न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले के दौरान सुरक्षा में सेंध देखने को मिली। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की गुहार लगाते हुए एक बैनर मैदान पर लहराता हुआ देखा गया।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में स्टेडियम के ऊपर एक विमान को ‘इमरान खान को रिहा करो’ का बैनर लेकर घूमते हुए देखा जा सकता है। मामला भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के पहले ओवर के बाद का है। शाहीन अफरीदी के इस ओवर का सामना रोहित शर्मा ने किया था। बारिश के कारण इसके बाद मैच रोकना पड़ा।
रिजवान ने ‘इमरान खान को रिहा करो’ पोस्टर पर ऑटोग्राफ दिया था
यह पहला मामला नहीं है जब इमरान खान के प्रशंसकों और समर्थकों ने क्रिकेट मैच के दौरान बैनर फहराए हों। विश्व कप से पहले आयरलैंड में पाकिस्तान की टी20 सीरीज के दौरान इमरान खान के एक समर्थक को पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान से ‘इमरान खान को रिहा करो’ पोस्टर पर ऑटोग्राफ लेते देखा गया था।
2019 वर्ल्ड कप में भी हुआ था ऐसा
इंग्लैंड में 2019 वनडे विश्व कप के दौरान, एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान एक ऐसा ही विमान देखा गया था, जिस पर ‘विश्व को बलूचिस्तान के लिए आवाज उठानी चाहिए’ संदेश वाला बैनर लगा था। हेडिंग्ले में भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान बैनर और पोस्टर में ‘कश्मीर के लिए न्याय’ और ‘भारत नरसंहार बंद करे और कश्मीर को आजाद करे’ के संदेश भी देखे गए थे।
2023 से जेल में इमरान खान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान अगस्त 2023 से जेल की सजा काट रहे हैं और उनके नाम पर कई मामले दर्ज हैं। 71 वर्षीय खान को पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा दायर तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया था। खान को पहले अटक जेल में रखा गया और बाद में अदियाला जेल में भेज दिया गया। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान चार मामलों में विभिन्न सजाओं का सामना कर रहे थे, लेकिन इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इस सप्ताह की शुरुआत में देश की खुफिया जानकारी लीक करने से संबंधित एक मामले में जेल की सजा को पलट दिया।