India vs South Africa 2nd Test Match, Day 2, Match Highlights भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए और इसके जबाव में भारत ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए। भारत अभी पहली पारी के आधार पर 480 रन पीछे है।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी 7 रन बनाकर जबकि केएल राहुल 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस वक्त टेम्बा बावुमा की टीम पूरी तरह से फ्रंट फुट पर दिख रही है। भारत के सामने अभी विशाल स्कोर है और ऋषभ पंत की टीम को वहां तक पहुंचना है जो आसान नजर नहीं आ रहा।
Freedom Trophy, 2025
India
201(83.5)& 140(63.5)
South Africa
489(151.1)& 260/5dec
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
South Africa beat India by 408 runs
साउथ अफ्रीका की पारी, मुथुसामी का शतक
मुथुसामी ने 192 गेंदों पर शतक लगाया और पहली पारी में शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बैटर बने उन्होंने 109 रन की पारी खेली। ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक भी रहा। काइल वेरेन ने 45 रन की अच्छी पारी खेली। यानसेन ने अपना अर्धशतक 53 गेंदों पर पूरा किया और 93 रन के स्कोर पर कुलदीप की गेंद पर आउट हो गए। कुलदीप यादव ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि बुमराह, सिराज और जडेजा को 2-2 सफलता मिली।
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और फिर पहली पारी में बैटिंग करते हुए खेल के पहले दिन 6 विकेट पर 247 रन बना लिए थे। खेल के पहले दिन भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे जबकि सिराज, बुमराह और जडेजा को एक-एक सफलता मिली थी। पहले दिन के खेल में पहले दो सत्र में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ एक-एक विकेट गंवाए थे, लेकिन तीसरे सत्र में इस टीम के 4 विकेट गिरे। शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, लेकिन बाद में स्पिनर को पिच से कुछ मदद जरूर मिली।
IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 489 पर आउट, जानें भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए कितने रन बनाने होंगे
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: भारत 480 रन पीछे
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 9 रन बना लिए हैं और अभी साउथ अफ्रीका से 480 रन पीछे है। भारत के 10 विकेट शेष हैं और अभी क्रीज पर यशस्वी के साथ राहुल मौजूद हैं। खेल के तीसरे दिन भारत के सावधानी से बैटिंग करते हुए इस स्कोर तक पहुंचना होगा। भारत अभी बैकफुट पर नजर आ रहा है।
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: यशस्वी-राहुल की धैर्यभरी बल्लेबाजी
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल धैर्यभरी बैटिंग कर रहे हैं और भारत ने 9 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के सामने अभी काफी बड़ा लक्ष्य है। बल्लेबाजों को पूरी जिम्मेदारी से खेलनी होगी।
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: भारतीय पारी की हुई शुरुआत
भारत की पारी की शुरुआत हो चुकी है और वैभव व राहुल क्रीज पर हैं। भारत ने बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं। भारत को मैच में बने रहने के लिए काफी सावधानी से बैटिंग करनी होगी।
वैभव सूर्यवंशी एशिया कप के बाद अब इस टी20 टूर्नामेंट में मचा सकते हैं धमाल, बनाए गए टीम के उप-कप्तान
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका ने बनाए 489 रन
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने लगभग पूरे दो दिन बैटिंग की और भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। इस टीम के लिए मुथुसामी ने 109 रन की शानदार पारी खेली जबकि यानसेन ने 93 रन की पारी खेली। पहली पारी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: 500 के करीब पहुंचा साउथ अफ्रीका का स्कोर
साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट पर 480 रन बना लिए हैं और यानसेन अभी 89 रन बनाकर खेल रहे हैं। केशव महाराज उनका साथ निभा रहे हैं और वो भी 7 रन पर खेल रहे हैं।
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: भारत को मिली 9वीं सफलता
भारत का 9वां विकेट बुमराह ने हार्मर को आउट करके दिलाई। हार्मर 5 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट पर 467 रन बना लिए हैं।
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: पाकिस्तान का स्कोर 450 के पार
पाकिस्तान की टीम का स्कोर 8 विकेट पर 456 रन हो गया है। अब यानसेन भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं। गुवाहाटी की पिच भारतीय बॉलर्स के लिए कब्रगाह साबित हो रही है।
PAK A vs BAN A Final Live Streaming: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश फाइनल मैच का सीधा लाइव प्रसारण, ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: सिराज ने मुथुसामी को किया आउट
सिराज ने मुथुसामी को 109 रन पर आउट करके भारत को बड़ी राहत पहुंचाई। उनका कैच यशस्वी जायसवाल ने लपका। साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 431 रन बना लिए हैं।
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका ने लंच तक बनाए 7 विकेट पर 428 रन
दूसरे दिन के खेल के दोनों सत्र में साउथ अफ्रीका की टीम पूरी तरह से भारत पर हावी रही। दोनों सत्र को मिलाकर भारत सिर्फ एक ही विकेट ले पाया। मुथुसामी ने शतक लगा लिया है और क्रीज पर हैं जबकि यानसेन भी अर्धशतक लगा चुके हैं। भारत अब पूरी तरह से बैकफुट पर है। प्रोटियाज ने 7 विकेट पर 428 रन बना लिए हैं।
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: यानसेन का अर्धशतक
मार्को यानसेन भी शानदार बैटिंग कर रहे हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक 53 गेंदों पर पूरा किया। भारत का वर्ल्ड क्लास अटैक पूरी तरह से असरहीन साबित हो रहा है। भारत अब बैकफुट पर है।
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: मुथुसामी ने लगाया शतक
मुथुसामी ने शानदार बैटिंग करते हुए गुवाहाटी में भारत के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाया। टेस्ट में ये उनका भारत के खिलाफ पहला शतक रहा जबकि ये उनके टेस्ट करियर का भी पहला शतक रहा।
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 400 के पार
साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट पर 402 रन बना लिए हैं और भारत के लिए मुश्किलों की शुरुआत हो चुकी है। मुथुसामी शतक तो यानसेन अर्धशतक के करीब हैं।
Australia Open 2025: लक्ष्य सेन बने चैंपियन, फाइनल में युशी तनाका को हराकर जीता टाइटल; 38 मिनट में मैच किया खत्म
PAK A vs BAN A: वैभव सूर्यवंशी से छिन सकता है नंबर 1 का ताज, 20 साल का पाकिस्तानी खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 350 के पार
साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पर 357 रन बना लिए हैं। मुथुसामी 74 रन बनाकर जबकि यानसेन 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 23 रन की साझेदारी हो चुकी है।
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: जडेजा ने भारत को दिलाई 7वीं सफलता
जडेजा ने 45 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे काइल वेरेन को आउट करके भारत को 7वीं सफलता दिलाई और बड़ी साझेदारी को ब्रेक किया। अब क्रीज पर बैटिंग के लिए मार्को यानसेन आए हैं।
IND vs SA 2nd Test Live Cricket Score: वेरेन-मुथुसामी के बीच 80 से ज्यादा रन की साझेदारी
वेरेन और मुथुसामी के बीच 7वें विकेट के लिए 205 गेंदों पर 82 रन की साझेदारी हो चुकी है। ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जम चुके हैं और उन्हें आउट करने से सारे प्रयास भारतीय गेंदबाजों के अब तक सफल नहीं हो पाए हैं। मुथुसामी 63 रन जबकि वेरेन 43 रन पर नाबाद हैं।
VIDEO: शादी से पहले अनोखा सेलीब्रेशन, स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की टीम के बीच खेला गया क्रिकेट मैच; इसे मिली जीत
IND vs SA 2nd Test Live Score: साउथ अफ्रीका ने बनाए 316 रन
खेल के दूसरे दिन पहले सत्र में साउथ अफ्रीका की टीम पूरी तरह से भारतीय टीम पर हावी रही और इस टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा। साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 316 रन बना लिए हैं और टीम अच्छी स्थिति में है। भारत के लिहाज से ये अच्छा नहीं है। टीम इंडिया को जल्दी विकेट की जरूरत है, लेकिन पहले सेशन में टीम के सभी गेंदबाज असरहीन नजर आए।
IND vs SA 2nd Test Live Score: मुथुसामी का अर्धशतक
गुवाहाटी में भारत के खिलाफ पहली पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मुथुसामी ने अर्धशतक लगाया और भारत के खिलाफ टेस्ट में ये उनकी पहली अर्धशतकीय पारी भी रही। इस टीम ने 6 विकेट पर 307 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम की परेशानी बढ़ चुकी है।
IND vs SA 2nd Test Live Score: साउथ अफ्रीका के 300 रन पूरे
साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं। मुथुसामी और वेरेन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम का विकेट लेने का हर प्रयास अब तक विफल रहा है।
IND vs SA 2nd Test Live Score: मुथुसामी और वेरेन ने भारतीय गेंदबाजों को किया परेशान
पहले सत्र में एक घंटे का खेल हो चुका है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिल पाया है। काइल वेरेन और मुथुसामी काफी संभलकर खेल रहे हैं और स्पिन व पेस दोनों तरह की अटैक का बखूबी सामना करते नजर आ रहे हैं।
IND vs SA: ऋषभ पंत तो कर रहे हैं कप्तानी पर गुवाहाटी टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी को बनाया गया है टीम का उप-कप्तान
IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत को विकेट की तलाश
दूसरे दिन में पहले सत्र का खेल जारी है, लेकिन भारतीय टीम को एक भी सफलता नहीं मिली है। टीम इंडिया की कोशिश लगातार जारी है। साउथ अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाज भी भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं।
IND vs SA 2nd Test Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 250 के पार
साउथ अफ्रीका का स्कोर पहली पारी में 250 के पार पहुंच चुका है और इस टीम ने 6 विकेट गंवाए हैं। मुथुसामी और वेरेन क्रीज पर हैं। दोनों साझेदारी को बड़ा करने के प्रयास में हैं।
IND vs SA 2nd Test Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरू
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है और अभी मुथुसामी और काइल वेरेन क्रीज पर मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 248 रन बना लिए हैं। बुमराह अटैक पर आए हैं।
IND vs SA 2nd Test Today Match: कुछ देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल
दूसरे दिन का खेल अब से कुछ ही देर में यानी सुबह 9.00 बजे शुरू होगा जबकि टी का वक्त 11.00 बजे का होगा। भारत की नजर साउथ अफ्रीका के जल्दी आउट करने पर होगी।
