श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ब्रेक पर है। टीम सिंतबर में मैदान पर लौटेगी। बांग्लादेश के खिलाफ उसे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम फरवरी 2024 के बाद पहली बार रेड बॉल क्रिकेट खेलती दिखाई देगी।

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद पहली बार भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट खेलेगी। कप्तान रोहित शर्मा की निगाहें इंग्लैंड सीरीज की तरह शानदार फॉर्म जारी रखने पर होगी। इस साल टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने 11 पारी में 45.50 की औसत से 455 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

3 टेस्ट की 3 पारियों में 33 रन

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 3 टेस्ट की 3 पारियों में 11 की बेहद खराब औसत से 33 रन बनाए। 2 पारी में वह दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए हैं। 21 उनका सर्वोच्च स्कोर है। चिंता की बात यह है कि इनमें से दो टेस्ट वह भारत में खेले हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ 2015 में पहली बार खेले थे। फतुल्लाह में 10 जून 2015 के उन्होंने 6 रन बनाए।

2019 में खेले दो टेस्ट

इसके बाद 2019 में बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आई थी तब रोहित शर्मा दो टेस्ट खेले थे। 14 नवंबर 2019 को इंदौर में वह 6 रन बनाकर आउट हुए थे। ईडेन गार्डन में 22 नवंबर 2019 को वह 21 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 59 टेस्ट की 101 पारी में 45.46 की औसत से 4137 रन बनाए हैं। 12 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं।

समयमैचपारीनॉट आउटरनसर्वोच्च स्कोरऔसतगेंदस्ट्राइक रेट100500चौकेछक्के
टेस्ट करियर2013-20245910110413721245.46725157.051217545284
बांग्लादेश के खिलाफ2015-20193303321115856.8900041
रोहित शर्मा का करियर
रनसमयगेंदचौकेछक्केस्ट्राइक रेटपोजिशनकैसे आउट हुएपारीखिलाफग्राउंड
61191066.663बोल्ड1बांग्लादेशफतुल्लाह
6141042.852कैैच2बांग्लादेशइंदौर
213521602एलबीडब्ल्यू2बांग्लादेशईडेन गार्डन
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा की बल्लेबाजी