अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने की पूरी संभावना है, बशर्ते भारत दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को हरा दे और पाकिस्तान पहले सेमीफाइनल में गत चैंपियन बांग्लादेश को हरा दे। अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत ने जापान और यूएई को आसानी से हराकर कोई और अंक नहीं गंवाया है।
इस बीच श्रीलंका अब तक अपराजित है। उसने नेपाल,अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई है। टूर्नामेंट में दूसरी अपराजित टीम पाकिस्तान है। इसने भारत को 43 रनों से हराने के बाद जापान और संयुक्त अरब अमीरात को क्रमशः 180 और 69 रनों से हराया।
भारत बनाम श्रीलंका अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स:
भारत बनाम श्रीलंका अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच कब देखें?
भारत बनाम श्रीलंका अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच 6 दिसंबर, शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा।
भारत बनाम श्रीलंका अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच कहां खेला जाएगा ?
भारत बनाम श्रीलंका अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम श्रीलंका अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच का प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम श्रीलंका अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर की जाएगी।
स्क्वाड
भारत अंडर-19: हार्दिक राज, वैभव सूर्यवंशी, प्रणव पंत, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, समर्थ नागराज, निखिल कुमार, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, किरण चोरमाले, अनुराग कवाडे। आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद एनान।
श्रीलंका अंडर-19: पुलिंदु परेरा, डुलनिथ सिगेरा, शारुजन शनमुगनाथन (विकेटकीपर), विमथ दिनसारा, लैकविन अबेसिंघे, कविजा गामागे, वीरन चामुदिथा (कप्तान), विहास थेवमिका, प्रवीण मनीषा, न्यूटन रंजीत कुमार, मथुलन कुगाथास, तनुजा राजपक्षे, गीतिका डी सिल्वा, रामिरू परेरा, येनुला डेवथुसा।