भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की टीम को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही चुनौती का अंदाज हो गया है। गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। हालांकि मेजबानों को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और ओपनर केएल राहुल 2 रन बनाकर चलते बने। चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की जोड़ी ने नई गेंद को आराम से खेलना शुरू किया। लंच के बाद बल्लेबाजी आसान हो गई और पुजारा तथा विजय, दोनों ने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिया। मेंहदी हसन मिराज के हाथों आउट होने से पहले पुजारा ने विजय के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 178 रन जोड़ लिए थे। विजय ने अपनी पारी जारी रखी और कॅरियर का नौंवा शतक लगाया। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की। हालांकि तैजुल इस्लाम की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे।
कोहली ने अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण बल्लेबाजी की और अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दिन का खेल खत्म होने से तीन ओवर पहले कोहली ने अपने कॅरियर का 16वां शतक जड़ा। भारत ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं। पहले दिन कई रिकॉर्ड बने, आइए उनपर एक नजर डालते हैं।
– चेतेश्वर पुजारा फर्स्ट-क्लास सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने चंदू बोर्डे का 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक 1605 रन बना लिए हैं। घरेलू सत्र में पुजारा का 89.16 का औसत उनका तीसरा सबसे बेहतर औसत है।
– विराट कोहली ने टेस्ट खेलने वाले 7 देशों के खिलाफ शतक बनाया है, उन्होंने पाकिस्तान और जिम्बॉब्वे के खिलाफ कोई टेस्ट नहीं खेला है।
– विराट कोहली बतौर कप्तान घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=J_iwDUrXoQs
– इस घरेलू सीजन में चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने 5 शतकीय साझेदारियां की हैं, यह भारतीय सत्र में किसी जोड़ी द्वारा बनाया गया नया रिकॉर्ड है।
– घरेलू सीजन तें इस साल चार बल्लेबाज 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
– टेस्ट में पांच बार ऐसा हुआ है जब बांग्लादेश के किसी गेंदबाज ने मैच के पहले ओवर में विकेट लिया हो। गुरुवार को तस्किन अहमद ने पहले ओवर में केएल राहुल को आउट किया।
– इस घरेलू सीजन में चेतेश्वर पुजारा अब तक 6 शतक लगा चुके हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=zBzasaHegzs
– दूसरे विकेट के लिए गावस्कर-अमरनाथ और सहवाग-द्रविड़ की जोड़ी ने ही पुजारा-मुरली से ज्यादा शतकीय साझेदारियां की हैं। दोनों अब तक 7 बार 100 से ज्यादा रन साथ जोड़ चुके हैं।
– मुरली विजय नौंवा शतक जड़कर किसी भारतीय ओपनर द्वारा शतकों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। अब वह सुनील गावस्कर और विरेंदर सहवाग से ही पीछे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=ACNs9mcyJqU
– कोहली ने चौथे नंबर पर खेलते हुए 12 टेस्ट शतक बना लिए हैं। अब वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 44 रन बनाए हैं।
– शतक जड़ने के बाद मुरली विजय ने गुरुवार को अपना सबसे कम स्कोर (108) बनाया। वह शतक के बाद कभी इतने कम स्कोर पर आउट नहीं हुए थे।

