India vs Australia 4th Test Day 3 Highlights: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट मुकाबले का तीसरा दिन भी भारत के लिहाज से काफी खास रहा। 24 रन के आगे अपनी पारी को बढ़ाने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत अच्छी की लेकिन लंच के बाद भारतीय गेंदबाज उनपर हावी दिखे और एक के बाद एक विकेट चटकाने लगे। कुलदीप यादव और जडेजा ने दूसरे सेशन में कमाल की गेंदबाजी की। वहीं तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के चलते पहले ही रोक दिया गया, तब तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 236 रन बना लिए थे।
भारत ने अपनी पहली पारी में 622 रनों पर पारी की घोषणा की थी, ऐसे में अब उसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाज चौथे टेस्ट के तीसरे दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश करेंगे। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने मिलकर दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशानी में रखा। इन दोनों ने शुरू में धैर्य रखा लेकिन बाद में तेजी से रन जुटाये। भारत 149वें ओवर में 500 रन के पार पहुंचा जबकि पंत ने 137 गेंदों पर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 114 रन बनाये थे। पंत आस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने। इससे पहले उच्चतम स्कोर फारूख इंजीनियर (89) के नाम पर था। भारत ने पारी समाप्त घोषित करने में जल्दबाजी नहीं दिखायी जिससे पंत 185 गेंदों पर 150 की रनसंख्या पार की और विदेश में भारतीय विकेटकीपर के सर्वोच्च स्कोर का महेंद्र सिंह धोनी (148 रन) का रिकार्ड अपने नाम लिखवाया।
इस बीच जडेजा ने भी 89 गेंदों पर अपना दसवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पैट कमिन्स के एक ओवर में चार चौके लगाकर टीम का स्कोर 600 रन के पार पहुंचाया। पंत जब 135 रन पर थे तब अंपायर ने जोश हेजलवुड की पगबाधा की विश्वसनीय अपील ठुकरा दी थी। आस्ट्रेलिया के पास कोई रिव्यू नहीं बचा था। लियोन ने आखिर में जडेजा को फ्लाइट लेती गेंद पर बोल्ड किया जिसके तुरंत बाद विराट कोहली ने पारी समाप्त घोषित कर दी। जडेजा ने 114 गेंदें खेली तथा सात चौके और एक छक्का लगाया। पंत का भी दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया। भारत ने श्रृंखला में 2-1 से अजेय बढ़त बना रखी है। उसने एडीलेड में पहला मैच 31 रन से और मेलबर्न में तीसरा टेस्ट 137 रन से जीता था। आस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन से जीत दर्ज की थी।
खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन का खेल आज पहले ही रोक दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 236 रन बनाए हैं जबकि भारत अभी 386 रनों से इस मैच में आगे हैं। पैट कमिंस और हैंड्कांब क्रीज पर मौजूद हैं।
खराब रोशनी के चलते मैच को रोक दिा गया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 236 रन पर 6 विकेट है, वहीं भारत को और 4 विकेट की अभी दरकार है। भारत अपनी पहली पारी में अभी 386 रनों से आगे है।
भारतीय गेंदबाजों को अब नई गेंद का इंतजार है जो बस थोड़ी ही देर में उनके हाथ में होगी। अब देखना होगा कि आखिर नई गेंद के साथ ये मैच किस तरह का चलता है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के 622 रनों के जवाब में 400 रन पीछे है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा स्कोर 224 रन पर 6 विकेट है। ऑस्ट्रेलिया के सामने फॉलोआन का भी खतरा मडरा रहा है।
बल्लेबाजी के लिहाज से बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की अंतिम जोड़ी मैदान में है वहीं भारत के पास मौका है कि आज ही मेजबान टीम की पारी को समेटकर फॉलोआन दिया जाए।
कप्तान पेन बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और कुलदीप यादव ने उनको झटका दे दिया। 198 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को छठां झटका लगा है। बता दें कि ये टी-ब्रेक के बाद का पहला ही ओवर ही था।
तीसरे दिन के आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है और दोनों टीमें इसे खास बनाना चाहेंगी। टीम इंडिया की नजर जल्दी से जल्दी विकेट चटकाने पर होगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया विकेट नहीं खोना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 198 रन हो गया है।
लंच के बाद टीम इंडिया के गेंदबाज अलग कलेवर में नजर आए और उन्होंने इसे सेशन में 76 रन जोड़े लेकिन 4 विकेट खो दिया। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 198 पर 5 विकेट हो गया है।
192 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को कुलदीप यादव ने पांचवां झटका दिया है। ट्रेविस हेड अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन उन्हें कुलदीप ने अपनी फिरकी का शिकार बनाया और वो 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 177 रन बना लिए हैं ऐसे में अभी भी उसका स्कोर भारत के स्कोर से 450 रन पीछे है। भारत चाहेगा कि वो जल्द से जल्द एक दो विकेट झटककर फिर से फॉलोआन का दबाव टीम पर बनाए। वहीं मेजबान को एक अदद साझेदारी की जरूरत है।
हैड्सकांब और हेड दोनों ही अभी नए-नए मैदान में पहुंचे हैं। ऐसे में भारत की नजर होगी कि वो अब किसी भी जोड़ी को ज्यादा देर तक सेट न होने दें। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 158 पर 4 विकेट है।
एक समय ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और 155 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया को 4 झटके दे दिए हैं।
152 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को शमी ने चौथा झटका दिया है। वहीं रहाणे ने कमाल का कैच लपका है, लैबुशान 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
144 के स्कोर पर जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया है। शॉन मार्श 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं अब उनकी जगह ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।
भारतीय गेंदबादी के लिहाज से देखें तो जडेजा और कुलदीप की भूमिका बड़ी होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 136 रन हो गया है। लबुशान 36 और मार्श 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मार्क हैरिस अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन लेकिन 128 के स्कोर पर जडेजा ने उन्हें शिकार बनाया और वो 79 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के स्कोर से अभी 500 रन पीछे है, अब देखना होगा कि आखिर इस दूसरे सेशन का खेल किस प्रकार चलता है।
लंच के बाद का खेल शुरू होने में बस थोड़ा वक्त है ये दूसरे दिन का सेशन दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास होने वाला है। भारत एक ओर जहां जल्दी से जल्दी विकेट झटकना चाहेगा वहीं ऑस्ट्रेलिया तेजी से रन बनाना चाहेगी।
तीसरे दिन के पहले सेशन तक 622 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं। वहीं मार्क हैरिस शानदार अर्धशतक जड़कर लैबशान के साथ मिलकर खेल रहे हैं।
हैरिस की जितनी तारीफ की जाए वो कम है, अब वो 75 के स्कोर पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 118 रन हो गया है जो भारत के स्कोर से 503 रन पीछे है।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अलग रंग में दिख रहे हैं। अभी 111 का स्कोर है और सिर्फ एक ही विकेट मेजबान ने खोया है। ऐसे में भारत को दरकार होगी कि वो लंच से पहले एक विकेट चटका दे।
इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में लबुशान को शामिल किया था जो ख्वाजा के आउट होने के बाद अच्छी लय में दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 109 रन हो गया है और उसने केवल एक ही विकेट खोए हैं।
हैरिस एक अलग ही अंदाज में इस पारी में दिख रहे हैं। शानदार और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए हैरिस अब 62 पर पहुंच गए हैं और टीम का स्कोर उन्होंने 100 के पार पहुंचा दिया है।
मार्क हैरिस ने इसी सीरीज में अपना डेब्यू किया था और जब से बल्लेबाजी कर रहे हैं अच्छी लय में ही दिख रहे हैं। टीम ने 77 का स्कोर बनाया है जिसमें कि हैरिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा है।
एक अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद उस्मान ख्वाजा ने अपना विकेट 72 के स्कोर पर गंवा दिया है। उस्मान ख्वाजा ने अपनी पारी में 27 रन बनाए। भारत से अभी 550 रन पीछे है मेजबना की टीम।