टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (10 जून) को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश से प्रभावित मैच में भारत 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गया। ऋषभ पंत ने 42, अक्षर पटेल ने 20 और रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद आमिर ने 2 और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट लिया।

पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना पाई। मोहम्मद रिजवान ने 31 रन बनाए। इमाद वसीम ने 15 रन बनाए। बाबर आजम, उस्मान खान और फखर जमां ने 13-13 रन बनाए। नसीम शाह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

बाबर आजम ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया। आजम खान को बाहर हुए। इमाद वसीम की वापसी हुई। भारत की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बारिश के कारण भारतीय समयानुसार रात 8 बजे टॉस हुआ। इसके बाद बारिश आ गई और 8.30 बजे मैच शुरू नहीं हो सका। भारतीय समयानुसार रात 8.50 बजे मैच शुरू हुआ। एक ओवर बाद ही फिर बारिश आ गई। इसके बाद 9.30 बजे मैच शुरू हुआ। ओवर्स में कटौती नहीं हुई। ध्यान रहे कि टॉस का समय भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे और मैच शुरू होने का समय रात 8 बजे था।

IND vs PAK Live Score Streaming, Weather-Pitch Report: Watch Here

ग्रुप ए में भारतीय टीम 2 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम दोनों मैच हारकर अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। अमेरिका के खिलाफ हार से उसके अभियान की शुरुआत हुई थी। अमेरिका 2 में 2 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान के लिए आगे की राह कठिन हो गई है।

सुपर-8 में पहुंचने के लिए उसे दोनों मैच जीतने होंगे। इसके अलावा उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका दोनों मैच हारे। उसके नेट रन रेट भी कमजोर हो। भारत को अगला मैच 12 जून को अमेरिका से इसी मैदान पर खेलना है। पाकिस्तान को 11 जून को कनाडा से खेलना है। इसी मैदान पर वह मैच होगा।

India vs Pakistan Match LIVE Streaming: Watch Here

Match Ended

ICC Men's T20 World Cup, 2024

India 
119 (19.0)

vs

Pakistan  
113/7 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 19 )
India beat Pakistan by 6 runs

Live Updates
14:42 (IST) 9 Jun 2024
World Cup Live Cricket Score: क्या वापसी कर पाएगा पाकिस्तान

ग्रुप ए में भारतीय टीम 1 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम अंक तालिका आखिरी पायदान पर है। अमेरिका के खिलाफ हार से उसकी अभियान की शुरुआत हुई थी।

14:33 (IST) 9 Jun 2024
IND vs PAK T20 World Cup Live Cricket Score: न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।