न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम को उम्मीद है कि उनके बल्लेबाज भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की अपनी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। लैथम और मार्टिन गुप्टिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभायी लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी बिखर गयी और आखिर में 299 रन पर आउट हो गयी। लैथम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘यह (होलकर स्टेडियम की पिच) निश्चित तौर पर खराब हो रही है और अधिक टर्न ले रही है। आज हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमने विकेट गंवाए और हम इससे खुश नहीं हैं। उम्मीद है कि दूसरी पारी में हम इसमें सुधार करेंगे।’

न्यूजीलैंड पहली पारी में 258 रन से पिछड़ गया था। भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 18 रन बनाये हैं और इस तरह से उसने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है। लैथम ने कहा, ‘पिच ने बेशक टर्न लेना शुरू कर दिया है। इसमें पांवों के कई निशान बन गए हैं। इसमें दरारें अधिक नहीं हैं लेकिन धूल और गेंदबाजों के पांवों के निशान से टर्न मिल रहा है। वे दूसरी पारी में इन जगहों को निशाना बनाएंगे इसलिए हमें अपनी गलतियों में सुधार करने का रास्ता ढूंढना होगा।’

उन्होंने आज (सोमवार, 10 अक्टूबर) के खेल के बारे में कहा, ‘मैंने और गुप्टिल ने इतने बड़े स्कोर के सामने अच्छी साझेदारी निभायी। दुर्भाग्य से इसके बाद हमने लगातार विकेट गंवाए। यह हमारा दिन नहीं था। इस विकेट पर शुरुआत करना मुश्किल है। दुर्भाग्य से हमारे खिलाड़ी जम नहीं पाए। लेकिन हमारे पास दूसरी पारी में बहुत बड़ा मौका होगा।’