अंडर-19 एशिया कप 2024 के 12वें मैच में बुधवार (4 दिसंबर) को भारत ने यूनाइटेड अरब अमीरात को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेली। शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
यूएई की टीम 44 ओवर में 137 रन पर आउट। अक्षत राय ने 26, आर्यन सक्सेना ने 9, यायिन राय 0, एथन डिसूजा 17, मुहम्मद रेयान खान 35, अयान अफजल खान 5, उदीश सूरी 16, नूरुल्लाह अयोबी 9, हर्ष देसाई ने नाबाद 7, मुदित अग्रवाल ने 4 और अली असगर शम्स ने 2 रन बनाए। भारत के लिए युद्धजीत गुहा ने 3, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट लिए। केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे ने 1-1 विकेट लिए।
भारत ने 138 रन के लक्ष्य को 16.1 ओवर में हासिल कर लिया। आयुष म्हात्रे 51 गेंद पर 67 और वैभव सूर्यवंशी 46 गेंद पर 76 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान पहले ही ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। यूएई के अलावा जापान का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया। 6 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल खेला जाएगा।
भारत की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (डब्ल्यू), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, चेतन शर्मा, युद्धजीत गुहा।
यूएई की प्लेइंग 11: अक्षत राय, आर्यन सक्सेना, यायिन राय, एथन डिसूजा, मुहम्मद रेयान खान, अयान अफजल खान (कप्तान), नूरुल्लाह अयोबी, मुदित अग्रवाल (विकेटकीपर), उदीश सूरी, हर्ष देसाई, अली असगर शम्स।
भारत ने यूनाइटेड अरब अमीरात को 10 विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत ने 138 रन के लक्ष्य को 16.1 ओवर में हासिल कर लिया। आयुष म्हात्रे 51 गेंद पर 67 और वैभव सूर्यवंशी 46 गेंद पर 76 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान पहले ही ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। यूएई के अलावा जापान का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया। 6 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल खेला जाएगा।
वैभव सूर्यवंशी ने 32 और आयुष म्हात्रे ने 38 गेंद पर 50 रन ठोक दिए हैं। भारत ने 12 ओवर में बगैर विकेट के 102 रन बना लिए हैं। आयुष म्हात्रे 51 और वैभव सूर्यवंशी 51 रन बनाकर क्रीज पर।
भारतीय टीम ने तूफानी बल्लेबाजी की है। 10 ओवर में 87 रन ठोक दिए हैं। 51 रन चाहिए। आयुष म्हात्रे 35 गेंद पर 47 और वैभव सूर्यवंशी 25 गेंद पर 40 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर। पहले ओवर में 1 रन बना। भारत का स्कोर बगैर विकेट के 1 रन। जीते के लिए 137 रन चाहिए।
यूएई की टीम 44 ओवर में 137 रन पर आउट। अक्षत राय ने 26, आर्यन सक्सेना ने 9, यायिन राय 0, एथन डिसूजा 17, मुहम्मद रेयान खान 35, अयान अफजल खान 5, उदीश सूरी 16, नूरुल्लाह अयोबी 9, हर्ष देसाई ने नाबाद 7, मुदित अग्रवाल ने 4 और अली असगर शम्स ने 2 रन बनाए। भारत के लिए युद्धजीत गुहा ने 3, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट लिए। केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे ने 1-1 विकेट लिए।
यूएई ने 42.4 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। हर्ष देशाई ने 6 और मुदित अग्रवाल ने 5 रन बनाए हैं।
नूरुल्लाह अयोबी को चेतन शर्मा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 रन बनाए। उदीश सूरी 15 और हर्ष देसाई बगैर खाता खोले क्रीज पर। यूएई ने 36.3 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन बनाए।
आयुष म्हात्रे ने मुहम्मद रयान खान को पवेलियन भेजा। 35 रन बनाए। यूएई ने 30.2 ओवर में 6 विकेट पर 107 रन बनाए। उदीश सूरी 9 रन बनाकर क्रीज पर। नूरुल्लाह अयोबी नए बल्लेबाज हैं।
यूएई ने 29 ओवर में 5 विकेट पर 103 रन बनाए। उदीश सूरी 7 और मुहम्मद रयान खान 33 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 31 रन की साझेदारी।
अयान अफजल खान को हार्दिक राज ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। यूएई का स्कोर 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 72 रन। मुहम्मद रयान खान 9 रन बनाकर क्रीज पर।
अक्षत राय को केपी कार्तिकेय ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 26 रन बनाए। मुहम्मद रयान खान 9 रन बनाकर क्रीज पर। यूएई का स्कोर 17.4 ओवर में 4 विकेट पर 67 रन।
हार्दिक राज ने एथन डिसूजा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 रन बनाए। यूएई का स्कोर 15 ओवर में 3 विकेट पर 53 रन। मुहम्मद रयान खान और अक्षत राय 21 रन बनाकर क्रीज पर।
यूएई ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। अक्षत राय 21 और एथन डिसूजा 15 रन बनाकर क्रीज पर। हार्दिक राज और समर्थ नागराज गेंदबाजी कर रहे हैं।
चेतन शर्मा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। यायिन राय आउट। यूएई का स्कोर 5.3 ओवर में 2 विकेट पर 17 रन। अक्षत राय 8 और एथन डिसूजा क्रीज पर।
युद्धजीत गुहा ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने आर्यन सक्सेना को आउट किया। उन्होंने 9 रन बनाए। अक्षत राय 5 रन बनाकर क्रीज पर। यूएई का स्कोर 5 ओर में 1 विकेट पर 14 रन।
संयुक्त अरब अमीरात की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। अक्षत राय और आर्यन सक्सेना क्रीज पर। युद्धजीत गुहा ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 1 रन बना।
अक्षत राय, आर्यन सक्सेना, यायिन राय, एथन डिसूजा, मुहम्मद रेयान खान, अयान अफजल खान (कप्तान), नूरुल्लाह अयोबी, मुदित अग्रवाल (विकेटकीपर), उदीश सूरी, हर्ष देसाई, अली असगर शम्स।
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (डब्ल्यू), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, चेतन शर्मा, युद्धजीत गुहा।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने जापान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करके मैच में जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए हार मिली थी।
ग्रुप ए से पाकिस्तान क्वालिफाई कर गया है। यूएई 2 में से 1 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है। भारत 2 में से 1 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है। जापान 2 में 2 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ऐसे में भारत-यूएई मैच एलिमिनेटर की तरह होगा।
ग्रुप ए से पाकिस्तान क्वालिफाई कर गया है। यूएई 2 में से 1 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है। भारत 2 में से 1 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है। जापान 2 में 2 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ऐसे में भारत-यूएई मैच एलिमिनेटर की तरह होगा।
यायिन राय, आर्यन सक्सेना, अक्षत राय, एथन डिसूजा, मुहम्मद रेयान खान, नूरुल्ला अयोबी, अयान अफजल खान (कप्तान), उदीश सूरी, अब्दुल्ला तारिक, मुदित अग्रवाल (डब्ल्यू), अली असगर शम्स, रचित घोष, हर्ष देसाई, फैसुर रहमान , करण धीमान।
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, मोहम्मद एनान, प्रणव पंत, अनुराग कवाडे, किरण चोरमाले।
अंडर-19 एशिया कप 2024 का 12वां मैच बुधवार (4 दिसंबर) को भारत और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहें।