Asia Cup 2025, India vs Oman 12th T20I Match: एशिया कप 2025 का आखिरी लीग मैच यानी 12वां मुकाबला भारत और ओमान के बीच शेख जाएद स्टेडियम,अबु धाबी में खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे।
ओमान को जीत के लिए 189 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन ही बना पाई और भारत को 21 रन से जीत मिली। हालांकि एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि मैच में कुछ भी हो सकता है, लेकिन हर्षित राणा ने आमिर कलीम को आउट करके भारत की वापसी करवा दी। इस जीत के साथ ही भारत ने जीत की हैट्रिक भी लगाई। भारतीय टीम सुपर 4 में पहले ही पहुंच चुकी है।
Asia Cup, 2025
India
188/8 (20.0)
Oman
167/4 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 12 )
India beat Oman by 21 runs
भारत की पारी, संजू का अर्धशतक
गिल ने निराश किया और वो 5 रन के स्कोर पर आउट हो गए। अभिषेक ने 38 रन की पारी खेली जबकि हार्दिक पंड्या एक रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। अक्षर पटेल 26 जबकि शिवम दुबे 5 रन बनाकर आउट हुए। संजू ने 41 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और 56 रन पर आउट हुए। तिलक वर्मा 29 रन जबकि अर्शदीप 1 रन बनाकर आउट हुए। ओमान के लिए शाह फैसल, जितेन और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट लिए। संजू को उनकी शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ओमान की पारी, कलीम-मिर्जा ने लगाया अर्धशतक
कप्तान जतिंदर सिंह ने 32 रन की पारी खेली जबकि आमीर कलीम ने 38 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 64 रन बनाकर आउट हुए। हम्माद मिर्जा ने 30 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 51 रन बनाकर आउट हुए। विनायक एक रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए।
भारत ने किए दो बदलाव, हर्षित-अर्शदीप को मिला मौका
इस मैच के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को टीम से बाहर करके उनकी जगह अंतिम ग्यारह में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया। ओमान ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
ओमान की प्लेइंग इलेवन
आमिर कालीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, ज़िकरिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जीतन रामनंदी।
IND vs OMAN Live Score: भारत को 21 रन से मिली जीत
भारत के खिलाफ ओमान ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन आखिर में इस टीम को 21 रन से हार मिली। इस जीत के साथ ही भारत ने जीत की हैट्रिक भी पूरी की। भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए।
हम्माद मिर्जा ने 30 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और ओमान ने तीसरा विकेट भी मिर्जा के रूप में ही गंवाया। ओमान ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। ओमान को जीत के लिए 6 गेंदों पर 34 रन बनाने हैं जो मुश्किल लग रहा है।
भारत को दूसरी सफलता हर्षित राणा ने दिलाई और कलीम को 64 के स्कोर पर आउट करके बड़ी राहत पहुंचाई। अब जीत के लिए इस टीम को 14 गेंदों पर 40 रन बनाने हैं। कलीम ने मिर्जा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रन की अहम साझेदारी की।
IND vs OMAN Live Score: ओमान को जीत के लिए 18 गेंदों पर 48 रन की जरूरत
ओमान को जीत के लिए अब 18 गेंदों पर 48 रन बनाने हैं। भारत विकेट नहीं गिरा पा रहा है। इस टीम के सिर्फ एक विकेट ही गिरे हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर है। इस टीम ने 17 ओवर में एक विकेट पर 141 रन बना लिए हैं।
IND vs OMAN Live Score: कलीम ने लगाया अर्धशतक
कलीम ने शानदार बैटिंग करते हुए 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ओमान ने 15 ओवर में एक विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 73 रन बनाने हैं।
IND vs OMAN Live Score: ओमान के 100 रन हूए पूरे
ओमान की टीम ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है और इस टीम ने 14 ओवर में एक विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 36 गेंदों पर 89 रन इस टीम को बनाने हैं।
IND vs OMAN Live Score: ओमान ने 11 ओवर में बनाए 70 रन
ओमान ने 11 ओवर में 70 रन एक विकेट पर बना लिए हैं, लेकिन इस टीम के लिए मैच निकालना मुश्किल लग रहा है। भारत की कसी गेंदबाजी के सामने ये टीम जरूरत के हिसाब से रन नहीं बना पा रही है।
IND vs OMAN Live Score: भारत को मिली पहली सफलता
भारत को पहली सफलता कुलदीप यादव ने कप्तान जतिंदर सिंह को आउट करके दिलाई। उन्होंने 32 रन की पारी खेली और अब बैटिंग के लिए हम्माद मिर्जा क्रीज पर आए हैं।
IND vs OMAN Live Score: ओमान का स्कोर 50 के पार
ओमान ने भारत के खिलाफ 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं। भारत को पहले विकेट की तलाश है। जीत के लिए ओमान को 72 गेंदों पर 134 रन बनाने हैं।
IND vs OMAN Live Score: 6 ओवर में बने 44 रन
ओमान की बैटिंग काफी अच्छी हो रही है और इस टीम ने पहले 6 ओवर में 44 रन बना लिए हैं और इस टीम का कोई विकेट नहीं गिरा है। जीत के लिए अब 84 गेंदों पर 145 रन बनाने हैं।
ओमान ने भारत के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है और पहले 3 ओवर में 21 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए 168 रन बनाने हैं।
IND vs OMAN Live Score: ओमान की बैटिंग शुरू
ओमान को जीत के लिए 189 रन का टारगेट मिला है और इस टीम की बैटिंग शुरू हो गई है। क्रीज पर अभी जतिंदर और कलीम मौजूद हैं। पहले ओवर में इस टीम ने 8 रन बनाए और कोई विकेट नहीं गिरा।
IND vs OMAN Live Score: भारत ने बनाए 188 रन
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे। भारत के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली। ओमान को जीत के लिए 189 रन बनाने हैं।
IND vs OMAN Live Score: भारत का 8वां विकेट गिरा
भारत का आठवां विकेट अर्शदीप सिंह के रूप में गिरा जो एक रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद बैटिंग के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए हैं।
IND vs OMAN Live Score: भारत का 7वां विकेट गिरा
भारत का 7वां विकेट तिलक वर्मा के रूप में गिरा जिन्होंने 29 रन की पारी खेली। अब बैटिंग के लिए 9वें नंबर पर अर्शदीप सिंह आए हैं। सूर्यकुमार यादव मैदान पर अब तक नहीं उतरे हैं।
IND vs OMAN Live Score: 56 रन बनाकर संजू आउट
संजू ने 56 रन की पारी खेली और आउट हुए। उन्होंने 3 छक्के 3 चौकों के साथ 45 गेंदों पर ये रन बनाए। 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए हर्षित राणा आए हैं।
IND vs OMAN Live Score: संजू सैमसन का अर्धशतक
संजू ने बैटिंग के लिए मुश्किल पिच पर ओमान के खिलाफ 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक चौके के साथ पूरा किया। भारत ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं।
IND vs OMAN Live Score: भारत का स्कोर 150 के पार
भारत ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। क्रीज पर संजू सैमसन और तिलक वर्मा मौजूद हैं। संजू अर्धशतक के करीब हैं।
IND vs OMAN Live Score: भारत का 5वां विकेट गिरा
भारत का पांचवां विकेट 5 रन के स्कोर पर शिवम दुबे के रूप में गिरा और अब 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए तिलक वर्मा आए हैं। ओमान की गेंदबाजी अच्छी हो रही है।
IND vs OMAN Live Score: 12 ओवर में बने 125 रन
भारत ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं और अभी क्रीज पर संजू के साथ शिवम दुबे मौजूद हैं जो बैटिंग के लिए छठे नंबर पर आए हैं।
IND vs OMAN Live Score: भारत का चौथा विकेट गिरा
भारत का चौथा विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा। उन्होंने 26 रन बनाए साथ ही चौथे विकेट के लिए संजू के साथ मिलकर 23 गेंदों पर 45 रन की साझेदारी की।
IND vs OMAN Live Score: भारत के 100 रन पूरे
भारत ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। हालांकि इस दौरान टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। क्रीज पर अभी संजू के साथ अक्षर पटेल मौजूद हैं।
IND vs OMAN Live Score: भारत के तीन विकेट गिरे
भारत ने 8 ओवर में 75 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। क्रीज पर अभी संजू सैमसन के साथ अक्षर पटेल मौजूद हैं।
IND vs OMAN Live Score: हार्दिक पंड्या आउट
ओमान को खिलाफ चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए हार्दिक पंड्या दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उन्होंने एक रन बनाए और 5वें नंबर पर बैटिंग के लिए अक्षर पटेल आए हैं।
IND vs OMAN Live Score: अभिषेक 38 रन पर आउट
अभिषेक ने 15 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली और आउट हो गए। भारत को दूसरा झटका लगा। चौथे नंबर पर अब हार्दिक पंड्या को बैटिंग के लिए भेजा गया।
IND vs OMAN Live Score: भारत का स्कोर 70 के पार
भारत ने 7 ओवर में एक विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। संजू अभिषेक के बीच 34 गेंदों पर 66 रन की साझेदारी की। 7वें ओवर में संजू ने एक छक्का और एक चौका लगाया।
IND vs OMAN Live Score: पावरप्ले में बने 60 रन
भारत ने पहले 6 ओवर यानी पावरप्ले में एक विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। अभिषेक और संजू के बीच दूसरे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 54 रन की साझेदारी हो चुकी है।
IND vs OMAN Live Score: 5 ओवर मे बने 49 रन
भारत ने शुरुआत के 2 ओवर में धीमी बैटिंग की थी, लेकिन अब अभिषेक ने अपने हाथ दिखाए हैं और उनकी पारी के दम पर टीम इंडिया ने 5 ओवर में एक विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। अभिषेक 31 रन पर नाबाद हैं।
IND vs OMAN Live Score: तीसरे ओवर में बने 16 रन
अभिषेक ने तीसरे ओवर में अपना हाथ खोला और एक छक्के के साथ 2 चौके भी लगाए। इस ओवर में कुल 16 रन बने। 3 ओवर में भारत ने एक विकेट पर 16 रन बना लिए हैं।
IND vs OMAN Live Score: दूसरे ओवर में नहीं बना एक भी रन
ओमान के लिए दूसरा ओवर शाह फैसल ने फेंका और उनका ये ओवर मेडन रहा। भारत ने एक विकेट इस ओवर में गिल के रूप में गंवा दिया। तीसरे नंबर पर संजू सैमसन आए।