न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहु्ंच पाई। बीते रविवार को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हारकर वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस हार से टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना अबतक उबर नहीं पाई हैं। उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया और टूर्नामेंट से मिताली राज की अगुवाई वाली टीम के बाहर होने पर प्रतिक्रिया दी।
मंधाना ने अपने पोस्ट में पूरे स्कवायड की फोटो शेयर की और महिला टीम का समर्थन करने लिए सबको धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से वर्ल्ड कप में टीम खेली और अंत तक लड़ी उससे वह काफी गर्व महसूस कर रही हैं।
मंधाना ने अपने पोस्ट में लिखा, “मुझे पता है कि इसे पोस्ट करने में थोड़ी देरी हो चुकी है, लेकिन जो कुछ हुआ उसे भूलाने में समय लग रहा है। निश्चित रूप से हम टूर्नामेंट का अंत उस तरह से नहीं कर पाए जैसा कि हम चाहते थे, लेकिन मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि मुझे वास्तव में इस टीम पर गर्व है जिसने अपना सबकुछ झोंक दिया और अंत तक संघर्ष किया। हमें आप लोगों से काफी प्यार और समर्थन मिला है और मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि यह हमारे लिए सबकुछ है। हमारे उतार-चढ़ाव में हमारा साथ देने के लिए धन्यवाद। “
मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने अपने आईसीसी महिला विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ की। टीम इंडिया टूर्नामेंट में 5वें स्थान पर रही और वेस्टइंडीज से केवल एक अंक कम होने से सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 274 का स्कोर बनाया, लेकिन लौरा वोल्वार्ड्ट की 80 और मिग्नॉन डू प्रीज की नाबाद 52 रनों की पारी की मदद से प्रोटियाज टीम को 3 विकेट से जीत मिली।
मंधाना के लिए टूर्नामेंट शानदार रहा। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजी रहीं। मंधाना ने 46.71 की औसत और 78.04 के स्ट्राइक रेट से कुल 327 रन बनाए। उन्होंने सात पारियों में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया। मौजूदा विश्व कप में मंधाना फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में पांचवें नंबर पर हैं। टॉप 10 रन बनाने वालों की सूची में दो भारतीय खिलाड़ी हैं। मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर एक अन्य क्रिकेटर हैं।