भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही उसने सीरीज क्लीन स्वीप की। यशस्वी जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये। रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गये। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच का नतीजा सिर्फ 173.2 ओवर में निकल आया। इस दौरान 32 विकेट गिरे और 762 रन बने।

पहले दिन हुआ था सिर्फ 35 ओवर का खेल

बारिश के कारण कानपुर में पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हुआ था। दूसरे और तीसरे दिन बारिश और गीली आउटफील्ड की भेंट चढ़ गये थे। चौथे दिन 85 ओवर का खेल हुआ। पांचवें दिन 53.2 ओवर का खेल हुआ। भारत ने सिर्फ 52 ओवर खेलकर ही यह मैच अपने नाम कर लिया। ओवरों के लिहाज से यह उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

चौथे दिन की तरह पांचवें दिन भी पहला सत्र तय समय से ज्यादा देर तक चला। दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर ऑलआउट हुई। उसके बाद ही अंपायर्स ने लंच का ऐलान कर दिया। भारत को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य मिला, जो उसनने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया। वह 45 गेंद में 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके अलावा रोहित शर्मा 8 और शुभमन गिल 6 रन ही बना पाए। विराट कोहली 29 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषभ ने अपने चौके से ही भारत की झोली में जीत डाली। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 44 रन देकर 2 और तैजुल इस्लाम 36 रन बनाकर एक विकेट लिया।

सादमान रहे बांग्लादेश के हाइएस्ट स्कोरर

इससे पहले दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए सादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उनके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने 37 रन बनाए। वह आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। जाकिर हसन 10 और नजमुल हुसैन शांतो 19 रन बनाकर आउट हुए। इन चारों के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिये। एक विकेट आकाशदीप के खाते में गया।

शुरुआती 4 दिन में हुआ था सिर्फ 120 ओवर का खेल

बता दें कि कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले मैच के शुरुआत के 4 दिन में सिर्फ 120 ओवर का ही खेल हो पाया था और 240 ओवर का बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण बर्बाद हो गया। चौथे दिन का खेल जब समाप्त हुआ था, तब बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाये थे। सादमान इस्लाम 7 रन बनाकर क्रीज पर थे, जबकि पहली पारी के शतकवीर बल्लेबाज मोमिनुल हक का खाता नहीं खुला था। वह अब भी भारत के पहली पारी के स्कोर (285/9 पारी घोषित) से 26 रन पीछे है।

चौथे दिन सोमवार को काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले थे। चौथे दिन 85 ओवर के खेल में 18 विकेट गिरे। हालांकि, 437 रन भी बने। भारत ने सबसे तेज 50, 100 और 200 रन बनाये। विराट कोहली ने 27000 टेस्ट रन पूरे किये तो रविंद्र जडेजा ने 300वां विकेट लिया।

Match Ended

Bangladesh in India, 2 Test Series, 2024

India 
285/9dec& 98/3(17.2)

vs

Bangladesh  
233(74.2)& 146(47.0)

Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
India beat Bangladesh by 7 wickets

भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की प्लेइंग 11: सादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।

Live Updates
08:16 (IST) 1 Oct 2024
भारत ने 18 गेंद में ही ठोक दिये 50 रन

भारत ने तीसरे ही ओवर में 50 रन बनाकर इंग्लैंड का सबसे तेज टीम अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैड ने इस साल जुलाई में ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में अर्धशतक बनाया था। भारत ने सौ रन 11वें ओवर में पूरे करके अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में सबसे तेजी से 12.2 ओवर में तीन अंकों का आंकड़ा छुआ था।

08:04 (IST) 1 Oct 2024
LIVE cricket score: लिटन दास ने की केएल राहुल की स्टम्पिंग

इस सूची में सचिन तेंदुलकर (34,357), श्रीलंका के कुमार संगकारा (28,016) और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (27,483) है। भारत के लिये केएल राहुल ने 43 गेंद में 68 रन बनाये जो मेहदी हसन मिराज की गेंद को आगे निकलकर खेलने के प्रयास में चूके और लिटन दास की स्टम्पिंग का शिकार हो गए।

08:01 (IST) 1 Oct 2024
IND VS BAN, 2ND TEST LIVE: विराट कोहली अर्धशतक पूरा करने से चूके

इसके बाद अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने विराट कोहली को पवेलियन भेजा। विराट कोहली अर्धशतक बनाने से तीन रन से चूक गए। विराट कोहली ने 35 गेंद में 47 रन बनाये जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है। इस पारी के दौरान कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर 27,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले चौथे बल्लेबाज बने।

08:00 (IST) 1 Oct 2024
LIVE: मेहदी हसन मिराज ने बनाया रोहित को अपना शिकार

मेहदी हसन मिराज ने रोहित शर्मा का कीमती विकेट लिया। यशस्वी जायसवाल ने बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाये। उन्होंने दूसरे विकेट के लिये शुभमन गिल के साथ 72 रन जोड़े। शुभमन गिल 39 रन बनाकर शाकिब का शिकार हुए। शुभमन गिल का कैच महमूद ने लपका।

07:31 (IST) 1 Oct 2024
IND VS BAN LIVE CRICKET SCORE: भारत के लिये यशश्वी ने बनाये सबसे ज्यादा रन

भारत के लिये यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंद में 72 रन बनाये। यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज हसन महमूद को तीन चौके जड़े। रोहित ने खालिद अहमद को दो छक्के लगाये जिनमें से एक पर गेंद स्टेडियम की छत पर जा गिरी। भारत ने पचास रन तीसरे ओवर में ही पूरे कर लिये थे। तेज गेंदबाजों को नाकाम होता देख बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने स्पिनर मेहदी हसन मिराज को गेंद सौंपी।

07:29 (IST) 1 Oct 2024
LIVE CRICKET SCORE: पहली पारी में मोमिनुल हक ने ठोका था शतक

बांग्लादेश ने मोमिनुल हक के शतक की मदद से पहली पारी में 233 रन बनाये। इसके बाद भारत ने टी20 तेवरों से बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन पर घोषित की। जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर बांग्लादेश ने दो विकेट 26 रन पर गंवा दिये थे। वह अब भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 26 रन पीछे है।

07:27 (IST) 1 Oct 2024
भारत की मैच जीतने पर नजर

नमस्कार jansatta.com में आपका स्वागत है। भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच का आज पांचवां और आखिरी दिन है। भारत इस समय ड्राइविंग सीट पर है। बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट गंवा चुका है ऐसे में भारत की कोशिश होगी कि वह बांग्लादेश को जल्द से जल्द ऑलआउट कर मैच अपने नाम कर ले।