ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में 3 ओपनर्स का चयन हुआ है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के अलावा बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन का चयन हुआ है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईश्वन पहले भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन वह डेब्यू नहीं कर सके हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह डेब्यू कर सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा पहले दो में से एक टेस्ट नहीं खेलेंगे। ऐसे में ईश्वरन डेब्यू कर सकते हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट के बेटे अभिमन्यु ईश्वरन के नाम पर स्टेडियम अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी है। वह इस स्टेडियम में खेले भी हैं और शतक भी लगा चुके हैं। उनके पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन को क्रिकेट काफी पसंद है। उन्होंने 2005 में देहरादून में जमीन का एक बड़ा टुकड़ा खरीदा और प्रथम श्रेणी क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जमा-पूजी लगा दी।
1988 में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी शुरू किया
दिग्गज क्रिकेटर्स के संन्यास के बाद उनके नाम पर स्टेडियम का नाम रखा जाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन एक अनकैप्ड एक्टिव क्रिकेटर के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम होने का उदाहरण शायद ही हो। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार न्यूजपेपर और आईसक्रीम बेचकर सीए बने रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने 1988 में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी शुरू की थी। उन्होंने 2006 में स्टेडियम का निर्माण शुरू किया। इस खूबसूरत मैदान में फ्लडलाइट्स भी हैं। बीसीसीआई यहां घरेलू मैच भी कराता है।
100 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के करीब
अभिमन्यु ईश्वरन की बात करें तो वह पहले से ही इंडिया ए के दो मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं और टेस्ट सीरीज शुरू होने तक उन्होंने 100 प्रथम श्रेणी मैच खेल लिए होंगे। उनके नाम 7600 से अधिक प्रथम श्रेणी रन हैं और उनका औसत लगभग 50 का है। उनके हालिया फॉर्म ने उन्हें रिजर्व ओपनर के स्थान के लिए बी साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल को पछाड़ने में मदद की है।
पिछले चार प्रथम श्रेणी मैचों में शतक
अभिमन्यु ने अपने पिछले चार प्रथम श्रेणी मैचों में शतक बनाया है। इसकी शुरुआत उन्होंने दलीप ट्रॉफी में नाबाद 157 और 116 रन से की। इसके बाद ईरानी कप में मुंबई के खिलाफ 191 रन बनाए और फिर रणजी ट्रॉफी सीजन की शुरुआत उत्तर प्रदेश के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 127 रन बनाकर की। भारत को उम्मीद है कि वह स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर और टॉड मर्फी जैसे टेस्ट क्रिकेटरों का सामना करते हुए इंडिया ए सीरीज में भी यह सिलसिला जारी रख पाएंगे।