क्रिकेट फैंस को जल्द ही भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलने वाला है। यह मुकाबला श्रीलंका में महिला एशिया कप 2024 के दौरान होगा। टूर्नामेंट का आयोजन 19 जुलाई से 28 जुलाई के बीच होगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC)ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत अपना पहला ग्रुप मैच 19 जुलाई को दूधिया रोशनी में पाकिस्तान से खेलेगा।

वुमेंस टी20 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 मैच हुए हैं। भारतीय टीम 11 मैच जीती है। पाकिस्तान की टीम 3 मैच जीती है। एशिया कप टी20 में 3 मैच हुए हैं। भारत 2 मैच जीता है। एशिया कप 2024 का पहला मैच पहले यूएई और नेपाल के बीच खेला जाएगा। ग्रुप ए में शामिल भारत 21 जुलाई को यूएई और फिर 23 जुलाई को नेपाल से खेलेगा। श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया ग्रुप बी में हैं।

पिछली बार खिताब जीता था भारत

भारत ने 2022 में बांग्लादेश में आयोजित पिछले एशिया कप में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर अपना सातवां खिताब जीता था। टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी, जो 2022 में पिछले संस्करण से ज्यादा है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा महिला प्रीमियर कप 2024 की सेमीफाइनलिस्ट – यूएई, मलेशिया, नेपाल और थाईलैंड भी है। वुमेंस एशिया कप के बाद 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप 2024 खेला जाएगा।

महिला एशिया कप T20 2024 टीमें

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, नेपाल, यूएई
ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया, थाईलैंड

तारीखमैचग्रुप
19 जुलाई, शुक्रवारयूएई बनाम नेपाल
19 जुलाई, शुक्रवारभारत बनाम पाकिस्तान
20 जुलाई, शनिवारमलेशिया बनाम थाईलैंडबी
20 जुलाई, शनिवारश्रीलंका बनाम बांग्लादेशबी
21 जुलाई, रविवारभारत बनाम यूएई
21 जुलाई, रविवारपाकिस्तान बनाम नेपाल
22 जुलाई, सोमवारश्रीलंका बनाम मलेशियाबी
22 जुलाई, सोमवारबांग्लादेश बनाम थाईलैंडबी
23 जुलाई, मंगलवारपाकिस्तान बनाम यूएई
23 जुलाई, मंगलवारभारत बनाम नेपाल
24 जुलाई, बुधवारबांग्लादेश बनाम मलेशियाबी
24 जुलाई, बुधवारश्रीलंका बनाम थाईलैंडबी
26 जुलाई, शुक्रवारसेमीफाइनल 1
26 जुलाई, शुक्रवारसेमीफाइनल 2
28 जुलाई, रविवारफाइनल