भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार 24 नवंबर 2025 को मेहमान टीम ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 26 रन बनाए थे। रेयान रिकेल्टन 13 और एडेन मार्कराम 12 रन बनाकर क्रीज पर थे। इस तरह उसकी कुल बढ़त 314 रन की हो गई।
Freedom Trophy, 2025
India
201(83.5)& 140(63.5)
South Africa
489(151.1)& 260/5dec
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
South Africa beat India by 408 runs
इससे पहले कप्तान ऋषभ पंत सहित प्रमुख बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 201 रन पर सिमट गई और दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत शिकंजा कसकर शृंखला में क्लीन स्वीप करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत पहले ही गंवा चुका है।
भारत की पारी, यशस्वी का अर्धशतक
पहली पारी में 489 रन बनाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने 288 रन की बढ़त हासिल की। उसने भारत को फॉलोऑन देने की बजाय दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना उचित समझा। भारत की पहली पारी की बात करें तो एक समय उसका स्कोर एक विकेट पर 95 रन था, लेकिन बाद में उसने 27 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए।
T20 World Cup 2026 Schedule LIVE Streaming: Watch Here
साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और कप्तान ऋषभ पंत समेत अधिकतर भारतीय बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेल कर साउथ अफ्रीका को गिफ्ट में अपने विकेट दे दिए। साई सुदर्शन 15 रन पर पवेलियन लौटे। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरेल खाता नहीं खोल पाए। ऋषभ पंत 7 रन पर आउट हुए। नितीश रेड्डी ने भी पहली पारी में 10 रन पर सरेंडर कर दिया जबकि रविंद्र जडेजा 6 रन पर आउट हो गए।
इससे पहले केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए यशस्वी के साथ 65 रन की साझेदारी की और 22 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पहली पारी में 85 गेंदों पर पूरा किया और 58 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन की पारी खेली। कुलदीप यादव ने गजब का जज्बा दिखाया और 19 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह 5 रन पर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन सबसे सफल गेंदबाज रहे। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 93 रन बनाने वाले इस तेज गेंदबाज ने 48 रन देकर छह विकेट लिए। उन्होंने अपने लंबे कद का अच्छा फायदा उठाकर भारतीय बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंदों से निशाना बनाया। ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर (64 रन पर 3 विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया। एडेन मार्कराम ने 5 कैच लेकर अहम भूमिका निभाई।
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहली पारी में मुथुसामी के शतक (109 रन) और मार्को यानसेन की 93 रन की तेज पारी की मदद से 489 रन बनाए थे। भारत के लिए पहली पारी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे, जबकि मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली थी।
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका ने ली 314 रन की लीड
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं और इस टीम की बढ़त अब 314 रन की हो गई है। भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है। पहली बारी में खराब बल्लेबाजी का नतीजा भारत को भुगतना पड़ सकता है।
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका की बढ़त 300 के पार
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं और टीम की बढ़त अब 306 रन की हो गई है। यहां से भारत की जीत की संभावना काफी कम ही नजर आती है।
साउथ अफ्रीका ने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया और बल्लेबाजी करने आ गई। क्रीज पर रियान रिकेल्टन और मार्करम आ चुके हैं। बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। भारत ने पहले ही ओवर में 9 रन दे दिए।
‘साउथ अफ्रीका से 2-0 से हारना न्यूजीलैंड से 3-0 से मिली हार जितना बुरा नहीं है’, भारतीय टीम की हालत पर बिखर गया पूर्व क्रिकेटर
भारतीय टीम पहली पारी में 201 के स्कोर पर निपट गई और फॉलोऑन तक भी नहीं बचा पाई। उसे फॉलोऑन बचाने के लिए 290 रन बनाने थे। भारत ने यानसेन के सामने सरेंडर कर दिया और उन्होंने 6 विकेट लिए।
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: भारत का स्कोर 200 के पार
भारत ने 9 विकेट पर 201 रन बना लिए हैं और अभी क्रीज पर सिराज के साथ जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। भारत अभी 288 रन पीछे है।
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: कुलदीप यादव हुए आउट
कुलदीप यादव ने 134 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए और आउट हो गए। भारत का 9वां विकेट गिर गया है और 194 रन बन चुके हैं। टीम इंडिया अभी 295 रन पीछे है।
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: सुंदर आउट, बुमराह क्रीज पर
सुंदर ने 48 रन की साहसिक पारी खेली और भारत ने 8वां विकेट गंवा दिया। बुमराह बैटिंग के लिए क्रीज पर आ चुके हैं। भारत ने 194 रन बना लिए हैं।
IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 489 पर आउट, जानें भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए कितने रन बनाने होंगे
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: सुंदर-कुलदीप ने साउथ अफ्रीका को पिलाया पानी
सुंदर और कुलदीप के बीच 173 गेंदों पर 60 रन की साझेदारी हो चुकी है। इन दोनों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को परेशान कर दिया और दिखा दिया कि टेस्ट में किस तरह से खेलते हैं।
श्रेयस अय्यर की जगह नंबर 4 के लिए वनडे में कौन होगा परफेक्ट, इरफान पठान ने सुझाया नाम, ऋषभ पंत को किया इग्नोर
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: कुलदीप सुंदर के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
कुलदीप यादव और सुंदर के बीच 8वें विकेट के लिए 141 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी हो चुकी है। .भारत ने लंच तक 7 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। अभी ये टीम साउथ अफ्रीका से 315 रन पीछे है।
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: भारत का स्कोर 150 के पार
भारत का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है और इसके लिए सुंदर और कुलदीप ने कड़ी मेहनत की है। दोनों इस वक्त क्रीज पर हैं। भारत ने 7 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं।
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: सुंदर-कुलदीप का संघर्ष जारी
अभी क्रीज पर सुंदर और कुलदीप यादव मौजूद हैं और दोनों संघर्ष कर रहे हैं। दोनों के बीच 24 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने 7 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका अभी 343 रन आगे है।
भारत ने 27 के भीतर गंवा दिए 6 विकेट; ध्रुव जुरेल नहीं खोल पाए खाता, नितीश रेड्डी, पंत, साई सुदर्शन, जडेजा सबने किया सरेंडर
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: भारत का 7वां विकेट गिरा
भारत का 7वां विकेट रविंद्र जडेजा के रूप में गिरा और वो 6 रन बनाकर यानसेन का शिकार बने। यानसेन का पहली पारी में ये छठा विकेट रहा। भारत ने 7 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं।
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: भारत का छठा विकेट गिरा
भारत का छठा विकेट नितीश रेड्डी के रूप में गिरा जिन्होंने 10 रन की पारी खेली। यानसेन की गेंद पर उनका कैच मार्करम ने लपक लिया। भारत गंभीर स्थिति में है।
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: जडेजा-नीतिश का संघर्ष जारी
भारत ने अपने 5 विकेट 105 रन के स्कोर पर गंवा दिया और अभी जडेजा व नितीश संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। भारत ने 5 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं और अभी साउथ अफ्रीका से 370 रन पीछे है।
यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी खेलने से चूके, 23 साल की उम्र में 20वीं बार ऐसा कमाल करके कर ली केन की बराबरी
अर्जुन तेंदुलकर-ललित यादव इन, सुयश प्रभूदेसाई कप्तान; SMAT T20 टूर्नामेंट के लिए ऐसी है गोवा की टीम
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: पंत 7 रन बनाकर आउट हुए
ऋषभ पंत 7 रन के स्कोर पर यानसेन की गेंद पर वेरेन के हाथों लपके गए। भारत ने 5वां विकेट 105 रन के स्कोर पर गंवा दिया। 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए नितीश रेड्डी आए हैं।
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: टी तक भारत ने गंवाए 4 विकेट
टी तक भारत ने 4 विकेट गंवा दिए और 102 रन बनाए। भारत अभी 387 रन पीछे है। क्रीज पर जडेजा के साथ पंत मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका भारत पर पूरी तरह से हावी है।
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: भारत ने गंवाए 4 विकेट
भारत का चौथा विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में गिरा जो 4 नंबर पर गिल की बैटिंग करने आए थे। वो खाता भी नहीं खोल पाए। यानसेन की गेंद पर महाराज ने उनका कैच पकड़ लिया।
INDvs SA 2nd Test Live Cricket Score: साई सुदर्शन ने किया निराश
गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में तीसरे नंबर पर खेलने आए साई सुदर्शन ने निराश किया और 40 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए अब कप्तान पंत आए हैं।
यशस्वी बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे, लेकिन हार्मर की गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में वो अपना कैच यानसेन को थमा बैठे। भारत का दूसरा विकेट 95 रन पर गिर गया। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए ध्रुव जुरेल आए हैं।
IND vs SA 2nd Test Live Update: यशस्वी ने पूरा किया अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल ने 85 गेंंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ये उनका पहला अर्धशथक है। भारत ने एक विकेट पर 85 रन बना लिए हैं।
IND vs SA 2nd Test Live Update: तीसरे नंबर पर आए साई सुदर्शन
केएल राहुल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए साई सुदर्शन आए हैं। भारत ने एक विकेट पर 65 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 42 रन पर खेल रहे हैं।
IND vs SA 2nd Test Live Update: केशव महाराज का शिकार बने राहुल
केएल राहुल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वो केशव महाराज की गेंद पर मार्करम के हाथों लपके गए। उन्होंने पहले विकेट के लिए यशस्वी के साथ 65 रन की अच्छी साझेदारी की। भारत ने पहला विकेट गंवा दिया।
IND vs SA 2nd Test Live Update: भारत का स्कोर 50 के पार
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 56 रन बना लिए हैं। अभी साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया 433 रन पीछे है।
IND vs SA 2nd Test Live Update: यशस्वी-राहुल से बड़ी साझेदारी की उम्मीद
भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की बड़ी साझेदारी से भारत को काफी फायदा होगा। हालांकि अब तक दोनों बल्लेबाजों ने काफी धैर्य दिखाया है और साउथ अफ्रीका के अटैक का जमकर सामना कर रहे हैं। इस पिच पर रन बनाना आसान तो बिल्कुल नहीं लग रहा है।
