न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में सभी को चौंकाते हुए भारत को 18 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार माने जाने वाली भारतीय टीम के हाथ  निराशा हाथ लगी है। भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैड के दिए गए 240 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। भारतीय टीम 49.3 ओवर में ऑल आउट हो गई।

कप्तान विराट कोहली ने इस हार के लिए शुरुआती ओवरों में लगातार गिरने वाली विकेटों को माना। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘शुरुआती 40 मिनट न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतर खेल दिखाया। धोनी और जडेजा ने प्रेशर स्थिति में 100 रनों की अहम साझेदारी की।’

India vs New Zealand Live Cricket Score Online

India vs New Zealand, 1st Semi-Final मैच को आप Star Sport 1 Star Sport 1 hd, Star Sport 1 hindi, Star Sport 1 hd hindi, Star Sport 1, tamil, Star Sport 1 telgu, Star Sport 1 kannad, Star Sport 1 bangla, Star Sport select 1 और Star Sport select 1 hd पर देख सकते हैं। वहीं इंग्लैंड में इस मैच को Sky Sport पर देखा जा सकता। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar और इंग्लैंड में Sky Go पर एप पर देखा जा सकता है।

Live Blog

19:34 (IST)10 Jul 2019
18 रन से हारा भारत

न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली टीम भारत को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।

19:13 (IST)10 Jul 2019
जडेजा लौटे पवेलियन

जडेजा 8वें नंबर पर सेमीफाइनल मुकाबले में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप पहुंच गए हैं। जडेजा 59 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हो गए।

19:01 (IST)10 Jul 2019
धोनी-जडेजा के बीच 100 रनों की साझेदारी

लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने अपनी पारी का चौथा छक्का लगाया। जडेजा औऱ धोनी की साझेदारी 100 के करीब पहुंच गया है और इसके साथ ही इन दोनों के बीच 97 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

18:51 (IST)10 Jul 2019
43 गेंदों में 54 रनों पर जडेजा

रविंद्र जडेजा ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। जडेजा 43 गेंदों में 54 रनों पर पहुंच गए हैं। अपनी पारी के दौरान जडेजा तीन चौके और तीन छक्के जड़ चुके हैं।

18:39 (IST)10 Jul 2019
तेजी से रन बना रहे जडेजा

मिशेल सेंटनर की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने जोरदार छक्का लगाया। इस छक्के की मदद से जडेजा 37 गेंदों में 45 रन पर पहुंच गए हैं। जडेजा 121 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं।

18:25 (IST)10 Jul 2019
42 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी

रविंद्र जडेजा और धोनी के बीच 42 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। जडेजा 22 गेंदों में 23 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जडेजा अपनी पारी के दौरान एक चौका और छक्का जड़ चुके हैं।

18:10 (IST)10 Jul 2019
जडेजा के पास बड़ा मौका

मिशेल सेंटनर की गेंद पर रविंद्र जडेजा पूरी तरह से बिट हो गए। जडेजा को लेकर एलबीडब्ल्यू की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। जडेजा के पास बड़ी पारी खेलने का मौका।

17:58 (IST)10 Jul 2019
पंड्या लौटे पवेलियन

मिशेल सेंटनर की गेंद पर पंड्या ने हवा में शॉट खेला। पंड्या का यह प्रयास बेकार रहा और वह अपना विकेट खो बैठे। भारत की उम्मीदों को पंड्या के रूप में बड़ा झटका लगा है।

17:43 (IST)10 Jul 2019
डीएलएस में पीछे भारत

डीएलएस के हिसाब से 25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 25 ओवर के बाद 139 का होना चाहिए था, लेकिन टीम ने 5 विकेट खोकर सिर्फ 77 रन बनाए हैं।

17:30 (IST)10 Jul 2019
न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत

ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की साझेदारी को मिशेल सेंटनर ने तोड़ने का काम किया। सेंटनर का पहला ओवर मेडन रहा। न्यूजीलैंड की पकड़ मैच में और मजबूत होती हुई।

17:19 (IST)10 Jul 2019
66 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी

पंड्या और पंत के बीच 66 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। नीशम की गेंद पर पंत शॉट लगाने का प्रयास कर रहे हैं, दोनों ही बल्लेबाजों के सामने स्पिन गेंदबाज को लगाया गया है।

17:03 (IST)10 Jul 2019
जब कैफ और द्रविड़ बने हीरो

साल 2003 में भी न्यूजीलैंड के सामने इस तरह की परिस्थितियां पैदा हो गई थी, लेकिन मोहम्मद कैफ और राहुल द्रविड़ ने मिलकर भारत को मैच जिताने का काम किया था।

16:49 (IST)10 Jul 2019
पहले भी हो चुका है ऐसा

भारतीय टीम की इस तरह की शुरुआत 67 साल पहले 19 जुलाई को हुई थी। 5 रनों पर ही टीम ने तीन विकेट खो दिए थे। इस मैच में भारतीय टीम महज 58 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

16:36 (IST)10 Jul 2019
पंत को खेलनी होगी बड़ी पारी

ऋषभ पंत ने हैनरी की गेंद पर शानदार अंदाज में चौका लगाया। पंत की पारी भारतीय टीम की दिशा निर्धारित करेगी। ऐसे में पंत के लिए यहां एक बड़ी पारी खेलना बेहद जरूरी है।

16:23 (IST)10 Jul 2019
कार्तिक भी आउट

ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक की साझेदारी को मैट हेनरी ने तोड़ा। हेनरी की गेंद पर कार्तिक ने शॉट खेला जिसे नीशम ने डाइव लगाकर लपक लिया।

16:12 (IST)10 Jul 2019
टॉप ऑर्डर फेल

इस वर्ल्ड कप भारतीय टीम अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर निर्भर रही है। ऐसे में सेमीफाइनल में रोहित, कोहली और राहुल के आउट होने के बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गई है।

16:01 (IST)10 Jul 2019
हेनरी ने राहुल को भेजा पवेलियन

इसके बाद केएल राहुल को मैट हेनरी ने पवेलियन भेजकर भारत को तीसरा झटका दिया। हेनरी ने इस मैच का यह दूसरा विकेट अपने नाम किया।

15:51 (IST)10 Jul 2019
कोहली लौटे पेविलियन

ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर अंपायर ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। जिसके बाद कोहली ने रिव्यू लिया और अंपायर कॉल्स होने की वजह से वह आउट दिए गए।

15:44 (IST)10 Jul 2019
भारत को बड़ा झटका

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा दूसरे ओवर में ही अपना विकेट खो बैठे। रोहित शर्मा के आउट होते ही दबाब पूरी तरह से भारत पर आ गया है।

15:37 (IST)10 Jul 2019
अच्छी शुरुआत देने की कोशिश

240 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल का खेलना बेहद जरूरू है। ये दोनों ही बल्लेबाज टीम को मजबूत शुरुआद दिलाने का प्रयास करेंगे।

15:21 (IST)10 Jul 2019
कोहली ने पकड़ा कैच

भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मैट हेनरी ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। हैनरी दो गेंदों में एक रन बनाकर विराट कोहली को अपना कैच थमा बैठे। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही अपना 8वां विकेट गंवाैया।

15:13 (IST)10 Jul 2019
जडेजा का कमाल

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर तेजी से दो रन भागने की कोशिश में रॉस टेलर 74 रन बनाकर रन आउट हो गए। टेलर क्रीज से काफी पीछे रह गए। इसकी अगले ही ओवर में जडेजा ने गजब का कैच पकड़ लेथम को पवेलियन लौट गए।

15:03 (IST)10 Jul 2019
भुवी की शानदार गेंदबाजी

भुवी के ओवर की दूसरी गेंद पर टेलर ने सिंगल लिया। चौथी गेंद पर लाथम ने तेजी के साथ दो रन चुरा लिए। भुवनेश्वर कुमार काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इस ओवर से 8 रन आए।

14:52 (IST)10 Jul 2019
पिच को लेकर ICC का बयान

आईसीसी ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि मैदानकर्मियों को धीमी पिचें बनाने के निर्देश दिये गए थे। आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमने आईसीसी टूर्नामेंटों के लिये सर्वश्रेष्ठ पिचें बनाने के निर्देश दिये हैं । यह वनडे क्रिकेट के लिये इंग्लैंड के हालात में सर्वश्रेष्ठ पिच थी।

14:43 (IST)10 Jul 2019
बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे टेलर और लेथम

र बारिश के कारण मंगलवार को पूरा नहीं हो पाया जिसके कारण मैच रिजर्व दिन को पूरा करने का फैसला किया गया। टेलर और लेथम न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे।

14:31 (IST)10 Jul 2019
धीमी रही पिच

पूर्व क्रिकेटरों ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफाइनल के लिये इस्तेमाल की गई पिच की आलोचना की है । न्यूजीलैंड ने टास जीतकर बल्लेबाजी कर फैसला किया लेकिन धीमी पिच पर रन बनाना आसान नहीं था। बारिश के कारण मैच रोके जाने तक कीवी टीम ने 46 . 1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाये थे।