आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) और आयरलैंड के बीच मुकाबले में पीएनजी के सलामी बल्लेबाज ने 151 रन की धुआंधार पारी खेली। टोनी उरा ने ये विस्फोटक इनिंग उस वक्त खेली, जब दूसरे छोर पर विकेट लगातार गिरते जा रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएनजी की शुरुआत बेहद खराब रही और आधी टीम महज 55 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। इस वक्त सलामी बल्लेबाज टोनी उरा टीम के लिए नायक साबित हुए और एक छोर पर टिके रहे। टोनी ने वन मैन शो दिखाते हुए 142 गेंदों में 151 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 106.34 के स्ट्राइक रेट से 6 छक्के और 10 चौके लगाए।

टोनी इसी के साथ पूरी टीम की तुलना में अकेले दम एक इनिंग में सबसे अधिक योगदान देने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनसे ऊपर इस फेहरिस्त में विवियन रिचर्ड्स, कपिल देव और रोहित शर्मा का नाम शुमार है। जानिए क्या है रिकॉर्ड…

189 (नाबाद) – विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) – टीम: 272/9 (1984)

175 (नाबाद) – कपिल देव (भारत) – टीम: 266/8 (1983)

264 – रोहित शर्मा (भारत) – टीम: 404/5 (2014)

151 – टोनी उरा (पॉपुआ न्यू गिनी) – टीम: 235/10 (2018)

47 – एंड्रू जोन्स (न्यूजीलैंड) – टीम: 74/10 (1990)

इस मुकाबले में टोनी को छोड़ पीएनजी का शीर्ष और मध्यक्रम बिल्कुल विफल रहा। सलामी बल्लेबाज वानी मोरिया (1), असद वाला (8), लेगा साइका (2), सेसे बाउ (3) और माहुरु डाई (1) दहाई के आंकड़े पर भी नहीं पहुंच सके। हालांकि जब नियमित बल्लेबाज फेल हुए, तो चाड सोपर (25) और नोर्मन वानुआ (12) जैसे पुछल्ले बैट्समैन ने टीम को संभालने की कोशिश की। इस पारी में 7 बल्लेबाज डबल फिगर तक नहीं पहुंच सके।

विपक्षी टीम ने 10 अतिरिक्त रन दिए, जिसकी मदद से पीएनजी ने निर्धारित 50 ओवर में 235 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से एंडी मैकब्रेन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। उनके अलावा बॉयड रैंकिन और केविन ओ ब्रायन ने 2-2, जबकि पॉल स्ट्रीलिंग ने 1 शिकार किया।