वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) के बाद भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा टीम से ड्रॉप हुए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल का डेब्यू हुआ। शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने लगे। गिल ने नए पोजिशन पर शुरुआत की कुछ पारियों में संघर्ष किया। वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 23 और 0 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम से बाहर करने का अल्टीमेटम दे दिया था।

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल के शून्य पर आउट होने के बाद टीम प्रबंधन ने उन्हें अल्टीमेटम दिया था कि विशाखापत्तनम उनके लिए भारत की टेस्ट टीम में नंबर 3 स्थान बरकरार रखने का आखिरी मौका होगा। गिल के बारे में चर्चा थी कि उन्हें राजकोट में दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच एक हफ्ते के अंतराल के दौरान अपनी कमियों पर काम करने के लिए घरेलू क्रिकेट में भेजने की तैयारी थी।

रणजी ट्रॉफी में खेलने का मन बना चुके थे गिल

गिल भी मोहाली में पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ मैच खेलने का मन बना लिया था। फिर विशाखापत्तनम में दूसरी पारी में शतक आया और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह 2024 में यशस्वी जायसवाल के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शुभमन गिल शतक से चूक गए। वह 90 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन 2024 में उन्होंने 800 टेस्ट रन पूरे कर लिए।

IND vs AUS: स्टार्क को कीपर से तेज गेंदबाज बनाने वाले कोच ने इस खिलाड़ी को लेकर ऑस्ट्रेलिया को चेताया, पृथ्वी शॉ का दिया उदाहरण

गिल ठोक चुके हैं 800 से ज्यादा रन

गिल ने 10 मैच की 18 पारियों में 50.31 की औसत से 805 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक औऱ 3 अर्धशतक शामिल हैं। जायसवाल ने 11 मैच की 20 पारी में 1114 रन बनाए हैं। गिल 2024 में दूसरी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में 91 रन बनाकर रन आउट हुए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के खिलाफ 104, 110 और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 119 रन बनाए।