बल्लेबाजों में 3 भारतीय शामिल; शीर्ष पांच गेंदबाजों में पाकिस्तान के 3 बॉलर

Asia Cup Rising Stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के टॉप 5 बल्लेबाजों में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल रहे जबकि टॉप 5 गेंदबाजों में 3 पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। …अधिक जानकारी
07:37 (IST) 24 Nov 2025
IND vs SA 2nd Test Live Update: भारतीय टीम की गेंदबाजी रही थी असरहीन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में भारतीय गेंदबाजी असरहीन साबित हुई। भारत ने सभी विकेट बेशक गंवा दिए, लेकिन साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर करने से नहीं रोक पाए।

07:21 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA 2nd Test Live Update: नंबर 4 पर कौन करेगा बैटिंग

भारत की तरफ से नंबर चार पर यानी शुभमन गिल की जगह कौन बैटिंग करने आएगा इस पर सबकी निगाहें बनी रहने वाली है। हालांकि चौथे नंबर पर पंत या ध्रुव जुरेल में से कोई एक बैटिंग करने आ सकता है।

07:18 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA 2nd Test Live Update: साउथ अफ्रीका फ्रंट फुट पर

इस मैच में फिलहाल साउथ अफ्रीका ड्राइविंग सीट पर है, लेकिन भारत के पास मौका है। भारतीय बल्लेबाजों पर अब सबकुछ निर्भर करता है कि वो टीम के लिए क्या कुछ कर पाते हैं।

07:17 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA 2nd Test Live Update: फॉलोऑन से बचने के लिए भारत को 290 रन की जरूरत

भारत को अभी फॉलोऑन बचाने के लिए भी 290 रन बनाने हैं। भारत के लिए खेल के तीसरे दिन का पहला सत्र काफी अहम होने वाला है क्योंकि नई गेंद के साथ भारतीय बल्लेबाजों के लिए यानसेन और वियान मुल्डर को फेस करना आसान नहीं होगा।

07:15 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA 2nd Test Live Update: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी

भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल अगर तीसरे दिन बड़ा स्कोर करते हैं और भारत अगर 300 से 350 रन बना लेता है तो टीम के लिए काफी अच्छा होगा। वैसे साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी अच्छी है।

07:14 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA 2nd Test Live Update: मैच में तीन दिन का खेल शेष

भारत को अब 489 रन पहली पारी में बनाने हैं और उसके बाद साउथ अफ्रीका खेलेगी। यानी मैच में सिर्फ 3 दिन बचे हैं ऐसे में 489 रन बनाकरआक फिर से साउथ अफ्रीका का बैटिंग करना और चौथी पारी में फिर भारत का बैटिंग करना और जीत हासिल करना ये आसान नहीं दिखता है। यानी इस मैच में भारत फंस चुका है।

07:12 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA 2nd Test Live Update: कुलदीप यादव ने झटके 4 विकेट

पहली पारी में भारत की तरफ से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29.1 ओवर में 115 रन देकर 4 विकेट झटके। सिराज, बुमराह, जडेजा को भी 2-2 सफलता मिली।

07:11 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA 2nd Test Live Update: मार्को यानसेन की तूफानी बैटिंग

मार्को यानसेन ने पहली पारी में 9वें नंबर पर आकर तूफानी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 91 गेंदों पर 7 छक्के और 6 चौकों की मदद से 93 रन की जोरदार पारी खेल डाली।

07:10 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA 2nd Test Live Update: साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 489 रन

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी में लगभग 2 दिनों तक बैटिंग की और पहली पारी में 489 रन बना दिए। साउथ अफ्रीका के लिए मुथुसामी ने 109 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में ला दिया।

07:09 (IST) 24 Nov 2025

IND vs SA 2nd Test Live Update: भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट, तीसरा दिन

नमस्कार, जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में हम आपको भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की सारी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे साथ ही खेल व क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए भी आप हमारे साथ जुड़े रह सकते हैं।