India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन जडेजा के अर्धशतक के दमपर टीम 179 रनों तक पहुंची और 40वें ओवर में सिमट गई।

इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की टीम उतरी तो उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और बुमराह ने विकेट झटका लेकिन दो  विकेट गिरने के बाद रॉस टेलर और कप्तान केन विलियमसन के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और दोनों ने लाजवाब अर्धशतक जड़ा जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया है। भारत का दूसरा वार्म अप मैच 28 मई को बांग्लादेश के साथ होना है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप अभ्यास मैच को आप शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।

Live Blog

21:11 (IST)25 May 2019
न्यूजीलैंड ने जीता मैच

180 रनों के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर इस मैच में जीत हासिल कर ली है। भारत को पहले वार्म अप मैच में हार मिली है।

20:44 (IST)25 May 2019
विलियमसन आउट

151 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है और 67 रन बनाकर वो युजी चहल का शिकार हो गए हैं। जीत के लिए 29 रनों की और दरकार है।

20:34 (IST)25 May 2019
टेलर ने भी जड़ा अर्धशतक

विलियमसन के बाद अब रॉस टेलर ने भी कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। 27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर अब 134 पर पहुंच गया है।

20:21 (IST)25 May 2019
विलियमसन का अर्धशतक पूरा

केन विलियमसन ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है।  23 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर अभी 117 रन है। अब जीत के काफी करीब पहुंच गई है न्यूजीलैंड।

20:12 (IST)25 May 2019
20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड

20 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। भारत को विकेट की तलाश है।

19:54 (IST)25 May 2019
15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड

15 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड की टीम ने 180 रनों के जवाब में दो विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। 

19:24 (IST)25 May 2019
मार्टिन गप्टिल आउट

37 के स्कोर पर 10वें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा है और मार्टिन गप्टिल आउट हो गए हैं। हार्दिक पंड्या ने झटका विकेट।

19:09 (IST)25 May 2019
6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड

180 रनों के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 6 ओवर के खेल के बाद एक विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं। बुमराह अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।

18:10 (IST)25 May 2019
179 पर सिमटी टीम इंडिया

40वें ओवर में टीम इंडिया 179 के स्कोर पर सिमट गई है। अब जीत के लिए न्यूजीलैंड को 180 रनों की दरकार है।

18:01 (IST)25 May 2019
जडेजा ने जड़ा अर्धशतक

भारत ने खराब शुरुआत की लेकिन जडेजा ने कमाल का अर्धशतक जड़कर 38वें ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 170 पर पहुंचा दिया है।

17:20 (IST)25 May 2019
भुवी आउट

115 के स्कोर पर भारत को आठवां झटका लगा है भुवनेश्वर कुमार के रूप में। कमाल की गेंदबाजी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों द्वारा।

16:51 (IST)25 May 2019
एमएस धोनी आउट

91 के स्कोर पर भारत को सातवां झटका एमएनाकरस धोनी के रूप में लगा है। धोनी 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

16:38 (IST)25 May 2019
दिनेश कार्तिक आउट

हार्दिक पंड्या के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए थे दिनेश कार्तिक और वो 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। नीशम की कमाल गेंदबाजी।

16:29 (IST)25 May 2019
पंड्या ने लगाई चौकों की हैट्रिक

18वां ओवर लेकर लॉकी और इस ओवर में हार्दिक पंड्या ने तीन लगातार चौके जड़ दिए हैं। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर अब 73-4 हो गया है

15:58 (IST)25 May 2019
विराट कोहली आउट

भारतीय कप्तान विराट कोहली कॉलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। कोहली 24 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

15:45 (IST)25 May 2019
हार्दिक ने जड़ा चौका

टिम साउथी की गेंद पर चौका लगाकर हार्दिक पंड्या ने अपने खाते में चार रन और जोड़े। दूसरी छोर से विराट कोहली 18 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

15:35 (IST)25 May 2019
केएल राहुल लौटे पवेलियन

केएल राहुल ने ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर शानदार चौका लगाया। वहीं तीसरी गेंद पर बाउंस से राहुल चकमा खा गए और बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए।

15:27 (IST)25 May 2019
नंबर चार पर केएल राहुल

रोहित शर्मा और शिखर धवन के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए केएल राहुल को उतारा गया।

15:15 (IST)25 May 2019
विराट ने जड़ा शानदार चौका

रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद धवन और कोहली पारी को धीमी गति से आगे बढ़ा रहे हैं। टिम साउथी के ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली ने शानदार चौका लगाया।

15:06 (IST)25 May 2019
पहले ओवर से तीन रन

टिम साउथी पारी का पहला ओवर लेकर आए हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने संभलकर खेलेते हुए इस ओवर से तीन रन बटोरे।

14:49 (IST)25 May 2019
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा पहला मैच

भारत पांच जून को साउथम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट में अभियान की शुरुआत करेगा। दक्षिण अफ्रीका के बाद टीम 9 मई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।  

14:33 (IST)25 May 2019
भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान विराट कोहली के मुताबिक केदार जाधव और विजय शंकर इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।

14:21 (IST)25 May 2019
थोड़ी देर में टॉस

भारत आज अपना पहला प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों के पास खुद को परखने का मौका होगा।