भारत और पाकिस्तान के बीच एक दिवसीय विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा जबकि दुनिया के सबसे बड़े इस स्टेडियम पर ही 19 नवंबर को फाइनल खेला जायेगा । आईसीसी ने मंगलवार को यह घोषणा की । दर्शकों की संख्या के आधार पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमें 132000 दर्शक बैठ सकते हैं। ऐसे माहौल जब दो भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा तो माहौल देखने लायक होगा। जब यह मैच चल रहा होगा तो सोशल मीडिया पर दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच भी जंग चल रही होगी।
सोशल मीडिया पर होगी जंग
यह सोशल मीडिया वॉर होगी भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच। इस बारे में सहवाग ने खुद बताया। शोएब अख्तर और वीरेंद्र सहवाग के बीच पहले मैदान पर जंग होती थी लेकिन अब यह प्रतियोगिता सोशल मीडिया पर जारी है। सहवाग को उम्मीद है कि वह इस जंग में शोएब अख्तर को मात देंगे।
शोएब अख्तर को मात देने को तैयार है वीरेंद्र सहवाग
सहवाग से सवाल किया गया था कि वह वर्ल्ड कप में किन टीमों का मैच देखने के लिए उत्सुक है? जवाब देते हुए वीरू ने कहा,’हर किसी की ध्यान भारत बनाम पाकिस्तान के मैच पर होगा। मैं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के शोएब अख्तर से भिड़ने से भी तैयार होंगे। हम वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारे हैं। हम 7-0 से आगे हैं जिसमें से हमने केवल एक ही बार तेज किया है। मैं नहीं जानता कि 15 अक्टूबर को क्या होगा लेकिन जो भी टीम दबाव झेल पाएगी वहीं जीतेगी।’
आईसीसी ने पीसीबी की नहीं सुनी
भारत में खेले जाने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम के कार्यक्रम और स्थलों पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने खारिज कर दिया। आईसीसी और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा मंगलवार को जारी विश्व कप के कार्यक्रम में, भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में निर्धारित है जैसा कि पहले के ड्राफ्ट में प्रस्तावित था। इसमें अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों के लिए स्थान बदलने के पीसीबी के अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया गया है।
