टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में 35 रन दिए। सामने बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह थे, जिन्होंने ओवर में 29 रन कूटे और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ी को पीछे छोड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। टीम इंडिया के स्टैंड-इन कैप्टन को इसके लिए बधाई मिल रही है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि बुमराह की बल्लेबाजी देखकर उन्हें युवराज सिंह की याद आ गई, तो इसपर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर का रिएक्शन आया। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ने भी प्रतिक्रिया दी है।
सचिन ने ट्वीट करके कहा था, “क्या ये युवी है या बुमराह!? 2007 की याद दिला दी।” गौरतलब है कि युवराज ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर छह छक्के जड़ दिए थे। इंग्लैंड के इस गेंदबाज के नाम टी-20 के साथ-साथ टेस्ट में भी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। युवराज ने इस महान बल्लेबाज की पोस्ट पर हंसते हुए इमोजी पोस्ट किया।
बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने रॉबिन पीटरसन के ओवर में 28 रन जड़े थे। वहीं जॉर्ज बेली ने यह करनामा जेम्स एंडरसन और केशव महाराज ने जो रूट के खिलाफ किया था। बुमराह ने रिकॉर्ड तोड़ा तो लारा ने कहा, “टेस्ट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने पर युवा जसप्रीत बुमराह को बधाई देने में मेरे साथ जुड़ें। बहुत बढ़िया!”
बुमराह ने ब्रॉड को दो छक्के (एक नो-बॉल से आया) और चार चौके लगाए। आखिरी गेंद पर सिंगल लिया। इसके पांच रन वाइड से मिले। ब्रॉड ने कुल 35 रन दिए, जिसमें से 29 रन बुमराह के खाते में गए। टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन लंच तक 6 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो 91 और सै बिलिंग्स 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले ऋषभ पंत 146 और रविंद्र जडेजा के 104 रनों की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम सीरीज में 2-1 से आगे है।