भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीत लिया और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन बनाए और ये भारत का टी20आई में सबसे बड़ा स्कोर भी रहा।
बांग्लादेश को जीत के लिए 298 रन का बड़ा टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और उसे 133 रन से हार मिली। इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए। वहीं इस जीत के साथ ही भारत ने बांग्लादेश का टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। रन के लिहाज से ये टी20आई में भारत की तीसरी सबसे बडी जीत रही जबकि बांग्लादेश के खिलाफ ये भारत की सबसे बड़ी जीत रही। संजू को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
भारत की पारी, संजू ने लगाया शतक, सूर्या का अर्धशतक
भारत का पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा जो 4 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन ने इस मैच में 22 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किाय। संजू सैमसन ने 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इस मैच में 47 गेंदों पर 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से 111 रन की पारी खेली और आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 75 रन की पारी खेली और आउट हुए। रियान पराग ने 13 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली और आउट हो गए। हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों पर 47 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
बांग्लादेश की पारी, तौहीद ने लगाया अर्धशतक
बांग्लादेश की तरफ से तनजीद हसन ने 15 रन जबकि कप्तान शान्तो ने 14 रन की पारी खेली तो वहीं ओपनर परवेज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लिटन दास ने 42 रन की अच्छी पारी खेली और रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए। तौहीद ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। तौहीद ने 63 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि मयंक यादव को 2 तो वहीं वाशिंगटन सुंदर और नीतिश रेड्डी को एक-एक सफलता मिली।
भारतीय टीम में हुआ एक बदलाव
इस मैच में भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया। अर्शदीप सिंह को ड्रॉप किया गया जबकि उनकी जगह प्लेइंग में रवि बिश्नोई को शामिल किया गया। कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस के वक्त पूरे देश को दशहरा की बधाई दी। नीतिश राणा बीमार होने की वजह से टीम के साथ स्टेडियम नहीं पहुंचे।
भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेंहदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब।
Bangladesh in India, 3 T20I Series, 2024
India
297/6 (20.0)
Bangladesh
164/7 (20.0)
Match Ended ( Day – 3rd T20I )
India beat Bangladesh by 133 runs
नीतिश राणा को वायरल इनफैक्शन की वजह से टीम के साथ स्टेडियम नहीं आए। अगर नीतिश बीमार नहीं होते तो शायद वो डेब्यू कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेंहदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब।
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।
भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरे देश को दशहरा की शुभकामना मैच से पहले टॉस जीतने के बाद दी।
हैदराबाद में बारिश रुक गई है और टॉस समय पर हो सकता है। मैदान पर मौजूद सारे कवर्स हटा लिए गए हैं। भारत इस मैच को जीतकर टेस्ट की तरह बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के करीब है।
हैदराबाद में बारिश शुरू हो गई है और इसकी वजह से हो सकता है कि टॉस अपने नियत समय यानी शाम 6.30 पर नहीं हो पाए। इस वक्त मैदान के पूरे स्क्वायर को ढंक दिया गया है। बारिश अभी ज्यादा तेज नहीं है, लेकिन इसके तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम ये युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में 16 रन जबकि दूसरे मैच में 15 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया पहले 2 मैच जीत कर सीरीज जीत चुकी है और टीम पर कोई दवाब नहीं है। ऐसे में अभिषेक शर्मा खुलकर अपने नैचुरल अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
संजू सैमसन के लिए हैदराबाद का मैदान लकी रहा है। उन्होंने आईपीएल में इस मैदान पर शतक भी लगाया है। साल 2019 में संजू ने हैदराबाद में शतकीय पारी खेली थी और इस मैदान पर नाबाद 102 रन की पारी खेली थी। संजू ने आईपीएल में 3 शतक लगाते हैं जिसमें से एक शतक इस मैदान पर उनके बल्ले से निकला है।
संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया था और उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन वो पिछले दो मैचों में क्लिक नहीं कर पाए थे। हैदराबाद में उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। अगर वो इस मौके को गंवा देते हैं तो भविष्य में वो टी20आई में वापसी कर पाएं, इसकी उम्मीद कम ही होगी।
हैदराबाद की पिच पर हाई स्कोरिंग मैच होने का अनुमान है। यहां पर अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें बाद में खेलने वाली टीम को जीत मिली है। यहां कि पिच सपाट होने की वजह से टॉस का उतना असर नहीं होगा, लेकिन जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी अगर उसे मैच जीतना है तो फिर उसे ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे।
भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान ने कल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हिंट दिया था कि हर्षित राणा को तीसरे मैच में आजमाया जा सकता है। ऐसे में इस बात की संभावना है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिले। आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए धूम मचाने वाले हर्षित अगर आज खेलते हैं तो वो कैप्ड खिलाड़ी बन जाएंगे और इसका फायदा उन्हें आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी में मिलेगा।
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या/जितेश शर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
अभिषेक शर्मा पर निगाहें होंगी। उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कमाल कर दिया था। इस मैदान पर बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने 203 से ज्यादा के स्ट्राइक-रेट से 324 रन बनाए।
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा।
परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, तंजीद हसन , रकीबुल हसन।
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह का यह आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच होगा। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 141 टी20 मैच खेले हैं।
भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। उसकी निगाहें बांग्लादेश की क्लीन स्वीप पर होगी। हालांकि, मैच पर बारिश का भी साया है।
भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच शनिवार (12 अक्टूबर) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
